राजस्थान बस हादसे में 6 लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया शोक
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजस्थान के जालोर जिले में हुई बस दुर्घटना में छह लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। बस के 11,000 वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आने के बाद उसमें आग लग गई, जिससे छह लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए। घटना की जानकारी पुलिस ने रविवार को दी।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "राजस्थान के जालौर में हुए बस हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं उनके परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और घायलो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
Comments
Post a Comment