Posts

Showing posts from January, 2021

विश्वविद्यालयों में विशिष्ट ज्ञान क्षेत्रों के उत्कृष्ट पाठ्यक्रम विकसित हों - राज्यपाल

Image
जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने विश्वविद्यालयों में शोध की मौलिक दृष्टि विकसित करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों द्वारा विशिष्ट ज्ञान के उत्कृष्ट पाठ्यक्रम विकसित किए जाएं। मिश्र शुक्रवार को पंडित दीनदयाल  उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय के ऑनलाइन दीक्षान्त समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अपने क्षेत्र से संबंधित स्थानीय संस्कृति और परंपरागत ज्ञान-विज्ञान पर शोध एवं अनुसंधान को बढ़ावा दें। राज्यपाल ने कहा कि शिक्षा मात्र जीविकोपार्जन के लिए ही नहीं हो बल्कि वह जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए होनी चाहिए। विश्वविद्यालय ऐसी शिक्षा प्रदान करने के केन्द्र बनें। उन्होंने नई शिक्षा नीति को देश के चहुंमुखी विकास पर केन्द्रित बताते हुए इसके तहत विश्वविद्यालयों में पाठ्यक्रम अद्यतन के नवाचार किए जाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि जो कुछ पाठ्यक्रम में निर्धारित हो वही नहीं बल्कि उससे इतर भी जो कुछ हमारे आस-पास परिवेश में नित्य नया घटित हो रहा है, उससे भी विद्यार्थी सजग रहें, इस तरह की शिक्षा के लिए शिक्षण संस्थान निरन्तर प्रयासरत रहें। मिश्र ने शेख...

राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में सभी स्कूल, आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य केन्द्रों को नल से जल कनैक्शन मिलेगा

Image
जयपुर। प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में नल के माध्यम से जल कनैक्शन से वंचित सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, उप-स्वास्थ्य केन्द्र एवं पंचायत भवनों को आगामी 31 मार्च तक नल कनैक्शन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा। जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने बुधवार को झालाना स्थित जल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन (डब्ल्यूएसएसओ) के कार्यालय में आयोजित राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन की कार्यकारी समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए इस सम्बंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, उप-स्वास्थ्य केन्द्र एवं पंचायत भवनों के समीप स्थित पानी की टंकी, हैण्डपम्प एवं अन्य जल स्रोतों से लाइन डालकर वहां तक नल से जल कनैक्शन देने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारी पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय करते हुए समयबद्ध कार्यवाही करे। बैठक में जल जीवन मिशन के तहत सिंगल विलेज तथा मल्टी विलेज स्कीम्स के लिए विद्युत कनैक्शन एवं रखरखाव सम्बंधी कार्यों, परियोजनाओं के क्रियान्वयन में सामुदायिक भागीदारी तथा जिलों में ग्रामीण जल एवं स्वच्छता समितियोें के गठन की प्रगति के बारे में भ...

लोकतंत्र को नष्ट कर रहे हैं भाजपा,आरएसएस - गहलोत

Image
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने कहा है कि भाजपा-आरएसएस का गठबंधन गलत नीतियों और प्रशासनिक उपायों के माध्यम से भारतीय लोकतंत्र को 'नष्ट' कर रहे हैं। गहलोत यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर इंदिरा भवन में केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। गहलोत ने केंद्रीय एजेंसियों पर निशाना साधा और कहा कि ये एजेंसियां अपने राजनीतिक आकाओं की धुन पर नाच रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा देश भर में कांग्रेस की मुख्य प्रतिद्वंद्वी है और उन्होंने कहा कि भाजपा की 'कांग्रेस-मुक्त भारत' की सोच का किसी भी कीमत पर विरोध करना होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस विपक्षी राज्य सरकारों को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। इस पद्धति से वे भारतीय लोकतंत्र और स्वतंत्रता की भावना को 'नष्ट' करने की कोशिश कर रहे हैं। गहलोत ने यह भी उम्मीद जताई कि केरल में कांग्रेस नीत यूडीएफ सत्ता में वापस आएगी।

राजस्थान बस हादसे में 6 लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने जताया शोक

Image
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राजस्थान के जालोर जिले में हुई बस दुर्घटना में छह लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। बस के 11,000 वोल्ट के हाईटेंशन तार की चपेट में आने के बाद उसमें आग लग गई, जिससे छह लोगों की मौत हो गई और सात घायल हो गए। घटना की जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, "राजस्थान के जालौर में हुए बस हादसे की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है। इस दुर्घटना में कई लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। मैं उनके परिवार वालों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं और घायलो के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

डॉ. मोहन भागवत ने किया रामजन्मभूमि निधि समर्पण महाअभियान का शुभारम्भ

Image
नई दिल्ली। सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत  ने दिल्ली में मंदिर मार्ग स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में माथा टेक कर श्री रामजन्मभूमि निधि समर्पण महाअभियान का प्रारम्भ किया।  इस अवसर पर मंदिर के पूज्य संत स्वामी श्री कृष्ण शाह विद्यार्थी जी महाराज ने डाॅ मोहन भागवत  का स्वागत किया।  डाॅ भागवत  ने स्वामी जी को श्री राम मंदिर का प्रारूप भेंट किया। इस निधि समर्पण महाभियान में स्वामी कृष्ण शाह विद्यार्थी जी महाराज जी ने भी अपना योगदान दिया और अयोध्या में भगवान श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में भगवान वाल्मीकि जी की गरिमा के अनुरूप उनका विग्रह स्थापित करने पर भी चर्चा हुई। इस दौरान महर्षि वाल्मीकि मंदिर परिसर में महात्मा गांधी जी से जुड़ी स्मृतियों को श्री कृष्ण शाह जी महाराज ने डॉ भागवत  से साझा किया।

बीकानेर हाउस में मनाया गया ग्लोबल प्रवासी मकर संक्रांति उत्सव

Image
पैरिस के धोंद बैंड और भूंगर ख़ान एंड   ग्रुप   ने दी शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुति... नई दिल्ली।  नई दिल्ली के बीकानेर हाउस स्थित चांदनी बाग में राजस्थान फाउंडेशन और राजस्थान टूरिज्म विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ग्लोबल प्रवासी मकर संक्रांति उत्सव 2021 मनाया गया। इस अवसर पर पेरिस से प्रवासी राजस्थानी रहीस भारती के धौंद बैंड द्वारा राजस्थान की मिट्टी की खुशबू से सराबोर 'बेगा घरा आयो बालम', 'सावन आयो रे', पतंग उड़ा रे छोरा पतंग उड़ा', और सोना रा बटन, जैसे मंत्रमुग्ध कर देने वाले राजस्थानी गीतों की रंगारंग प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में राजस्थानी फोक म्यूजिक के बादशाह भुंगर खान और ग्रुप द्वारा परंपरागत राजस्थानी फोक और सूफी गानों से समां बांध दिया, उन्होंने घूमर, पधारो म्हारे देश, केसरिया बालम, निबूडा, छाप तिलक, दमादम और चिरमी जैसे लोकप्रिय राजस्थानी गीतों की चांदनी बाग के मंच से जबरदस्त प्रस्तुति दी जिसे देश और दुनिया में जूंम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हजारों लोगों ने देखा और सराहा।  इस अवसर पर राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि ऐसे ग्लोबल सांस्कृतिक कार्यक...

11 करोड़ परिवारों के सहयोग से होगा भव्य राम मंदिर निर्माण

Image
प्रत्येक जाति, वर्ग और प्रांत के लोगों के सहयोग से राम मंदिर बनेगा राष्ट्र मंदिर... जयपुर।  देश और दुनियाँ भर में चल रहे श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि संग्रह अभियान के अंतर्गत जयपुर महानगर के मानसरोवर में कार्यालय का उद्घाटन करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य दुर्गादास ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए यह निधि समर्पण अभियान विश्वव्यापी है। इस अभियान के अंतर्गत प्रत्येक जाति, वर्ग और प्रांत के 11 करोड़ परिवारों के लगभग 70 करोड लोगों तक व्यापक जनसंपर्क किया जाएगा।  प्रत्येक गाँव, नगर और प्रांत से मंदिर निर्माण के लिए सहयोग प्राप्त कर यह राम मंदिर राष्ट्र मंदिर का रूप लेगा। 108 एकड़ मे बनने वाले इस भव्य परिसर में संग्रहालय, सत्संग सभागार, लंगर हाल, शोध केंद्र, कन्वेन्शन सेंटर, यज्ञशाला सहित अनेकों प्रमुख आकर्षण होंगे। मानसरोवर के अग्रसेन भवन मे हुए श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण समिति के कार्यालय उद्घाटन समारोह में सैकड़ों लोग उपस्थित थे, जिसमें मौके पर ही 20 महानुभावों ने 30 लाख रुपए का सहयोग करने की घोषणा की। समारोह में मुख्य अत...

राजस्थान में अपराध प्रकरणों में 14.21 प्रतिशत की कमी - डीजीपी

Image
जयपुर।  पुलिस मुख्यालय में सोमवार को महानिदेशक एम.एल.लाठर ने वार्षिक अपराध को लेकर प्रेसवार्ता को संबोधित किया। डीजीपी लाठर ने बताया कि वर्ष 2020 में भारतीय दण्ड संहिता के अंतर्गत दर्ज प्रकरणों में वर्ष 2019 की तुलना में 14.21 प्रतिशत की कमी हुई। हत्या के प्रकरणा में 3.62 प्रतिशत एवं हत्या के प्रयास में 8.24 प्रतिशत वृद्धि हुई है, वहीं अपहरण में 22.64 प्रतिशत की कमी हुई है। वहां के एसपी व आईजी को इसके कारणों की समीक्षा करने के निर्देश दिए है। जघन्य अपराधों में चालानी प्रतिशत 97-99 प्रतिशत रहा है। संपत्ति संबंधी अपराधों में 27.81 प्रतिशत कमी हुई है। वर्ष 2020 के अंत में प्रकरणों की पैडेसी 20.63 प्रतिशत रही है। एक वर्ष से अधिक अवधि से लम्बित 6427 प्रकरणें का निस्तारण वर्ष 2020 में किया गया। आदतन अपराधियों पर निगरानी रखते हुए रिकॉर्ड के आधार पर वर्ष 2020 में 568 नवीन हिस्ट्रीशीटर खोली गई।

राजस्थान में वसुंधरा समर्थकों ने 'नई टीम' बनाई

Image
जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस के बाद अब भाजपा में भी सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। राजस्थान भाजपा में घमासान जैसी स्थिति दिखाई दे रही है। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के समर्थकों ने एक नया राजनीतिक मंच बना लिया है। इस एकल इकाई 'टीम वसुंधरा राजे' के तहत 25 जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई है और इसकी सूची को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। यह घटनाक्रम तब सामने आया, जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा द्वारा राजस्थान के तीन वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली में शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई थी। इन नेताओं में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया और उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर शामिल थे।  हालांकि राजे को इस बैठक में आमंत्रित नहीं किया गया था। राज्य में बन रहे नए समीकरण पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। स्पष्ट रूप से राजस्थान में उभर रहे नए राजनीतिक समीकरणों से यह संकेत मिल रहा है कि 'रानी' यानी राजे को चुपचाप दरकिनार किया जा रहा है।  आखिरकार राजे के समर्थकों ने शुक्रवार को 'टीम वसुंधरा राजे...

कांग्रेस ने राजस्थान में नई टीम बनाई

जयपुर। कांग्रेस की राजस्थान इकाई में नई टीम बनने का छह महीने से किया जा रहा इंतजार बुधवार को उस समय खत्म हो गया, जब पार्टी महासचिव के. सी. वेणुगोपाल ने 39 पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी। अब तक प्रदेश इकाई में केवल इसके अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा थे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के खेमे को नवगठित टीम में बराबर महत्व दिया गया है। नई टीम में सात उपाध्यक्ष, आठ महासचिव और 24 सचिव शामिल हैं। उपाध्यक्षों में वयोवृद्ध नेता गोविंद राम मेघवाल, हरिमोहन शर्मा, डॉ. जितेंद्र सिंह, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, नसीम अख्तर 'इंसाफ', राजेंद्र चौधरी और रामलाल जाट शामिल हैं, जबकि महासचिवों में जीआर खटाना, हकीम अली, लखन मीणा, मांगीलाल गरासिया, प्रशांत बैरवा, राकेश पारीक, रीटा चौधरी और वेद प्रकाश सोलंकी शामिल हैं। पार्टी की राजस्थान इकाई को पिछले जुलाई में पायलट की बगावत के बाद भंग कर दिया गया था। उन्होंने नेतृत्व परिवर्तन की मांग की थी और अंतत: उनका डिप्टी सीएम और राज्य प्रमुख का पद छीन लिया गया था।

समरस समाज के लिए सभी कार्यकर्ता प्राथमिकता से कार्य करेंगे – डॉ. कृष्णगोपाल

Image
जयपुर।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विविध संगठनों में कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं की तीन दिवसीय अखिल भारतीय समन्वय बैठक 05 से 07 जनवरी तक कर्णावती यूनिवर्सिटी, गांधीनगर में संपन्न हुई । बैठक के अंतिम दिन आयोजित पत्रकार परिषद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल जी ने बताया कि कोरोना काल में देशभर में विविध संगठनों ने समय की आवश्यकता के अनुसार अनेक प्रकार के सेवाकार्य किये, समन्वय बैठक में उनकी जानकारी दी गई. कोरोना काल में स्कूल बंद होने के कारण वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हुई थी, उनके शिक्षण की समुचित योजना बनाई गई थी । देश में विद्यार्थी परिषद ने मोहल्ला पाठशाला एवं ऑनलाइन माध्यम से लगभग 10,000 स्थानों पर बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था की. हजारों अन्य स्थानों पर हजारों आध्यापक इस कार्य में अतिरिक्त समय देकर लगे, इसके अलावा हजारों कार्यकर्ताओ ने छोटे-छोटे समूहों में भी बच्चों को शिक्षा देने का कार्य किया. इस प्रकार संकट को राष्ट्रीय चुनौती मानकर सभी संगठनों ने समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया. यह आनंद की बात है कि इस अवसर पर पूरे देश में सम...

राज्यपाल ने किए काले हनुमानजी के दर्शन

Image
  जयपुर।  राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार को चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमान जी के मंदिर में पहुंच कर परिवार सहित दर्शन किए। राज्यपाल मिश्र ने मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद आरती की। उन्होंने हनुमानजी से देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना करते हुए कोरोना महामारी से पूरी तरह से देश को मुक्त करने की भी प्रार्थना की। उन्होंने सभी के स्वस्थ और मंगलमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव सुबीर कुमार एवं प्रमुख विशेषाधिकारी गोविन्दराम जायसवाल भी मौजूद थे।

ई-ऑक्शन से होगी 60 रायल्टी ठेकों की नीलामी, 481 करोड़ से अधिक का मिलेगा राजस्व

जयपुर ।   राज्य सरकार ने 14 जिलों के खनन पट्टों से निकलने वाले खनिज पर देय राजस्व की वसूली के लिए 60 राॅयल्टी ठेकों की ई-प्लेटफार्म पर नीलामी प्रकिया शुरु कर दी है। माइन्स व पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव  अजिताभ शर्मा ने बताया है कि यह ठेके अप्रधान खनिजों के जारी खनन पट्टों आदि से निकाले जाने वाले खनिज पर वसूल किए जाने वाले राॅयल्टी कलेक्शन काॅन्ट्रेक्ट (आरसीसी), एक्सेस राॅयल्टी कलेक्शन काॅन्ट्रेक्ट (ईआरसीसी), जिला स्तरीय मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट (डीएमएफटी), राज्य स्तरीय मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट (आरएसएमईटी) आदि के दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इनसे एक मोटे अनुमान के अनुसार 481 करोड़ रु. से अधिक का राजस्व प्राप्त होगा। शर्मा ने बताया कि विभाग ने ई-आॅक्शन की पारदर्शी व्यवस्था से राज्य के 60 राॅयल्टी ठेकों की ई-नीलामी के लिए 30 दिसंबर, 2020 को ई-नीलामी विज्ञप्ति जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि नीलामी के लिए विभागीय वेबसाइट पर विस्तृत जानकारी के साथ ही भारत सरकार द्वारा प्रधान खनिजों के नीलामी के आॅनलाईन एमएसटीसी पोर्टल पर ई-नीलामी की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि इसस...

राजस्थान के खिलाड़ियों को ओलम्पिक में स्वर्ण जीतने पर अब मिलेंगे तीन करोड़

Image
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ओलम्पिक, एशियाई तथा राष्ट्रमंडल जैसे अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक जीत कर राजस्थान का नाम रोशन करने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों को दी जाने वाली ईनामी राशि में तीन से चार गुना तक बढ़ोतरी करने का महत्वपूर्ण निर्णय किया है। गहलोत ने ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर दी जानी वाली 75 लाख रूपये की राशि को बढ़ाकर 3 करोड़ रूपये, रजत पदक जीतने पर दी जाने वाली राशि को 50 लाख से बढ़ाकर 2 करोड़ रूपये तथा कांस्य पदक जीतने पर दी जाने वाली राशि को 30 लाख रूपये से बढ़ाकर एक करोड़ रूपये करने को मंजूरी दी है। इसी प्रकार एशियन गेम्स तथा कॉमनवेल्थ खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर प्रदेश के खिलाड़ियों को दी जाने वाली राशि को 30 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ रूपये, रजत पदक जीतने पर ईनामी राशि 20 लाख से बढ़ाकर 60 लाख रूपये तथा कांस्य पदक जीतने पर दी जाने वाली राशि को 10 लाख रूपये से बढ़ाकर 30 लाख रूपये करने का निर्णय किया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर युवा मामले एवं खेल विभाग ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं। गहलोत के इस निर्णय से प्रदेश में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलेगा और प्रदेश की ...

जयपुर में बारिश के साथ गिरे ओले

Image
जयपुर।  जयपुर में सोमवार दोपहर कई जगह बारिश हुई। हरमाडा इलाके में बारिश के साथ ही ओले भी गिरे। दोपहर करीब एक बजे बाद जयपुर में हल्की बूंदा-बूदी हुई। बारिश के साथ चली सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई। बारिश के बाद से सूर्य देवता के भी दर्शन नहीं हुए। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में मंगलवार को भी बारिश का दौर जारी रहेगा। जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ जिले इसमें शामिल है, इससे प्रदेश के शहरों में बादल छाए रह सकते है ।

दिन की शुरआत परमात्मा के स्मरण से करे - ब्रह्माकुमारी

Image
जयपुर। रोटरी क्लब जयपुर सिटीजन व ए आर एल इंफ्राटेक द्वारा आयोजित नया साल नई उम्मीद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रह्माकुमारी शिवानी ने कहा कि दिन कि शुरआत परमात्मा के स्मरण से करे व हम अपने आपको परमात्मा को समर्पित कर दे। मोबाइल का उपयोग जरूरत होने पर ही करे। उन्होंने कहा कि रोटरी परमात्मा का दांया हाथ है जो हर समय पीड़ित मानवता की सेवा में लगा रहता है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने रोटरी द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण व स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यक्रमों कि प्रशंसा की व सरकार द्वारा सहयोग करने का विश्वास दिलाया। क्लब अध्यक्ष रोटेरियन प्रमोद जैन ने सभी उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया व क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। प्रोग्राम चेयरमैन रोटेरियन सुधीर जैन ने बहन शिवानी,सुषमा दीदी, बहन एकता एवम् सभी आमंत्रित अतिथियों, सम्मानित सदस्यों,सहयोगी संस्थाओं व उनके सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में क्लब सचिव संदीप जैन ने प्रश्न उत्तर सेशन का संचालन किया व कार्यक्रम के सह अध्यक्ष कमलेश जैन,...

महिला से दुष्कर्म, अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी

  जयपुर।  भांकरोटा इलाके में एक महिला से दुष्कर्म करने व अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि रेवाडी हरियाण निवासी 34 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपित फारूक उसका परिचित है। गांधीपथ वेस्ट भांकरोटा में आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो खींच ली। जिसके बाद अश्लील फोटो को सर्वाजनिक करने की धमकी देकर दुष्कर्म कर रहा है। परेशान होकर पीडि़ता ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

सूने मकान में चोरी, लाखों रुपए के गहने व नकदी पार

  जयपुर।  करधनी इलाके में सूने मकान के ताले तोडक़र चोर लाखों रुपए के गहने व नकदी समेटकर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बतायाकि जगदम्बा नगर रावणगेट करधनी निवासी रामपाल सिंह के यहां चोरी की वारदात हुई। शुक्रवार दोपहर वह परिवार सहित किसी काम से बाहर गया था। पीछे से चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया। मकान का ताला तोडक़र चोर अंदर घुसे। अलमारी के लॉकर में रखे सोने-चांदी के गहने व नकदी चोरी कर ले गए। शाम को वापस लौटने पर चोरी का पता चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।