Posts

Showing posts from December, 2020

कवियों ने शब्दों से की आराधना नेट थियेटर की

Image
जयपुर। नेट-थियेट पर आज जयपुर के नामचीन कवियों ने शब्दों की आराधना कर रंग जमाया। नेट थियेट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि अंतरास्ट्रीय वरिष्ठ कवि श्री बनज कुमार बनज ने""प्रेम की अरदास लेकर प्यार अपना खास लेकर, हम तुम्हारे द्वार पर तो आ गए , अब बताओ और हम जाएं कहां" सुना कर ऑनलाइन कविताओं का आनंद लेने वालों से भरपूर दाद पाई। जयपुर के ही वेद दाधीच ने कोरोनावायरस पर प्रहार करते हुए भगवान श्रीकृष्ण से प्रार्थना की कि वे मानवता को बचाने के लिए एक बार फिर करो ना रूपी कालिया नाग के विष को हर ले। उन्होंने कहा" हे तीनो लोक का पालनहार फेरू कलयुग की धरती पर आ जा और कोरोना महामारी हूं ई धरती ने बचाजा " योगिता जीनत ने अपने अंदाज में""किसी ने छीन ली उसकी रवानी वह दरिया है मगर बहता नहीं है। सफर की धूप ने समझा दिया ये, दरख्तों के सिवा साया नहीं है।" शायर मुख्तार माहिर ने "दर्द में यू सिमट गया मैं जैसे खुद से लिपट गया था मैं फिर मुझे कौन रोक सकता था अपने आगे से हट गया था मैं"तरन्नुम में सुना कर रंग जमाया। प्रकाश मनोज स्वामी संगीत विष्णु कुमार जांगिड़ ...

वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ बने सूचना आयुक्त

Image
जयपुर।  राजस्थान को आज नये सूचना आयुक्त मिल गये हैं. पूर्व मुख्य सचिव डी बी गुप्ता  को राज्य का नया सूचना आयुक्त  बनाया गया है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने शुक्रवार को गुप्ता को राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति प्रदान कर दी है. राज्यपाल ने इसके साथ ही वरिष्ठ पत्रकार नारायण बारेठ और शीतल धनखड़ को सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्ति प्रदान करने के भी आदेश जारी कर दिये हैं।   नारायण बारेठ लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े हैं. वे लंबे समय तक बीबीसी में अपनी सेवायें दे चुके हैं. वे पत्रकारों के सशक्त संगठन जार के भी प्रदेश महामंत्री रहे हैं। इसके साथ साथ हरिदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय में भी शिक्षक के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। शीतल धनखड़ कांग्रेस नेता रणदीप धनखड़ की पुत्री हैं वे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की भतीजी हैं डीबी गुप्ता बने राज्य के नये मुख्य सूचना आयुक्त  उन्होंने एमजीडी और लेडी श्रीराम कॉलेज दिल्ली से शिक्षा प्राप्त की है। वर्तमान में सामाजिक कार्यकर्ता हैं। राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के अलावा सूचना आयुक्तों के 4 पद...