श्री कृष्ण बलराम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का होगा ऑनलाइन सेलिब्रेशन
जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का होगा ऑनलाइन सेलिब्रेशन, कोरोना काल में मंदिर से जुड़ेंगे लाखो भक्त।
इस साल जन्माष्टमी पर मंदिर में रात 12 बजे तक भक्तों की भीड़ के बीच भगवान का जन्मोत्सव नहीं होगा। इसे देखते हुए हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर सभी भक्तो को ऑनलाइन जोड़कर श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनायेगा । ठाकुर जी की पोषाक वृन्दावन से मंगवाई है, जो रेशम के कपड़े पर कढ़ाई कर बनाई गई है , जिसे वृन्दावन में 10 कारीगरों ने 15 दिनों में तैयार किया है।
लाखो लोगों को जोड़ने की कोशिश...
हर साल मंदिर में जन्माष्टमी मनाई जाती है। जिसमे अधिकतम एक से डेढ़ लाख लोग शामिल हो पाते हैं, लेकिन इस बार ऑनलाइन सेलिब्रेशन द्वारा हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर ने दुनियाभर से लाखो लोगों को जोड़ने की योजना बनायीं है।
अध्यक्ष श्री चंचला पति दास और मीडिया प्रभारी सिद्ध स्वरूप दास ने बताया इस साल कोविड-19 के चलते श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव भक्तो के साथ ऑनलाइन मनाया जाएगा एवं भगवन श्री कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए एवं उत्सव में भाग लेने के लिए सभी भक्त मंदिर के यूट्यूब चेंनल(Harekrishnajaipur), फेसबुक पेज, संस्कार टीवी एवं ज़ी स्टूडियो (अंतर शक्ति) के माध्यम से 12 अगस्त को रात्रि 10 बजे से श्री कृष्ण बलराम के दर्शन, महा अभिषेकम महाआरती,प्रसिद्ध गायकों द्वारा प्रस्तुत कृष्ण भजन आदि घर बेठे देख सकेंगे |
Comments
Post a Comment