करंट से 'मारने' पर आमादा विद्युत विभाग! !


- मकानों के ऊपर से डाल दी सर्विस लाइन, ग्रामीण दहशत में...
जयपुर। जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अपने काम पर निरंतर ध्यान दे रहा है कि कोई अंधेरे में ना रहे। इसके लिए वह यह भी भूल जाता है कि उक्त जगह लाइन दी भी जा सकती है या नहीं। जैसे पृथ्वीराज नगर में अवैध रूप से लाइनें बिछी हुई है तो जमवारामगढ़ के ताला में मकानों के ऊपर से ही लाइन डाल दी।



जानकारी के मुताबिक जमवारामगढ़ क्षेत्र के ताला गांव में विभाग ने जो लाइन डाली उसमें इस बात को भी नहीं देखा गया कि लाइन कोई मकान को क्रॉस तो नहीं कर रही। यह तो तब है, जबकि स्थानीय ग्रामीण इसका विरोध करते रहे और विभाग के कारिंदे लाइन डाल कर चले गए।
यहां के हालात देखने मात्र से साफ हो जाता है कि लाइन बिछाते समय कैसे घास काट दी गई होगी। विभाग के लाइन डालने वालों को यह कतई फिक्र नहीं रही कि कभी कोई हादसा हो सकता है।



हालात यह है की बिजली के तार मकानों की छतों को छूते हुए निकल रहे हैं। मकान वालों ने करंट से डर के मारे लकड़ी की बल्लियों से तार को ऊपर कर रखा है। कई बार तेज हवा या आंधी से बल्लियां गिर जाती हैं और तार छतों के चरण स्पर्श कर लेते हैं।



जानकारी के मुताबिक बरसात का मौसम इन लोगों के लिए इतना कष्ट भरा होता है कि ये ही जानते हैं। तेज हवा के साथ जब बारिश आती है तब भीतर रहने वाले मकान से ऐसे निकल कर पड़ोसी के मकान में भागते हैं मानों भूकंप के झटके आ गए हों। स्थानीय लोगों का कहना है वे कई बार शिकायत कर चुके, लेकिन विभाग की ओर से कोई सुनवाई नहीं की जाती। मानों विभाग कोई बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।R


Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती