उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक


जयपुर। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गुरूवार को यहां शासन सचिवालय में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, सचिव, शुचि शर्मा, एवं कॉलेज शिक्षा निदेशक संदेश नायक के साथ बैठक कर उच्च शिक्षा विभाग से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों जैसे स्ववित्तपोषित व डीम्ड विश्वविद्यालयों और निजी महाविद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों से वर्तमान कोरोना काल में वसूली जा रही फीस के संबंध में चर्चा की। 

 

प्रदेश के अनेक निजी व डीम्ड विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा फीस वसूली संबंधी शिकायत की गई है कोरोना महामारी का राज्य की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जिसके कारण अभिभावकों को आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इसके लिये राज्य के निजी डीम्ड विश्वविद्यालयों तथा निजी महाविद्यालयों से हॉस्टल, मैस, परिवहन, विकास व विलम्ब शुल्क की मद में शुल्क नहीं लिये जाने के आदेश जारी किये गये। 

 

बैठक में भाटी ने प्राचार्य एवं प्रोफेसर पदो की डीपीसी और वरिष्ठता सूची के कार्यों को समयबद्ध कार्य-योजना से पूर्ण करवाने के लिये निर्देशित किया। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने राजकीय महाविद्यालयों के प्राध्यापकों द्वारा तैयार किये जा रहे ई - कन्टेंट व डिजिटल क्लासेस के लिये महाविद्यालय स्तर पर आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने तथा ई - कन्टेंट को विद्यार्थियों के लिये आसान तरीके से सुलभ करवाने पर विचार-विमर्श किया इसके साथ ही, प्राध्यापकों के नवीन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र आरम्भ करवाने के लिये निर्देशित किया भाटी ने बजट घोषणा 2020 में खोले गये नवीन महाविद्यालयों, संकायों व विषयों को इसी सत्र में प्रारम्भ किये जाने के निर्देश भी दिये। साथ ही उच्च शिक्षा मंत्री ने विभाग से सम्बन्धित विभिन्न आवश्यक कार्यों को सम्पादित किया।

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती