महानिदेशक ने ’’सेव यूथ सेव नेशन’’ का विमोचन किया


जयपुर। महानिदेशक पुलिस भूपेंद्र सिंह ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय में पुस्तक ’’सेव यूथ सेव नेशन’’ का विमोचन किया । पुस्तक की लेखिका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा हिंगोनिया है। 

 

इस अवसर पर महानिदेशक ने कहा कि वर्तमान युवा पीढ़ी को अपराध और अपराधियों से बचाने के लिए उनमे नैतिकता के साथ ही विभिन्न कानूनी प्रावधानों के बारे में भी जानकारी देने की आवश्यकता है।

 

लेखिका सीमा हिंगोनिया ने बताया कि इस पुस्तक में युवाओं को अपराध से बचाने के बारे में विवरण के साथ ही युवाओं के लिए बने विभिन्न कानूनों जैसे पोक्सो एक्ट, जेजे एक्ट, रैगिंग एक्ट, साइबर अपराध आदि को बहुत ही सरल भाषा में  लिखा गया है ।

 

इस पुस्तक के माध्यम से पुलिस और किशोर युवा पीढ़ी के मध्य संवाद कायम करने का प्रयास भी किया गया है ताकि युवा पीढ़ी स्वयं कानूनी रूप से जागरूक होकर अपने खिलाफ हुए अपराधों हेतु सीधा पुलिस से संपर्क कर सके और न्याय प्राप्त कर सके। उन्होंने बताया कि यह पुस्तक युवाओं को गलत राह पर जाने से भी रोकने की राह दिखाती है।

Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित