माध्यमिक शिक्षा बोर्ड - बारहवीं विज्ञान विषय का परीक्षा परिणाम घोषित 



जयपुर। शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बुधवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2020 की कक्षा-12 विज्ञान विषय का परिणाम घोषित किया। 

 

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए उन्होंने बताया कि इस साल सीनियरी सैकण्डरी विज्ञान की परीक्षा में 2 लाख 37 हजार 305 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा परिणाम 91.96 प्रतिशत रहा।

 

डोटासरा ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से राजस्थान पहला ऎसा राज्य है जहाँ कोरोना के बावजूद सावधानी से परीक्षा करवाकर रिकॉर्ड 19 दिनों में रिजल्ट तैयार किया गया। उन्होंने इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभी कर्मचारियों को बधाई भी दी


Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित