Posts

Showing posts from July, 2020

कोरोना से बचाव के लिए जन जागरूकता का कार्य भी मानव सेवा -आयुक्त, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग

Image
आयुक्त महेन्द्र सोनी ने किया जागरूकता प्रदर्शनी का अवलोकन प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मास्टर टे्रनर्स को किया सम्बोधित प्लाज्मा डोनेशन के लिए भ्रांतियां दूर कर जनजागरूकता की बताई महती आवश्यकता   जयपुर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव महेन्द्र सोनी ने कहा है कि कोरोना के प्रति जनजागरूकता का कार्य एक बड़ा महत्वपूर्ण एवं मानव सेवा का कार्य है क्याेंकि अभी कोरोना का खतरा बना हुआ है। इस कार्य में लगे लोगों को बिना थके, पूरा उत्साह बनाए रखते हुए अपना काम जारी रखना है। साथ ही कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए लोगों की भ्रांतियां दूर कर उन्हें भी प्लाज्मा डोनेशन के लिए जागरूक किए जाने की महती आवश्यकता है।    सोनी ने सोमवार को यहां राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बनीपार्क में जिला स्तरीय कोरोना जनजागरूकता प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद विभिन्न विभागों के मास्टर टे्रनर्स को सम्बोधित करते हुए यह बात कही।  उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में राजस्थान मॉडल को अब देश और दुनिया में मान्यता और सराहना मिल चुकी है। यहां देशभर में प्रति मिलियन सर्वा...

सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री श्री रघु शर्मा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं

Image
राजस्थान कांग्रेस के जनप्रिय नेता राजस्थान सरकार के यशस्वी मंत्री ( चिकित्सा स्वास्थ्य, सूचना एवं जनसंपर्क) श्री रघु शर्मा को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं...  सुनिल शर्मा, सम्पादक एवं आगाज़ केसरी परिवार

सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में राज्य लोक सूचना अधिकारी नियोजित

सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त होंगे प्रथम अपीलीय अधिकारी    जयपुर।  सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग में सूचना के अधिकार अधिनियम- 2005 के तहत प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों का त्वरित एवं नियत अवधि में निस्तारण करने के लिए निदेशालय स्तर पर राज्य लोक सूचना अधिकारी, सहायक राज्य लोक सूचना अधिकारी एवं अपीलीय अधिकारी नियोजित किये गये हैं।   विभाग के सभी लोक प्राधिकरणों के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त प्रथम अपीलीय अधिकारी होंगे। प्रशासनिक विभाग, सूचना एवं जनसम्पर्क, राजस्थान के लिए अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राज्य लोक सूचना अधिकारी होंगे। इस लोक प्राधिकरण के लिए उप निदेशक, प्रशासन, सहायक लोक सूचना अधिकारी होंगे। विभाग के विज्ञापन अनुभाग के लिए राज्य लोक सूचना अधिकारी सहायक निदेशक, विज्ञापन तथा सहायक लोक सूचना अधिकारी सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी, विज्ञापन होंगे। विज्ञापन शाखा के अतिरिक्त निदेशालय स्थित अन्य सभी अनुभागों के लिए राज्य लोक सूचना अधिकारी अतिरिक्त निदेशक, प्रशासन तथा सहायक लोक सूचना अधिकारी प्रशासन शाखा के उप निदेशक होंगे।   इसी प्रकार ...

सवाई मानसिंह अस्पताल में होगी प्रदेश के पहले प्लाज्मा बैंक की स्थापना

जयपुर।  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोविड-19 से और बेहतर तरीके से लड़ने के लिए प्रदेश के सवाई मानसिंह अस्पताल में प्लाज्मा बैंक स्थापना करने की शुरुआत की जा रही है।    डॉ. शर्मा ने शुक्रवार को प्लाज्मा बैंक का पोस्टर जारी करते हुए कोरोना विजेताओं से ज्यादा से ज्यादा प्लाज्मा दान करने की अपील भी की हैं। वर्तमान परिपेक्ष्य में राजस्थान सरकार आमजन के स्वास्थ्य को लेकर अति संवेदनशील है। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 की रिकवरी दर को बढ़ाने एवं मृत्युदर को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। सवाई मानसिंह चिकित्सालय में प्लाज्मा थैरेपी के अप्रत्याशित एवं सराहनीय परिणाम को देखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान के प्रथम प्लाज्मा बैंक की स्थापना सवाई मानसिंह चिकित्सालय, जयपुर में की जा रही है।   डॉ. शर्मा ने सभी कारोना विजेताओं से अपील है कि वे अपना प्लाज्मा दान करें, जिससे कि गंभीर एवं अत्यन्त गंभीर मरीजों का जीवन बचाया जा सके एवं राजस्थान प्रदेश की कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई को सफल बनाया जा सके। प्लाज्मा देने से नहीं होती क...

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

Image
जयपुर। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने गुरूवार को यहां शासन सचिवालय में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, सचिव, शुचि शर्मा, एवं कॉलेज शिक्षा निदेशक संदेश नायक के साथ बैठक कर उच्च शिक्षा विभाग से सम्बन्धित विभिन्न मुद्दों जैसे स्ववित्तपोषित व डीम्ड विश्वविद्यालयों और निजी महाविद्यालयों द्वारा विद्यार्थियों से वर्तमान कोरोना काल में वसूली जा रही फीस के संबंध में चर्चा की।    प्रदेश के अनेक निजी व डीम्ड विश्वविद्यालयों तथा महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा फीस वसूली संबंधी शिकायत की गई है कोरोना महामारी का राज्य की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है, जिसके कारण अभिभावकों को आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। इसके लिये राज्य के निजी डीम्ड विश्वविद्यालयों तथा निजी महाविद्यालयों से हॉस्टल, मैस, परिवहन, विकास व विलम्ब शुल्क की मद में शुल्क नहीं लिये जाने के आदेश जारी किये गये।    बैठक में भाटी ने प्राचार्य एवं प्रोफेसर पदो की डीपीसी और वरिष्ठता सूची के कार्यों को समयबद्ध कार्य-योजना से पूर्ण करवाने के लिये निर्देशित किया। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने राजकीय महाविद्...

युवाओं को रोजगार देने वाला बनाया जाये - राज्यपाल

Image
जयपुर।  राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने कहा है कि भारत को आत्म निर्भर बनाने के लिए युवाओं को रोजगार देने वाला बनाना होगा। कृषि में नवाचार के बहुत अवसर हैं। युवाओं को अपने गांव मे ही रह कर कृषि के क्षेत्र में नवाचार करने होंगे। ऎसे स्टार्टअप शुरू करने होंगे, जिनसे ना केवल स्टार्टअप शुरू करने वाले युवा को बल्कि गांव में ही अन्य लोगों को भी रोजगार मिल सकेगा। इससे गांवों से शहरों की और पलायन रूकेगा। कृषि ऎसा क्षेत्र है, जिसमें कार्य प्रारम्भ करके युवा सेवा प्रदाता बन सकतें।   राज्यपाल मिश्र राजभवन से वीडियो कॉफ्रेन्स के माध्यम से वेबिनार को सम्बोधित कर रहे थे। राज्यपाल मिश्र ने बुधवार को श्री कर्ण नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर में बनने वाले संविधान उद्यान और कन्या छात्रावास का ऑनलाइन शिलान्यास किया। राज्यपाल ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक डॉ. आर.सी. अग्रवाल को उच्च शिक्षा मंं उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रमाण पत्र  भी ऑनलाइन दिया।   राज्यपाल ने कहा कि प्रदेश में वर्षा जल की अत्यन्त कमी है। जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों की वजह से वर्षा तंत्र...

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिये 1448 फ्लेटस् के लिए 1130 से अधिक आवेदन प्राप्त अंतिम तिथि 4 अगस्त, 2020

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मुख्यमंन्त्री जन आवास योजना-2015 (शहरी) के वर्टिकल 4ए(1) के अन्तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिये एक हजार 448 फ्लेटस् बनाये जाने प्रस्तावित है। जिसमे दो योजनाऎं अजमेर रोड, दो योजनाऎं वाटिका रोड तथा एक योजना गोनेर रोड पर बनाये जाने प्रस्तावित है। प्राधिकरण द्वारा 04 अगस्त, 2020 तक आवेदन प्राप्त किये जावेगें। इस योजना के लिये आम जनता से काफी उत्साह एवं समर्थन मिल रहा है। अब तक 1130 से अधिक आवेदन प्राधिकरण को प्राप्त हो चुके है।   जेडीए सचिव आलोक रंजन ने बताया कि प्रस्तावित आवास जी 3 पैटर्न पर बनाये जाने है। प्रत्येक फ्लेट मे दो कमरे, रसोई, स्नानघर व टॉयलेट इत्यादि की सुविधा के साथ प्रत्येक फ्लेट हेतु दुपहिया वाहन के पाकिर्ंग की सुविधा भी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त योजना मे पार्क, स्ट्रीट लाईट, सीवरेज ट्रीटमेन्ट प्लान्ट, सामुदायिक केन्द, फ्लेटस् मे बसने वाले परिवारो की सुविधाओं हेतु व्यावसायिक परिसर, पानी की सुविधा एवं गेटेड कम्यूनिटी का बेहतरीन अनुभव भी उपलब्ध करवाया जावेगा।   जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा फ्लेटस् का निर्माण की जेडीए की सृजित...

कोरोना के साथ ही मौसमी बीमारियों के प्रति भी रहें आमजन सतर्क - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

Image
जयपुर।  चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेशवासियों से कोरोना के साथ मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बारिश में मौसम में कई बीमारियां फैलने का अंदेशा रहता है ऐसे में सावधानी से ही बचाव किया जा सकता है। डॉ. शर्मा ने कहा कि इस मौसम में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया, स्वाइन फ्लू जैसी मच्छरजनित और स्क्रब टाइफस बीमारियां फैलने की आशंका रहती है। उन्होंने बीमारियों के  नियंत्रित के लिए कन्ट्रोल रूम की स्थापना एवं रेपिड रेस्पोन्स टीम का गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी जिलों में 24 घंटे कन्ट्रोल रूम स्थापित किये गए है। उन्होंने जन सामान्य को कन्ट्रोल रूम के नम्बर उपलब्ध करवाने, जिला, खण्ड व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर तक रेपिड रेस्मोन्स टीम (आरआरटी टीम) का गठन करने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि उच्च जोखिम वाले खंड व क्षेत्रों की पहचान करने, उच्च जोखिम वाले खंड व क्षेत्रों की पहचान करने के लिए, विगत तीन वर्षों के प्रभावित क्षेत्र, मौसमी बीमारी से मुत्यु वाले क्षेत्र व एंटोमोलोजिकल, सीरो सर्विलेंस के आधार पर जोखिम वाले क...

ब्राह्मण सर्वजन सुखाय की भावना के साथ कार्य करें - कलराज मिश्र

Image
वर्ल्ड ब्राह्मण कान्फ्रेंस (वर्चुअल) में लंदन, अमेरिका, कनाडा, इटली के प्रतिनिधि हुये शरीक  राष्ट्र हित और ब्राह्मण हित पर हुआ चिंतन , 5 लाख से अधिक ब्राह्मणों ने देखा कार्यक्रम  जयपुर। ब्राह्मण सर्वजन सुखाय की भावना के साथ कार्य करें और देश को आगे बढाने मे ब्राह्मणों की भूमिका को कोई नकार नहीं सकता है। ब्राह्मण समाज सदैव परहितकारी रहा है। उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में और अपने पुरातन ज्ञान पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। ये विचार आज सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा आयोजित वर्चुअल वर्ल्ड ब्राह्मण कान्फ्रेंस में जयपुर में राजभवन से सम्बोधित करते हुये राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने कहे।  इस अवसर पर कोरोना के इस काल खण्ड में ब्राह्मण की उपयोगिता अग्रणी रही है और सदैव ब्राह्मणों ने सबको साथ लेकर चलने का प्रयास किया है।  इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता करते हुये महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण समाज सनातन काल से सभी जाति समाज को साथ लेकर चला है और अब आवश्यकता इस बात की है कि बदली हुई परिस्थितियों में उसे स्वंय पर भी ध्यान देने की आवश्यकता...

विश्व युवा कौशल दिवस पर सक्षम युवा कार्यक्रम युवाओं में स्किल डवलपमेंट से आगे बढ़ेगा राजस्थान - मुख्यमंत्री

Image
  जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने ऎसी योजनाएं बनाई हैं जिससे प्रदेश के युवाओं में स्किल डवलपमेंट कर उन्हें रोजगार के लिए तैयार किया जा सके और प्रदेश स्किल डवलपमेंट में सिरमौर बने। उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में हमारे प्रयासों से राजस्थान आईटी आधारित गवर्नेंस में तेजी से आगे बढ़ रहा है। हम यह भी कोशिश कर रहे हैं कि सरकार के कार्यालयों में फाइलों का बोझ कम हो और डिजीटाइजेशन की ओर बढ़ा जाए।   गहलोत बुधवार को विश्व युवा कौशल दिवस पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ’सक्षम युवा कार्यक्रम’ को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों तथा आरएसएलडीसी द्वारा संचालित केन्द्रों से कौशल विकास का प्रशिक्षण लेकर रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं से संवाद किया और उनकी हौसला अफजाई की। उन्होंने ऎसे ही एक युवा श्री रमेश का स्किल एम्बेसेडर के रूप में सम्मान किया तथा प्रतीक चिन्ह और 25 हजार रूपये का चेेक सौंपा।    गहलोत ने कहा कि देश पहले से ही आर्थिक मंदी के दौर से गुजर रहा था। अब कोरोना महामारी ने तो देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ कर ...

इस बुधवार बिके 371 मकान, मिला 59 करोड़ रूपये का

Image
जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी के किश्तों में आवास योजना के तहत यह बुधवार भी बम्पर बुधवार रहा। इस बुधवार को प्रदेश में 371 मकान बिकें, जिससे मंडल को 59 करोड़ रूपये का राजस्व मिला। इसके साथ ही प्रताप नगर में विकसित आयुष मार्केट(दवा बाजार) के लिए 11 दुकानों को खरीदने के लिए ई-ऑक्शन में 225 लोगों ने भाग लिया। यह दुकानें निर्धारित न्यूनतम बिक्री मूल्य से पांच गुना तक बिकीं। दुकान संख्या 5 जिसका न्यूनतम बोली मूल्य 68 हजार 500 रूपये प्रति वर्र्ग मीटर था, यह दुकान 3 लाख 10 हजार 500 रूपये प्रति वर्ग मीटर की दर से बिकीं। इन 11 दुकानों के बिकने से मंडल को 8 करोड़ 33 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। खरीददारों के भारी रूझान को देखते हुए अगले माह शेष दुकानों को भी ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचा जायेगा।   उन्होंने बताया कि बुधवार नीलामी उत्सव के सभी के लिए किश्तों में आवास योजना में अपूर्व उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बुधवार को जयपुर वृत्त प्रथम में 56 आवास, जयपुर वृत्त द्वितीय में 93 आवास, जयपुर वृत्त तृतीय में 17 आवास, अलवर वृत्त में 63 आवास, कोटा वृत्त में...

राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत 2 लाख 42 हजार चालान - महानिदेशक पुलिस अपराध

जयपुर।  प्रदेश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 2 लाख 42 हजार से अधिक व्यक्तियों का चालान कर 3 करोड 85 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया जा चुका है। मुख्यतः सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं लगाने पर एक लाख से अधिक, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने पर 8 हजार से अधिक, निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने पर एक लाख 30 हजार व्यक्तियों के चालान किये गये है। सार्वजनिक स्थलों पर थूकंने वाले, शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों एवं सार्वजनिक स्थलों पर गुटखा- तम्बाकू का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की गयी है।    महानिदेशक पुलिस अपराध एम.एल.लाठर ने बताया कि निषेधाज्ञा तथा क्वारंटाईन मापदण्डों का उल्लघंन करने पर 3 हजार 495 एफआईआर दर्ज कर अब तक करीब 7 हजार  292 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। निषेधाज्ञा व एमवी एक्ट के तहत चालान कर 6 लाख 11 हजार वाहनों का चालान एवं एक लाख 50 हजार वाहनों को जब्त किया गया एवं करीब 10 करोड़ 47 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है।   लाठर...

पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के गठन को मिली स्वीकृती

जयपुर।  राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट घोषणा वर्ष 201़9-2020 में कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग में पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी के गठन को स्वीकृति प्रदान कर दी है।   मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने बताया कि कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा प्रदेश में बाल-साहित्य संबंधी गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और बाल-साहित्य रचनाकारों के सहयोग के लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू बाल साहित्य अकादमी का गठन करने की मुख्यमंत्री ने बजट वर्ष 2019-2020 में घोषणा की थी। 

मोक्ष धाम एवं कब्रिस्तानों में सघन पौधरोपण करवायेगा नगर निगम 

जयपुर।  इस मानसून में नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हैरिटेज द्वारा शहर के मोक्ष धाम एवं कब्रिस्तानों में सघन पौधरोपण करवाया जायेगा। आयुक्त एवं प्राधिकारी नगर निगम जयपुर ग्रेटर दिनेश कुमार यादव ने सोमवार को आयोजित बैठक में उपायुक्त उद्यान को इस सम्बन्ध में निर्देश दिये है।    आयुक्त ने निर्देश दिये है कि जहां भी सड़क किनारे भूमि उपलब्ध है वहां वृक्षारोपण करवाया जाये। आगामी 4 दिवस में सभी पार्कों एवं उद्यानों की व्यवस्था को दुरूस्त करें। आयुक्त के निर्देश के बाद उपायुक्त उद्यान प्रियवृत चारण ने सभी उद्यान निरीक्षकों, अभियन्ताओं एवं सुपरवाइजरों को निर्देश दिये है कि पार्कों में बने यूरिनल एवं शौचालयों की साफ-सफाई एवं सुचारू रूप से कार्य करने की रिपोर्ट शुक्रवार तक भिजवाये।      ऑनलाईन हो सकेगा  श्वानों  का रजिस्ट्रेशन-   आमजन को श्वानों के रजिस्ट्रेशन में साहुलियत देने के लिये नगर निगम द्वारा जल्द ही ऑनलाईन व्यवस्था शुरू की जायेगी। आयुक्त दिनेश कुमार यादव ने निर्देश दिये है कि श्वान रजिस्टे्रशन की प्रक्रिया को ऑनलाईन किया जाये। गौरतलब है कि निगम...

प्रदेश के अन्य चिकित्सा संस्थानों में भी शुरू हो प्लाज्मा थैरेपी - मुख्यमंत्री

Image
कोरोना की समीक्षा बैठक आईसीएमआर से अनुमति लेने के साथ ही करें सुविधाओं का विस्तार   जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में प्लाज्मा थैरेपी से कोरोना संक्रमित रोगियों के सफल इलाज के लिए प्लाज्मा बैंक सहित अन्य सुविधाओं का विस्तार करने और इसके लिए आईसीएमआर से आवश्यक अनुमति सहित अन्य प्रक्रियाएं जल्द पूरी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल में इस थैरेपी से 37 रोगियों के उपचार के बेहतर परिणाम सामने आने के बाद अब प्रदेश के अन्य चिकित्सा संस्थानों में यह थैरेपी शुरू की जाए।   गहलोत शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य कोविड-19 महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के साथ-साथ इससे होने वाली जनहानि को न्यूनतम रखना है। उन्होंने इसके लिए अधिकारियों कोे कोरोना टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने तथा बिना लक्षण वाले संदिग्ध रोगियों पर फोेकस करने के निर्देश दिए।   बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अखिल अरोरा ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में प्लाज...

जनसंख्या नियंत्रण के लिए ‘हम दो-हमारा एक‘ नारे की जरूरत -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

Image
जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनसंख्या पर नियंत्रण के लिए हमें ‘हम दो-हमारा एक‘ नारे को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या के चलते संसाधनों के अभाव में विकास अधूरा रह जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की टीएफआर (टोटल फर्टिलिटी रेट) 2.5 है और इसे कम कर 2.1 पर लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।      डॉ. शर्मा शनिवार को विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर आयोजित वर्चुअल राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के सभी जिला कलक्टर, चिकित्सा अधिकारियों से चर्चा की और परिवार कल्याण के क्षेत्र में कार्य कर रहे कार्मिकों और संस्थाओं को भी सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि बढ़ती जनसंख्या की समस्या अब हमारे यहां ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में विकराल रूप ले चुकी है। बढ़ती जनसंख्या के कारण प्रकृति का संतुलन निरन्तर बिगड़ता जा रहा है। इससे खाद्यान्न, पेयजल, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार की समस्याएं हो रही है।   स्वास्थ्य मंत्री ने 11 जुलाई से 24 जुलाई तक प्रदेश में जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का ...

आमजन से सीधी जुड़ी समस्या का उसी दिन निस्तारण करें- आयुक्त

Image
  जयपुर। नगर निगम जयपुर ग्रेटर एवं हैरिटेज के आयुक्त दिनेश कुमार यादव एवं श्री लोकबन्धु ने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि आमजन से सीधी जुड़ी हुई समस्याओं का उसी दिन निस्तारण करें, जिस दिन शिकायत प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि रोजमर्रा में आमजन निगम में शिकायत लेकर आते रहते है। उनके द्वारा बताई गई समस्या हमें यहां बैठकर बेशक छोटी नजर आती हो लेकिन सम्बन्धित व्यक्ति के लिये वह समस्या बहुत बड़ी है। इस लिये उसका तत्काल समाधान करते हुये परिवादी को राहत प्रदान की जाये और वह जब निगम से जाये तो उसे महसूस हो कि उसके साथ न्याय हुआ है।   शुक्रवार को राजस्व शाखा एवं जोन उपायुक्तों के साथ आयोजित बैठक की साझा अध्यक्षता करते हुये आयुक्तों ने यह निर्देश जारी किये।    उन्होंने कहा कि लाईट, सीवरेज, अवैध निर्माण तथा सफाई जैसे कार्यो में आमजन को कोई समस्या होने पर उनका त्वरित निस्तारण किया जाये एवं जोन स्तर पर प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं उनके निस्तारण की डेली रिपोर्ट मुख्यालय भिजवाई जाये। उन्होेंने कहा कि आमजन से सम्बन्धित किसी भी कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी एवं कार्मिक के खिल...

मानसरोवर के टेक्नॉलोजी पार्क में बनेगा इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र

Image
जयपुर।  आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल की प्रतिष्ठित मानसरोवर योजना में स्थित टेक्नॉलोजी पार्क में महिला एवं बाल विकास विभाग एवं राजस्थान आवासन मण्डल द्वारा महिलाओं की समस्याओं के समाधान एवं काउंसलिंग के लिये इंदिरा महिला शक्ति केन्द्र बनाया जायेगा।   उल्लेखनीय है कि गुरूवार को राजस्थान आवासन मण्डल के मुख्यालय स्थित बोर्ड रूम में इस केन्द्र के निर्माण के संबंध में शासन सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग के.के. पाठक द्वारा एक प्रस्तुतीकरण दिया गया। इस सम्बन्ध में महिला एवं बाल विकास विभाग ने राजस्थान आवासन मण्डल को प्रस्ताव दिया है।    आयुक्त पवन अरोडा ने बताया कि बैठक में इस केन्द्र के निर्माण पर बोर्ड द्वारा सैद्धांतिक सहमति व्यक्त की गई है और बोर्ड की आगामी बैठक में इस प्रोजेक्ट की अनुमति ली जायेगी। राजस्थान आवासन मण्डल और महिला एवं बाल विकास विभाग के मध्य राज्य सरकार की अनुमति केे बाद एक एमओयू साईन किया जायेगा। इस प्रोजेेक्ट की लागत लगभग 3 करोड़ रूपये होगी।    केन्द्र पर यह होगा खास अरोडा ने बताया कि यहां महिलाओं की समस्याओं के समाधान...

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पाठ्य पुस्तको मे दे रहा भ्रामक जानकारी, मेवाड को कलंकित करने का प्रयास

Image
उदयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा मनमाने तरीके से कक्षा 10वीं तथा 12 वीं की पाठ्य पुस्तकों में किए गए परिवर्तनों की वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति उदयपुर भर्त्सना करती है तथा अपने राजनैतिक मंसूबे पूरे करने के लिए महाराणा प्रताप तथा मेवाड़ के इतिहास से बदनीयतीपूर्ण इरादों के साथ की गई छेड़छाड़ को घोर आपत्तिजनक मानती है। यह सर्वविदित है कि राज्य में कांग्रेस सरकार बनते ही,इस सरकार ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम में विकृतियाँ लाना प्रारंभ कर दिया। इसी प्रयोजन के दृष्टिगत प्रो. बी.एम.शर्मा की अध्यक्षता में एक कमेटी का निर्माण किया, जिसने पाठ्यक्रम संबंधी इतिहास पुस्तकों में अनावश्यक परिवर्तन प्रारंभ कर दिया, आश्चर्य का विषय तो यह है कि पूर्व में नियुक्त विषयानुसार संयोजकों को न तो बदला और न ही इन परिवर्तनों पर उनसे किसी प्रकार का मशवरा किया, फिर भी पाठ्य पुस्तकों में पूर्व के संयोजकों का नाम यथावत रख दिया। ऐसे सभी संयोजक, बी.एम.शर्मा तथा सरकार द्वारा किए गए दुष्कृत्यों से अपना नाम जुड़ा देख कर मर्माहत अनुभव कर रहे हैं। इस संदर्भ में उल्लेखनीय है कि कक्षा 12 भारत का इतिहास ...

चिकित्सा मंत्री ने सुने अभाव अभियोग, मौके पर दिए समाधान के निर्देश

Image
जयपुर।  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने गुरूवार को केकड़ी में अपने आवास पर आमजन से मुलाकात कर अभाव अभियोग सुने। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को समस्या समाधान के निर्देश दिए। कई परिवादियों को हाथों हाथ राहत मिली। आमजन ने चिकित्सा मंत्री को मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए भी सहायता राशि के चैक सौंपे ।    डॉ. रघु शर्मा ने जिले के विभिन्न स्थानों से आए आमजन से मुलाकात के दौरान कहा कि राज्य सरकार आमजन को राहत प्रदान करने के लिए कटिबद्ध होकर काम कर रही है। कोरोनकाल में चिकित्सा सेवा हो या लॉक डाउन में आमआदमी को राहत देने के लिए प्रयास करने के साथ राज्य सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया और आमजन को राहत प्रदान की।    उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं का निराकरण करें। डॉ. शर्मा ने केकड़ी एवं सरवाड़ के उपखंड अधिकारियों सहित पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया। इस दौरान आमजन ने राजस्व, पुलिस , पानी, बिजली सहित अन्य समस्याओं के बारे में परिवाद दिए। डॉ. शर्मा ने कई सम...

नाथद्वारा में विकास को नई गति मिलेगी - विधानसभा अध्यक्ष

Image
जयपुर।  राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष एवं नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक  डॉ. सी. पी. जोशी और ऊर्जा मंत्री डॉ.बी.डी. कल्ला ने गुरूवार को राजसंमद जिले के नाथद्वारा में 54.41 करोड़ रूपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। यह कार्यक्रम वीडियों कान्फ्रेन्स के माध्यम से हुआ। डॉ. सी.पी जोशी ने कहा कि इन योजनाओं से नाथद्वारा में विकास को नई गति मिलेगी। यह योजनाएं नगर को आधुनिक बनाने व विकास को ध्यान में रखते हुए बनाई गई हैं। इससे नगर को सुव्यवस्थित बनाने में सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि राज्य के प्रत्येक क्षेत्र का सुव्यवस्थित व संतुलित विकास होना चाहिए। क्षेत्र का विधायक होने के नाते आमजन के लिये अधिक से अधिक योजनाओं का क्रियान्वयन कराकर लाभान्वित करने के लिये वे सदैव प्रयासरत रहते हैं। योजनाओं के क्रियान्वयन से क्षेत्र आधुनिक बन सकेगा। डॉ. जोशी ने कहा कि विकास के लिए धन की कोई कमी नही आयेगी। " alt="" aria-hidden="true" /> कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने कहा कि नाथद्वारा में स्ट्रीट लाइट के नवीनीकरण से क्षेत्र में प्रग...

सड़क दुर्घटना में होने वाली हर मौत करती है विचलित, पचास फीसदी की कमी लाएंगे - मुख्यमंत्री

Image
दुग्ध उत्पादकों को हेलमेट वितरण कार्यक्रम   जयपुर।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाली मौतों की संख्या पर चिंतित है और इसमें 50 प्रतिशत तक कमी लाने के लिए कार्ययोजना बनाएगी। इसके लिए जल्द ही सभी संबंधित विभागों की बैठक बुलाई जाएगी और सड़क सुरक्षा को अनिवार्य रूप से स्कूली पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाएगा।    गहलोत गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लि. के माध्यम से दुग्ध उत्पादकों को हेलमेट वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने दो पशुपालकों भंवरलाल जाट तथा नानूराम कुमावत को सड़क सुरक्षा अग्रदूत के रूप में हेलमेट पहनाकर इस कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके तहत 15 हजार पशुपालकों को भीलवाड़ा डेयरी द्वारा हेलमेट वितरित किए जाएंगे।   गहलोत ने कहा कि सड़क दुर्घटना में होने वाली प्रत्येक मौत विचलित करने वाली होती है। पूरा परिवार इससे बिखर जाता है और जिस पीड़ा से गुजरता है उसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। राज्य सरकार लक्ष्य बनाकर प्रयास करेगी जिससे...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बढ़ाया सेना का मनोबल, चीन को गलवान घाटी से पीछे हटना पड़ा - वी.के. सिंह

Image
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान द्वारा ‘‘वर्तमान परिदृश्य में भारत और चीन सम्बन्ध’’ विषय पर वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग एवं फेसबुक लाइव के माध्यम से व्याख्यान आयोजित किया गया। कार्यक्रम को केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री वी.के. सिंह ने सम्बोधित किया। भारत-चीन रिश्तों को लेकर ऐतिहासिक परिवेश, 1962 एवं उसके बाद के हालात को लेकर सम्बोधित किया। केन्द्रीय मंत्री वी.के. सिंह ने कहा कि भारत और चीन का रिश्ता करीब ढाई हजार साल पुराना है, लेकिन बुद्धिजीवियों, विद्यार्थियों, शोधार्थियों का आवागमन 618 ई. पूर्व शुरू हुआ था। चीनी यात्री लद्दाख होते हुए भारत आते-जाते रहे। चीन से हमारी कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर चीन दूसरे देशों की जमीन पर कब्जा करने की हरकतंे करता रहा है। चीन ने सबसे पहले 1949 में सिक्यांग पर कब्जा किया, फिर 1950 में तिब्बत पर अपना दावा किया और सिक्यांग व तिब्बत को जोड़ने के लिए हमारे अक्साई चीन से होकर सड़क बनाना शुरू किया। इस तरह चीन हरकतंे कर आस-पास के देशों की जमीनों पर सीमा विवाद को बढ़ावा देकर दवाब बनाता है और इसी दवाब की नीति के चलते वहा...

मानवीय मूल्यों के आत्मसात से ही पैदा होगा आत्मविश्वास राज्यपाल

Image
जयपुर।  राजस्थान के राज्य विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति एवं राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि युवा देश के विकास का केन्द्र बिन्दु है। युवा पीढ़ी को राष्ट्र के विकास के लिए तैयार करना है। इसके लिए युवाओं को मानवीय मूल्यों की शिक्षा देना आवश्यक है। मानवीय मूल्यों के आत्मसात से ही व्यक्ति में आत्मविश्वास पैदा होता है। आत्मविश्वासी ही कोरोना जैसी महामारी को मात दे सकता है। शिक्षा ने यदि किसी व्यक्ति के आत्मविश्वास को जगा दिया तो उस व्यक्ति को जीवन में हर कदम पर विजय हासिल होगी।   मिश्र गुरूवार को यहां राजभवन में वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से कार्यशाला को सम्बोधित कर रहे थे। तकनीकी शिक्षा में मानवीय मूल्यों का समावेश विषेयक कार्यशाला का आयोजन बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा किया गया। राज्यपाल ने कहा कि मानवीय मूल्य व्यापक होते है। इनमें संवेदनशीलता, सद्आचरण, सकारात्मक व्यवहार व सोच जैसे गुण समाहित होते है। इन्ही गुणों के कारण व्यक्ति अवसाद और निराशा जैसी स्थितियों से बचा रहेगा। युवा पीढ़ी को विकास के लिए प्रेरित करना होगा। युवा की रचनात्मक मानसिकता को भी विकसित करना होगा ताकि यु...

ज्यादा जांचें होने से कोरोना पॉजिटिव्स की संख्या में हो रहा इजाफा, प्रदेश में कोरोना की मृत्यु दर में आ रही है गिरावट - चिकित्सा मंत्री

जयपुर।  चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश में पहले की मुकाबले कहीं ज्यादा जांचें प्रतिदिन की जा रही हैं, यही वजह है कि कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या में बढोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मृत्युदर में पिछले दिनों की तुलना गिरावट आई है, ऐसे में आमजन घबराए नहीं। सजग और सतर्क होकर जीवन जीएं।   डॉ. शर्मा ने कहा कि पिछले सप्ताह तक प्रतिदिन औसत 15 हजार जांचें प्रतिदिन की जा रही थी। अब विभाग लगभग 20 हजार जांचें प्रतिदिन कर रहा है। जितनी ज्यादा जांचें होंगी, उतने ज्यादा केसेज आ सकते हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी यहीं मंशा है कि गंभीर बीमारियों से पीडित लोगों को प्लाज्मा थैरेपी दी जाए लेकिन प्रदेश में मृत्यु दर कम रहे और किसी भी कोविड संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु ना हो।    स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन जिलों में संक्रमण का प्रसार ज्यादा हो रहा है उनमें विशेषज्ञ दलों को भेजा जा रहा है। अलवर एवं पाली जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए संक्रमण से बचाव, रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए राज्य स्तरीय दल भेजे गए हैं। इस दल में...

जीवन रक्षा के लिए नियमों का पालन बेहद जरूरी - मुख्यमंत्री

सड़क सुरक्षा से जुड़े गंभीर अपराधों पर सरकार सख्त, गंभीर प्रकृति के अपराधों पर बढ़ाई जुर्माना राशि   जयपुर।  राज्य सरकार ने प्रदेश में सड़क सुरक्षा नियमों की पालना में घोर लापरवाही बरतने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से जुर्माना राशि बढ़ाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास के साथ इस विषय में चर्चा कर 1 सितम्बर, 2019 से लागू मोटर यान (संशोधन) अधिनियम-2019 के तहत जुर्माना राशि निर्धारण करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।   गहलोत ने राजस्थान में सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सड़क दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार गंभीर प्रकृति के अपराधों के लिए प्रशमन राशि भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित राशि के अनुरूप ही निर्धारित की है। साथ ही, आमजन के साथ-साथ अल्प आय और मध्य वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए वाहन चालन से जुड़े कम गंभीर प्रकृति के अपराधों में न्यूनतम जुर्माना राशि निर्धारित की है।    मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के लिए प्रदेशवासियों के जीवन की रक्षा सर्वोपरि है। इसलिए सड़क सुरक्षा नियमों की पालना स...

दूध व डेयरी प्रोडक्ट्स की शुद्धता के लिए 14 जुलाई तक अभियान - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

जयपुर।  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेशवासियों को मिलने वाले दूध व दूध से बने पदार्थों की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश भर में शुद्ध के लिए युद्ध के तहत 8 से 14 जुलाई तक अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के दौरान व्यापक स्तर पर डेयरी प्रोडक्ट्स के नमूने लेकर जांच की जाएगी।    डाॅ. शर्मा ने बताया कि अभियान के अंतर्गत दूध व दूध से बने उत्पाद जैसे पनीर, बटर, घी, मावा व मिठाइयां आदि के नमूने लिए जाएंगे। सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में सभी आवश्यक उपकरण व सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।   उन्होंने कहा कि अभियान के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी नमूनों से जुड़ी सूचना एफएसएआई के एप पर भी देंगे। संभागीय स्तर पर उपलब्ध फूड टेस्टिंग लेबोरेट्री का भी इस अभियान में समुचित उपयोग किया जाएगा। लिए गए नमूनों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी।    खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को अभियान के प्रतिदिन की रिपोर्ट मुख्यालय भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड - बारहवीं विज्ञान विषय का परीक्षा परिणाम घोषित 

Image
जयपुर।  शिक्षा राज्य मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने बुधवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की वर्ष 2020 की कक्षा-12 विज्ञान विषय का परिणाम घोषित किया।    माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में परीक्षा परिणाम घोषित करते हुए उन्होंने बताया कि इस साल सीनियरी सैकण्डरी विज्ञान की परीक्षा में 2 लाख 37 हजार 305 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा परिणाम 91.96 प्रतिशत रहा।   डोटासरा ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रेरणा से राजस्थान पहला ऎसा राज्य है जहाँ कोरोना के बावजूद सावधानी से परीक्षा करवाकर रिकॉर्ड 19 दिनों में रिजल्ट तैयार किया गया। उन्होंने इसके लिए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभी कर्मचारियों को बधाई भी दी

मंगलवार तक 86 उड़ानों से 14 हजार से अधिक प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे

जयपुर।  मंगलवार तक 86 उड़ानों से विदेशों में फंसे 14 हजार 200 से अधिक प्रवासी राजस्थानी जयपुर आ चुके हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट पर पांच फ्लाइटों से करीब 595 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंच रहे हैं। बुधवार को देर रात तक कुवैत से दो और यूक्रेन, सउदी अरब और दोहा से एक एक फ्लाइट से विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंच जाएंगे। बुधवार को सुबह यूक्रेन से जयपुर एयरपोर्ट पहुंची फ्लाइट से 95 प्रवासी राजस्थानी जयपुर आए। गौरतलब है कि विदेशों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों को लेकर पहली फ्लाइट लंदन से 149 प्रवासी राजस्थानियों को लेकर 22 मई को आई थी।   अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. अग्रवाल ने बताया एयरसेल के समन्वय और प्रयासों का ही परिणाम है कि प्रवासी राजस्थानियों को लेकर अब जयपुर एयरपोर्ट पर अधिक उड़ाने आने लगी हैं। एयरपोर्ट से आवश्यक कार्यवाही के बाद प्रवासी राजस्थानियों को संस्थागत क्वारंटाइन के लिए भेजा जा रहा है। राजस्थान रोड़वेज की बसों से प्रवासियों को संबंधित जिलों में भी भेजकर वहां जिला प्रशासन से समन्वय बनाते हुए संस्थागत क्वारंट...

सहकारिता आंदोलन को हर व्यक्ति तक पहुंचाने की जरूरत - मुख्यमंत्री

Image
वीडियो कॉन्फ्रेंस से नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण     जयपुर।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि ’एक सबके लिए-सब एक के लिए’ का सहकारिता का नारा कोविड-19 संक्रमण के इस दौर में एकदम सटीक बैठता है। संकट की इस घड़ी में हर गरीब किसान को सहकारिता से जोड़कर इस नारे को यथार्थ रूप से धरातल पर उतारने की जरूरत है।    गहलोत बुधवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी उदयपुर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. उदयपुर के प्रतापनगर में नवनिर्मित प्रधान कार्यालय एवं शाखा भवन तथा सहकार भवन चंदेरिया, चित्तौड़गढ़ के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण के बाद संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सहकारिता आंदोलन को और अधिक मजबूत बनाते हुए इसे हर व्यक्ति तक पहुंचाने की जरूरत है। ज्यादा से ज्यादा किसानों को इससे जोड़ें ताकि उन्हें सहकारिता का लाभ मिल सके।   हमारी सरकार ने किसानों के हित में कई कदम उठाए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पिछली सरकार के समय सहकारिता में कई नवाचार हुए और प्रगतिशील कदम उठाए गए। इस बार हमारी सरकार बनने के साथ ही किसानों के हित में कई फैसले लिए गए।    कृष...

पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना घोषित हो राष्ट्रीय परियोजना - मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री को लिखा पत्र    जयपुर।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर राज्य की महत्वाकांक्षी पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग की है। लगभग 37 हजार 247 करोड़ रूपये की लागत वाले इस प्रोजेक्ट से राज्य के 13 जिलों में पेयजल तथा 2.8 लाख हैक्टयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।   गहलोत ने पत्र में लिखा कि ईआरसीपी की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) नवम्बर 2017 में आवश्यक अनुमोदन के लिए केन्द्रीय जल आयोग को भेजी जा चुकी है। उन्होंने आग्रह किया कि इस योजना को जल्द से जल्द ही राष्ट्रीय परियोजना घोषित किया जाए।   मुख्यमंत्री ने कहा है कि केन्द्र सरकार ने पूर्व में 16 विभिन्न बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजनाओं को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिया है, लेकिन राजस्थान की किसी भी बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना को यह दर्जा प्राप्त नहीं हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में पेयजल की गंभीर समस्या के चलते इस प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा देना और इसकी जल्द क्रियान्विति सुनिश्चित करन...

राज्यपाल से मुख्यमंत्री की मुलाकात

Image
जयपुर।  राज्यपाल कलराज मिश्र से बुधवार को दोपहर में यहां राजभवन में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुलाकात की। राज्यपाल मिश्र से मुख्यमंत्री गहलोत की यह शिष्टाचार भेंट थी।    राज्यपाल मिश्र व मुख्यमंत्री गहलोत की यह मुलाकात पैंतालीस मिनिट तक चली। राज्यपाल और मुख्यमंत्री की प्रदेश में कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए प्रदेश में अब तक किए गए प्रयासों और आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। 

महाराणा प्रताप हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत - गहलोत

Image
जयपुर।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वीर शिरोमणि  महाराणा प्रताप स्वाभिमान एवं शौर्य के प्रतीक हैं। उनकी ख्याति देश ही नहीं पूरे विश्व में है। उनकी गाथाएं मेवाड़ ही नहीं पूरे देश में गाई जाती हैं।    गहलोत बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर उनसे मिले मेवाड़ के राजपूत समाज के प्रतिनिधिमंडल को सम्बोधित कर रहे थे। महापुरुष किसी जाति-धर्म तक सीमित नहीं होते। महाराणा प्रताप भी किसी एक जाति के नहीं बल्कि हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं। महापुरुषों का सम्मान करना हम सभी की जिम्मेदारी है। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास एवं शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा देखेंगे कि महाराणा प्रताप को लेकर पाठ्य पुस्तक में यदि कोई गलत तथ्य पाए जाते हैं तो उसे तुरंत दुरुस्त किया जाए।    प्रतिनिधिमंडल परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के साथ मुख्यमंत्री से मिला। प्रतिनिधि मंडल मेें जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष तख्तसिंह सोलंकी, मेवाड़ क्षत्रीय महासभा भीलवाड़ा के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह सिंगोली, अखिल भारतीय क्षत्रीय महासंघ चित्तौड़गढ़ के जिला अध्यक्ष कानसिंह, मेवाड़ क्षत...