शुक्रवार को 3 फ्लाइट्स से 505 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे, 4 जिलों के 170 प्रवासियों का उदयपुर संभाग में संस्थागत क्वारंटाइन - एसीएस, उद्योग
जयपुर। विदेशों से प्रवासी राजस्थानियों का जयपुर आने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को आई तीन फ्लाइट्स में 505 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे। दम्मन केएसए से सुबह आई फ्लाइट में 9 बच्चों सहित 184 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे। शुक्रवार को ही दिन में बिश्केक किरगिस्तान से आई फ्लाइट में 143 प्रवासी राजस्थानी जयपुर एयरपोर्ट उतरे वहीं शाम को कुवेत से आई फ्लाइट से 177 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुचे।
अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को तीन फ्लाइट में 505 प्रवासी राजस्थानी जयपुर एयरपोर्ट पर उतरे हैं। एयरपोर्ट पर अब जिलों में भी क्वारंटाइन की व्यवस्था करते हुए रोडवेज की बसों से भिजवाया जा रहा है। आज उदयपुर संभाग के 4 जिलों के 170 प्रवासी राजस्थानी उदयपुर पहुंचे जहां उनके संस्थागत क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई है। जयपुर के प्रवासी राजस्थानियों की जयपुर में क्वारंटाइन की व्यवस्था की जा रही है।
डॉ. अग्रवाल ने बताया कि एयरपोर्ट पर अधिकारियों की पूरी टीम सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रही है। फ्लाइट के आते ही सोशल डिस्टेंंसिंग व हेल्थ प्रोटोकोल की पूरी पालना करते हुए सेनेटाइज, थर्मल स्केनिंग के साथ ही चिकित्सकों की टीम द्वारा जांच की व्यवस्था की गई है। पर्यटन विभाग की टीम द्वारा होटलों में संस्थागत क्वारंटाइन की व्यवस्था की जा रही है तो जेडीए की टीम द्वारा जेडीए के क्वारंटाइन सेंटरों पर व्यवस्था की जा रही है।
जयपुर एयरपोर्ट पर क्वारंटाइन अधिकारियों द्वारा संस्थागत क्वांरटाइन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं वहीं मेडिकल टीम द्वारा थर्मल स्केनिंग से लेकर मेडिकल चेकअप तक की सेवाएं दी जा रही हैं। निदेशक सिविल एविएशन कैप्टन केसरी सिंह भी व्यवस्थाओं को देख रहे हैं। एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन की कार्यवाही के बाद बाहर वाले प्रवासियों को संबंधित जिलों में रोडवेज की बसों से भिजवाया जा रहा है।
Comments
Post a Comment