’शब्दों का युद्ध कोरोना के विरुद्ध स्लोगन प्रतियोगिता के प्रति दिखा भारी उत्साह, तीन भाषाओं में आईं 14 हजार से अधिक प्रविष्ठियां’
’प्रतियोगिता में स्लोगन भिजवाने की अंतिम तिथि है 30 जून’
जयपुर। कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा 22 जून को शुरू किए गए शब्दों का युद्ध कोरोना के विरुद्ध स्लोगन प्रतियोगिता के प्रति राजस्थान के लोगों का भारी आकर्षण देखने में आया है। इस प्रतियोगिता के अतंर्गत राज्य सरकार ने राजस्थान के लोगों से 22 से 30 जून तक संस्कृत/हिंदी/राजस्थानी भाषा में ऑनलाइन स्लोगन मांगे गए थे। प्रदेश के कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने बताया कि इस ऑनलाईन स्लोगन प्रतियोगिता में अब तक प्रदेश के लगभग पांच हजार से अधिक लोगों ने मिलकर 14 हजार से अधिक स्लोगन भिजवाए हैं। इनमें से अधिकांश लोगों ने तीनों भाषाओं में, तो सैकड़ों लोगों ने संस्कृत और राजस्थानी भाषा में लिखे प्रेरक स्लोगन भिजवाए हैं।
’संस्कृत के प्रति भी दिखा उत्साह’
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में संस्कृत भाषा के प्रति भी लोगों का उत्साह नजर आया। अब तक मिली प्रविस्टियों में से 1500 से अधिक प्रविष्ठियां केवल संस्कृत भाषा में है। राजस्थानी भाषा मे भी अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला है ।
’कोरोना के विरूद्ध जागृत करेंगे जन चेतना’
राजस्थान में पहली बार ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। इस अनूठी प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य जन-सामान्य की रचनाधर्मिता को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ कोरोना महामारी से संरक्षण, संक्रमण के प्रति जन चेतना जागृत करना है। इन स्लोगन्स के जरिए कोरोना से बचाव और सतर्कता का संदेश दिया जाएगा।
’स्लोगन होंगे टू-लाइनर’
यह प्रतियोगिता राजस्थान संस्कृत अकादमी के संयोजन में आयोजित की जा रही है। कला एवं संस्कृति विभाग की प्रमुख सचिव श्रेया गुहा ने बताया कि यह प्रतियोगिता 30 जून को समाप्त होगी तथा इसमें सहभागिता की न्यूनतम आयु 10 वर्ष निर्धारित की गई है, जबकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। स्लोगन संस्कृत/हिन्दी/राजस्थानी भाषा में भेजे जा सकते हैं। स्लोगन की सीमा अधिकतम 2 पंक्तियों की अर्थात टू-लाइनर रखी गई है। प्रतियोगिता के पश्चात 15 श्रेष्ठ प्रतिभागियों को अकादमी द्वारा सम्मानित किया जायेगा तथा चयनित सामग्री का राज्य सरकार के विभिन्न प्रचार माध्यमों में उपयोग किया जायेगा।
’पूरी प्रतियोगिता ऑनलाइन’
यह प्रतियोगिता पूरी तरह ऑनलाइन है। स्लोगन प्रतियोगिता के लिए गूगल आवेदन
https:@@forms&gle@Cpi6i3spÛHiL9rSM8 लिंक एवं
पर भी उपलब्ध लिंक के माध्यम से अपनी प्रविष्ठियां भेजी जा सकती है। यह लिंक 22 जून से एक्टिव हैं। इस फॉर्म में स्लोगन लिखकर आवेदक आयोजकीय संस्था को अपने ई-मेल द्वारा भेज सकता है। ई-मेल आईडी भी इसी लिंक के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है। प्रतियोगिता में एक आवेदक मात्र एक प्रविष्ठि ही भेज सकता है,जो अधिकतम तीनों भाषाओं में हो सकती है ।
प्रविष्ठियां 30 जून रात्रि 12 बजे तक स्वीकार की जाएंगी। इसके बाद प्राप्त होने वाली प्रविष्ठि पर विचार नहीं किया जायेगा।
Comments
Post a Comment