सीआरपीएफ लगाएगा 31500 पौधे



जोधपुर। केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल, पालडी खिचियान, स्थित रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा मरूभूमि में वन महोत्सव के अंर्तगत आज वृक्षारोपण किया गया। इस संस्थान को केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल, मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा मिले निर्देशानुसार 31,500 पौधे स्थानीय शिक्षण संस्थानों तथा आस-पास के ग्रामीणों एवं वन विभागों के सहयोग से प्रशिक्षण केन्द्र तथा आस-पास के क्षेत्र में लगाए जाएंगे।


वृक्षारोपण कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक महेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले मानसून के दौरान भी लगभग 3000 पौधे लगाए गये थे। इस वर्ष वृक्षारोपण के दिये गये लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्थानीय वन विभाग से 5000 पौधे प्राप्त हो चुके है। पौधरोपण हेतु पथरीले क्षेत्र की वजह से गड्ढे बनाने के लिए मशीनो की मदद ली जा रही है । अब तक 4800 पौधे लगाए जा चुके हैं।


इस अवसर पर उप कमाण्डेन्ट मांगेराम, रेमताराम चौधरी, अन्य अधिकारी एवं जवानों ने उपस्थित होकर इस मरूधरा को वृक्षारोपण के माध्यम से हरा भरा करने का प्रण लिया।



Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित