सैनिटरी पैड का किया वितरण, महिलाओं को बताए मासिक चक्र के दौरान पैड इस्तमाल करने के फायदे
जयपुर। नारी संगम संस्था की फाउंडर पुनीता शर्मा ने आर एसपी एल लिमिटेड के नेतृत्व में सेक्टर 8 प्रतापनगर सांगानेर जयपुर में प्रो- इजी (घडी डिटर्जेंट ) सैनिटरी पैड का वितरण किया।
इस पहल में पदाधिकारी हिमांशी , द्रोपदी , बीना व अंशुल भी मौजूद रहे। पुनीता शर्मा ने महिलाओं को बताया की मासिक चक्र के दौरान पैड इस्तमाल करने से अनेक बीमारियों से महिलाओं को बचाया जा सकता है जैसे ओवेरियन सिस्ट, कैंसर, गांठ आदि।
संस्था द्वारा कई जागरूकता अभियान चलाये जाने के बाद सैनिटरी नैपकिन के प्रयोग में वृद्धि हुई।
Comments
Post a Comment