राज्यपाल ने कोविड-19 में सहयोग के लिए पेटीएम को दिया साधुवाद



जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने कोरोना वायरस जनित कोविड-19 की राष्ट्रव्यापी आपदा में जन सेवा के लिए पेटीएम को साधुवाद देते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की है। राज्यपाल मिश्र ने पेटीएम के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पाण्डेय को इस कार्य के लिए प्रशंसा पत्र भी दिया।

 

राज्यपाल मिश्र से गुरूवार को पेटीएम के उपाध्यक्ष सिद्धार्थ पाण्डेय ने राजभवन में मुलाकात की। राज्यपाल ने कहा कि पेटीएम, युवराज सिंह फाउण्डेशन और लाइफबॉय के सहयोग से राजभवन को मिले हाईजीन किट प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भिजवाये जायेंगे। मिश्र ने बताया कि इन संस्थाओं द्वारा पैंसठ हजार मास्क, तीस हजार दस्तानें और चालीस हजार साबुन उपलब्ध कराने का कार्य सामान्य जनमानस के प्रति सेवा भाव एवं देश प्रेम को परिलक्षित करता है।

 

राज्यपाल ने कहा कि इस मुहिम से जनमानस को राहत मिलेगी और सेवाभावी लोगों को भी आगे आने की प्रेरणा मिलेगी।


Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित