Featured Post

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

Image
जयपुर। सनातन तोड़ना या बांटना नहीं सिखाता, सनातन जोड़ना सीखना है प्रेम सिखाता है, सनातन समस्या नहीं अपितु समस्याओं का समुचित समाधान है। नियमित ध्यान करना एवं नकारात्मक बातों पर रिएक्शन नहीं करना चाहिए। यह मार्गदर्शन अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल महापुरा में सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के शुभारंभ के तहत आयोजित सनातन जयघोष में प्रदान किया।  समारोह में सम्मिलित होने ऋषिकेश से जयपुर पधारे स्वामी चिदानंद सरस्वती एवं साध्वी भगवती सरस्वती का सार्वजनिक अभिनंदन जयश्री परिवार स्कूल के निदेशक आयुष परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर, आयोजन स्वागत समिति के अध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी एवं सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने राधा कृष्ण भगवान की युगल छवि भेंट कर किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि विधायक बालमुकुंद आचार्य, ब्रह्माकुमारी बीके सुषमा, बीके चंद्रकला, योगाचार्य ढाका राम एवं समाजसेवी सुरेश मिश्रा आदि ने गौ पूजन, वृक्षारोपण भी किया। अतिथियों के आगमन पर सनातन जयघोष आयोजन समिति के आनंद कृष्ण कोठारी, राकेश गर्ग, मनीष मालू

राजस्थान में बिजली बिल माफी को लेकर 'आप' कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, होगा आंदोलन



पार्टी ने कहा - बिजली बिल माफ नही हुए तो सड़कों पर होगा आंदोलन...


जयपुर। आम आदमी पार्टी द्वारा गुरुवार को बिजली बिल माफी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता ने घर पर बैठकर ही भाग लिया और मुंह पर काली पट्टी बांधकर एवं हाथों में तख्तियां लहरा कर राज्य सरकार से बिजली बिल माफ करने की मांग की।


पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सहप्रभारी खेमचंद जागीरदार, प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट, प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री, प्रदेश कोषाध्यक्ष तरुण गोयल ने भी प्रदर्शन में शामिल होकर कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ाया और बिजली आंदोलन समिति के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।


बिजली आंदोलन समिति के अध्यक्ष शुभकरण चौधरी ने बताया कि रणनीति के तहत आंदोलन का दूसरा चरण था, प्रथम चरण में पार्टी द्वारा सभी 33 जिलों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए गए थे किंतु प्रदेश की जनता को राहत नही मिली अब दूसरे चरण के लिए तय हुआ था कि सभी कार्यकर्ता प्रदेश स्तर पर अपने घरों पर ही रुककर विरोध प्रदर्शन करेंगे इसलिए गुरुवार को प्रदेश के सभी 33 जिलों में विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें पार्टी और आमजन के मिलाकर करीबन 5 हजार से अधिक लोगो ने भाग लिया। अगर अब भी सरकार ने जनता की मांग नही सुनी तो आंदोलन का तीसरा चरण होगा जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर अपना विरोध दर्ज करवाएंगे। बिजली आंदोलन समिति सचिव एवं जयपुर जिला अध्यक्ष जवाहर शर्मा ने बताया कि आंदोलन में तहसील स्तर तक के कार्यकर्ता जुटे।



इस आंदोलन में प्रदेश प्रवक्ता दीपक मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता और अलवर जिला अध्यक्ष महेंद्र मीणा, प्रदेश यूथ विंग संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू, अजमेर संभाग अध्यक्ष कीर्ति पाठक, कोटा संभाग अध्यक्ष नवीन पालीवाल, अजमेर जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता, जिला सचिव अनूप चतुर्वेदी, जयपुर जिला सोश्यल मिडिया प्रभारी राहुल सक्सेना, जयपुर शहर अध्यक्ष अमित शर्मा लियो, अरविन्द अग्रवाल, कमल भार्गव, एडवोकेट अभिषेक सांघी सहित सभी जिला, शहर, विधानसभा अध्यक्षों और कार्यकारिणी सहित प्रदेश पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।प्रदेश प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने बताया कि आम आदमी पार्टी राज्य सरकार से मांग करती है कि वह प्रदेश की जनता को राहत देने का काम करे। मिश्रा ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार झूठे दावे और वादे से प्रदेश की जनता को गुमराह ना करे और जब तक बिजली बिल माफ नही होंगे तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। अगर जरूरत पड़ी तो पार्टी का कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर प्रदेश की जनता को न्याय दिलवाने के लिए संघर्ष जारी रखेगा।



Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"