राजधानी में हुई कोरोना की वजह से 6 लोगों की मौत
जयपुर। राजधानी जयपुर में आज कोरोना के 27 मरीज मिले हैं। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2532 हो गई है। राजधानी में अब तक 89899 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हो चुकी है, इसमें से 2532 लोग इस संक्रमण से प्रभावित पाए गए है वहीं इलाज के बाद 1990 इस बीमारी से रिकवर हो चुके हैं इनमें से 1861 को डिस्टार्च भी किया जा चुका है। वहीं आज कोरोना वायरस की वजह से राजधानी में 6 लोगों की मौत हुई है और शहर में इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 133 हो गया है।
शहर के बनीपार्क में तीन, बेनाड़ रोड़ पर एक, चांदपोल में एक, सूरदास वाली ढांणी कोटपूतली में एक, पानों का दरीबा सुभाष चौक में तीन, सोडाला में एक, सांगानेर में दो, बासबदनपुरा में एक, झमोटा में एक, ब्रहपुरी में एक, शास्त्री नगर में 2, त्रिपोलिया बाजार में एक, घाटगेट में एक, जवाहर नगर में 4, टोंक फाटक में एक, रामगंज मोड़ पर एक, तुलसी दास मार्ग पर एक और शिवाजी नगर में एक कोरोना संक्रमित मिला है।
शहर में जहां-जहां कोरोना पॉजीटिव मिले हैं वहां पुलिस की ओर से एक किलोमीटर के दायरे को सील कर जाब्ता तैनात कर दिया गया है। वहीं मेडिकल टीमों द्वारा सेंपलिंग का कार्य किया जा रहा है।
अगर पूरे प्रदेश की बात करें तो आज राजस्थान में 293 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं और इसके बाद राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12694 हो गई है। प्रदेश में पूरे दिन में भरतपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं और यहां 61 नए कोरोना मरीज मिले हैं जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 998 हो गई है। वहीं धोलपुर में 44, जोधपुर में 30, जयपुर में 27, सिरोही में 19, नागौर में 14, पाली में 14, अलवर में 12, सीकर में 12, बाड़मेर में 11, अजमेर में 9, बीकानेर में 9, झूंझुनू में 4, दौसा में 4, सवाई माधोपुर में तीन, भीलवाड़ा में तीन, करौली में 3, उदयपुर में 3, हनुमानगढ़ में 2, चित्तोड़गढ़ में 2, चूरू में 2, कोटा में एक और बाहरी राज्यो से आए 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
प्रदेश भर में अब-तक 598920 लोगों की कोरोनावायरस की जांच हो चुकी है इसमें से 583279 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
Comments
Post a Comment