प्रवासी श्रमिक और नियोक्ता दोनों की आवश्यकता को पूरा करने वाला माध्यम बना ‘‘राज कौशल’’
- प्रवासी श्रमिकों के लिए पंजीयन कर रोजगार पाने का अवसर
-नियोक्ताओं के लिए भी अपेक्षित श्रमिकों की सेवाएं लेने का मौका
जयपुर। कोविड-19 की परिस्थितियों के कारण बाहरी प्रदेशों से जयपुर पहुंचे प्रवासी राजस्थानी श्रमिक एवं अन्य व्यक्ति रोजगार प्राप्त करने के लिए अपना पंजीकरण https://rajkaushal.rajasthan.gov.in पर करा सकते हैं। इस वेबसाइट पर पंजीकरण कराने से वे उन नियोक्ताओं, जैसे उद्योग, व्यापार, प्रशिक्षण संस्थान के सम्पर्क में आ सकेंगे, जिन्हें श्रमिकों या अन्य जनशक्ति की आवश्यकता है। रोजगार पाने के इच्छुक प्रवासी श्रमिक एवं अन्य व्यक्ति अपने आधार नम्बर या मोबाइल नम्बर के जरिए भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।
जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने बताया क राज कौशल पोर्टल पर पंजीकरण कराने के कई तरीके हैं। ई-मित्र पर जाकर भी पंजीयन कराया जा सकता है। इसके अलावा sso.rajasthan.gov.in में अथवा rajkhaushal.rajasthan.gov.in के माध्यम से भी पंजीकरण कराया जा सकता है। पंजीयन के समय आवेदक को उसकी रोजगार की स्थिति, सेवा की श्रेणी, कार्य का प्रकार, शैक्षणिक योग्यता, तकनीकी योग्यता, प्रशिक्षण की आवश्यकता जैसी सूचनाएं भरनी होंगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि इसी तरह कोई नियोक्ता भी अपनी SSO ID का उपयोग कर स्वयं अथवा ईमित्र कियोस्क के जरिए इस पोर्टल पर अपना पंजीयन करवा सकता है। इसके लिए उसे अपना बिजनेस रजिस्टे्रशन नम्बर डालना होगा। साथ ही उसे किस तरह के श्रमिक या जनशक्ति की आवश्यकता है, यह विवरण भरना होगा। इसके बाद उसे पंजीकरण के बारे में एसएमएस से सूचित कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पोर्टल पर पंजीकरण करवाने वाले श्रमिक इस पोर्टल पर अपना प्रोफाइल देख सकेंगे एवं बाद में अपडेट भी कर सकेंगे। साथ ही अपने नए कौशल के बारे में जानकारी दे सकेंगे, यह भी बता सकेंगे कि रोजगार प्राप्ति के सम्बन्ध में उनकी वर्तमान स्थिति क्या है। वे अपनी सेवा की श्रेणी व कार्य के आधार पर उपलब्ध रोजगार की तलाश कर सकते हैं।
डॉ.जोगाराम ने बताया कि अगर श्रमिकों को कोई रोजगार पसंद आता है और वह उसमें अपनी रूचि प्रदर्शित करता है तो सम्बन्धित नियोक्ता को उसकी जानकारी दे दी जाएगी। मोबाइल नम्बर के जरिए आपस में सम्पर्क भी किया जा सकता है। आवेदन के बाद की स्थिति भी इस पोर्टल पर वह अपने खाते में देख सकता है और अगर उसे प्रशिक्षण की आवश्यकता प्रतीत होती है तो इसके लिए भी आवश्यकता दर्ज करा सकता है।
जिला कलक्टर ने बतााया कि राज कौशल पोर्टल पर नियोक्ता भी अपने प्रोफाइल को अपडेट कर सकते हैं और संस्थान में रोजगार की आवश्यकता को दर्ज करा सकते हैं। इस आवश्यकता के आधार पर उपलब्ध श्रमिक जनशक्ति उनको पोर्टल पर दिखाई देगी। इस लिस्ट में से किसी का भी प्रोफाइल देख नियोक्ता उसे एसएमएस भेजकर या फोन कर सम्पर्क कर सकेगा।
उन्होंने बताया कि उपलब्ध श्रमिक जनशक्ति में से नियोक्ता अपनी आवश्यकता के आधार पर वांछित व्यक्ति या कार्मिक की तलाश कर सकता है। तथा किसी भी पंजीकृत श्रमिक के प्रोफाइल में एसएमएस भेजकर अपनी रूचि दर्शा सकता है। अगर श्रमिक की रूचि से या नियोक्ता द्वारा किसी श्रमिक का चयन किया जाएगा तो यह सूचना नियोक्ता को अपडेट करनी होगी।
जिला कलक्टर ने बताया कि पोर्टल पर कोविड प्रवासी श्रमिकों के अलावा भी विभिन्न प्रकार की जनशक्ति (संन्निर्माण श्रमिक, पंजीकृत बेरोजगार, आरएसएलडीसी प्रशिक्षित, आईटीआई प्रशिक्षित) का डेटाबेस उपलब्ध है। इसी तरह बिजनेस रजिस्टे्रशन नम्बर अथवा उद्योग आधार नम्बर के आधार पर उद्योग, व्यापार एव प्रशिक्षण संस्थानों का भी डेटाबेस उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि यह पोर्टल श्रमिक एवं नियोक्ताओं के लिए एक माध्यम, एक मंच है। श्रमिक को नियोक्ता की प्रामाणिकता एवं नियोक्ता को श्रमिक का कौशल स्वयं जांचना होगा।
Comments
Post a Comment