पंजीकृत प्रवासी एवं विशेष चयनित परिवारों को खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण 15 जून से
जयपुर। जिला रसद अधिकारी कनिष्क सैनी ने बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना व राज्य सरकार द्वारा जयपुर जिले में खाद्य सुरक्षा सूची से बाहर प्रवासी व विशेष श्रेणी के परिवारों को खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण 15 जून से किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में वितरण किए जाने वाले गेहूं व चने की इन उचित मूल्य की दुकानों पर आपूर्ति की जा रही है। यह खाद्यान आपूर्ति प्राप्त करने वाली उचित मूल्य की दुकानों से गेहूं व चने का निःशुल्क वितरण 15 से ही प्रारम्भ किया जाएगा इसलिए ऐसे पंजीकृत परिवार 15 जून से पहले खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए उचित मूल्य की दुकानों पर अनावश्यक भीड़ नहीं करें एवं खाद्यान्न वितरण के समय भी सामाजिक दूरी बनाए रखें।
Comments
Post a Comment