पानीपेच व्यापार संघ ने कोरोना योद्धाओं का किया अभिनन्दन
50 से अधिक कोरोना योद्धाओं को साफा-माला पहनाकर, आगे भी सेवा का लिया संकल्प ...
जयपुर। पानीपेच व्यापार संघ की ओर से बुधवार को संजय कॉलोनी स्थित श्रीकृष्णम मैरिज गार्डन में कोरोना योद्धाओं का अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कोरोना महामारी के समय में आवश्यक सेवाओं सहित आमजन की सेवा करने वाले वॉलिंटियर्स को साफा व माला पहनाकर, दुपट्टा ओढ़ाकर और प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया, जिन्होंने भविष्य में भी आपात स्थिति आने पर भरपूर सेवा का संकल्प लिया।
पानीपेच व्यापार संघ के महासचिव सहीद खान ने बताया कि कार्यक्रम में एसीपी यातायात सेठाराम बंजारा, बनीपार्क ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज मुदगल, बनीपार्क थानाधिकारी नरेश कुमार, थानाधिकारी शास्त्री नगर सज्जन सिंह कविया, जयपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा, एसआई नरेंद्र कुमार शेखावत, अनिता जी, डॉ. दिवाकर अग्रवाल सहित करीब 50 समाजसेवियों को सेवा संकल्प पत्र भेंट कर अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में वार्ड 24 व 25 में कॉलोनी गेटों पर सुरक्षा करने वाले स्वयंसेवक, जनता रसोई के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों को भोजन वितरण, स्वास्थ्य सेवाओं और सफाई कार्य में जुटे सहयोगियों का भी सम्मान हुआ।
इस दौरान पानीपेच व्यापार संघ के अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल, मुख्य संरक्षक लखन लाल अग्रवाल एवं मोहनलाल अग्रवाल, संरक्षक सुरेश बागड़ा, इरफान खान, अमन वर्मा, दुर्गेश शर्मा, संतोष शर्मा, रामशरण दुसाद, रशीद खान, कुंजबिहारी अग्रवाल, रामरतन अग्रवाल सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment