ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने गड़ीसर क्षेत्र का अवलोकन किया, सौन्दर्यीकरण और विकास योजना की जानकारी ली
जयपुर। जैसलमेर जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने जैसलमेर के प्रमुख पर्यटन स्थल गड़ीसर के बहुआयामी विकास की योजना को जल्द से जल्द मूर्त रूप दिए जाने पर जोर दिया और इस सम्बन्ध में जैसलमेर नगर परिषद को व्यापक दिशा-निर्देश दिए ।
जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जैसलमेर जिला कलक्टर ने बुधवार को जैसलमेर शहर की गड़ीसर झील और पाल का अवलोकन किया तथा इसके सौन्दर्यीकरण और विकास की प्रस्तावित योजना के बारे में विस्तार से जानकारी ली और कहा कि गड़ीसर मनोहारी एवं बेहतर पर्यटन स्थल है और इसके बहुआयामी विकास की योजना को शीघ्र मूर्त रूप दिया जाना चाहिए। इससे पर्यटन विकास को भी बल मिलेगा।
इस दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता ने गड़ीसर व पाल विकास एवं सौन्दर्यीकरण की दिशा में अब तक हुई कार्यवाही तथा आगामी योजना के बारे में प्रभारी मंत्री को विस्तार से जानकारी दी और बताया कि इस दिशा मेें अतिक्रमण हटाकर इसके स्वरूप को निखारने के लिए पूर्व में प्रयास किए गए हैं। इसके लिए बेहतरीन ड्रांईंग भी बनवायी गई है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि गड़ीसर सौन्दर्यीकरण और विकास की दिशा में बहुद्देशीय योजना शीघ्र मूर्त रूप ले। इससे गड़ीसर की देश-विदेश में पर्यटन की दृष्टि से नई पहचान कायम होगी।
Comments
Post a Comment