निर्भया स्क्वाड टीम ने रक्तदान कर मनाया विश्व रक्तदाता दिवस

नोडल अधिकारी एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना ने रक्तदाताओ का बढाया हौसला...



जयपुर। विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में वैष्णवी क्रिएशन, होप फॉर किड्स एवं वेलफेयर फाउंडेशन और गुल क्रिएशन के तत्वावधान में अजमेर रोड स्थित होटल वी वन प्राइड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिला पुलिस का पूरे देश में नाम रोशन करने वाली पुलिस कमिशनरेट जयपुर की "निर्भया स्क्वॉड टीम" ने एडीशनल डीसीपी सुनिता मीणा के नेतृत्व में रक्तदान शिविर मे भागीदारी निभाते हुए रक्तदाताओ का हौसला बढाया । इस अवसर पर एडिशनल डीसीपी सुनिता मीणा ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना काल की इस विकट स्थिति की बुरी यादों को हम कभी भुला नहीं पायेंगे ठीक उसी तरह हम जयपुर के लोगों के मानव सेवा के जज्बे को भी कभी भूल नहीं सकते हैं। बिना किसी स्वार्थ के जिस तरह यहां के हर वर्ग के लोगों ने पीड़ितों एवं ज़रूरतमंद लोगों की मदद की वो अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय है। आज़ का यह रक्त दान शिविर भी उसी सेवाभावी सोच एवं मानवीय संवेदनाओं का परिचायक है।


कोरोना वायरस से सतर्कता बरतते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए   एस एम एस अस्पताल के सहयोग से डॉ उदयसिंह के नेतृत्व मे रक्तदातओ ने रक्तदान किया।


इस रक्तदान शिविर  की एडिशनल डीसीपी सुनीता मीना व पूर्व महापौर ज्योति खण्डेलवाल ने रक्तदाताओ को प्रशस्ति-पत्र देकर उनका हौंसला बढाया। वही पुर्व मेयर ने  निर्भया स्क्वाड की नोडल अधिकारी व टीम को प्रशस्ती पत्र दिया। इस दौरान 
मास्क सैनिटाइजर व  सरयू फ्रूट्स एंड वेजिटेबल क्लीनर वितरित किए गए।



इस अवसर पर समाज सेविका गुल त्यागी, एंकर प्रीती सक्सेना, ब्लड डॉनर शरद खंडेलवाल, हरीश यादव, पवन गोयल, समाज सेवी पवन टांक, अजंना सोनी, एडवोकेट शिव जोशी, राहुल शर्मा, सुशील भूत, डाक्टर लोकेंद्र शर्मा, विनोद सेतिया, विश्व बंधु मिश्रा,फरहा अंसारी, पंकज अग्रवाल, धनराज सिंह, सूर्यकान्त सिंह, शशीकांत सिंह,रिंकू सिंह गुर्जर,अंबालिका शास्त्री, रमेश चंद्र सक्सेना, सार्थक त्यागी, साकेत कालरा शिखा कालरा, ज्योति टांक, रोहित सक्सेना,अजय सैनी, गजेन्द्र सुरेश परिहार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की सफलता के लिए आयोजक गुल त्यागी, डाक्टर लोकेन्द्र त्यागी एवं एंकर प्रिती सक्सेना, विनय पाराशर ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती