मृताश्रित राज्य कर्मचारियों की कम्प्यूटर पर टंकण गति परीक्षा 26 जून को

जयपुर। जयपुर जिले में कार्यरत मृत राज्य कर्मचारियों के आश्रितों की नियुक्ति के पश्चात ली जाने वाली टंकण गति परीक्षा 26 जून को बियानी गल्र्स कालेज, विद्याधर नगर में प्रातः 11 बजे से आयोजित की जायेगी।

 

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (पूर्व) राजीव कुमार पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा हेतु आवेदन करने वाले आवेदकों को परीक्षा प्रवेश पत्र पंजीकृत डाक से जारी किये जा चुके है, जिन परीक्षार्थियों को 22 जून तक भी परीक्षा प्रवेश प्राप्त पत्र नही हो वे जिला कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 149 से प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी प्राप्त कर सकते है।

 

साथ ही निर्देशित किया कि कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करे, मास्क, सेनेटाइजर का उपयोेग करे एवं सोशियल डिस्टेंशिंग की पालना करे यदि कोई अभ्यर्थी किसी बीमारी से ग्रस्त है उसकी स्क्रीनिंग एवं मेडिकल जांच के पश्चात ही परीक्षा हाल में प्रवेश दिया जाए।  

 

 

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती