लॉकडाउन में कार्मिकों द्वारा घर- घर पहुॅचाई गई एड्स रोगियो को दवाईयां
जयपुर। कोरोना वायरस संक्रमण माहमारी के चलते लॉकडाउन की स्थिति में एड्स ग्रसित को आईसीटीसी काउन्सलर प्रत्येक सेंटर पर एवं संभ्वतः घर-घर जाकर दवाईया उपलब्ध करा रहे है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया की एड्स रोगियों को एआरटी दवाईया नियमित लेनी होती है, लेकिन लॉकडॉउन के कारण मरीज एआरटी केन्द्र जो कि एसएमएस अस्पताल जयपुर में है वहॉ नही जा सकते ऎसे में एड्स के रोगियों को डॉ. नरोत्तम शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी जयपुर प्रथम एवं जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण ईकाई जयपुर के निर्देशन में एआरटी केन्द्र जयपुर से दवाईया लाकर सभी सामुदायिक स्वा. केन्द्र जयपुर पर दवाईया उपलब्ध करायी जा रही है एवं इनमे से जो मरीज चिकित्सालय तक नही पहुच पा रहे है उन्हें घर जाकर दवाईया उपलब्ध करायी जा रही है।
मार्च माह में 515, अप्रेल माह मे 1262 एवं मई माह में 1695 मरीजों को दवाईयॉ घर तक पहुचाई गयी। इसी क्रम में डॉ. नरोत्तम शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वा. अधिकारी जयपुर प्रथम के निर्देशन में जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण ईकाई जयपुर एवं जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जयपुर के सहायोग से सहमति पत्र दे चुकेे। एड्स रोगियों कों अन्तोदेय अन्न योजना के तहत खाद्य सामग्री भी उनके घर-घर तक पहुचायी गई।
Comments
Post a Comment