के.सी. वेणुगोपाल, नीरज डांगी और राजेन्द्र गहलोत राज्यसभा के लिए निर्वाचित
जयपुर। राज्यसभा के निर्वाचन के लिए शुक्रवार को विधानसभा परिसर में सम्पन्न हुए मतदान में सायं मतगणना के पश्चात इंडियन नेशनल कांग्रेस के दो तथा भाजपा का एक प्रत्याशी विजयी घोषित किया गया।
निर्वाचन अधिकारी एवं राजस्थान विधानसभा के सचिव प्रमिल कुमार माथुर ने बताया कि इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रत्याशी के.सी. वेणुगोपाल और नीरज डांगी को प्रथम वरीयता के क्रमश: 64 व 59 मत प्राप्त हुए, वही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजेन्द्र गहलोत को प्रथम वरीयता के 54 मत हासिल हुए।
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ओंकार सिंह को 20 मत प्राप्त हुए । डाले गये कुल 198 मतों में से 197 मत सही पाये गये तथा एक मत निरस्त किया गया । जीतने योग्य कोटे की संख्या 4926 आंकी गयी है ।
निर्वाचन अधिकारी माथुर ने बताया कि राज्यसभा की तीन सीटों के लिए आज प्रातः ठीक 9 बजे मतदान प्रारम्भ हुआ। मतदान प्रारम्भ होने से पहले पर्यवेक्षक एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनन्द कुमार ने मतदान के लिए की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। मतगणना सायं 5 बजे से प्रारम्भ हुई।
पर्यवेक्षक एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनन्द कुमार की उपस्थिति में मतगणना सम्पन्न हुई । अभ्यर्थियों के निर्वाचन की घोषणा करने के पश्चात उपस्थित नीरज डांगी, राजेन्द्र गहलोत और के.सी. वेणुगोपाल को निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया।
निर्वाचन अधिकारी प्रमिल कुमार माथुर ने राज्यसभा निर्वाचन के मतदान मे भाग लेने वाले सभी विधायकों और सभी राजनैतिक दलों का शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर आभार व्यक्त किया है।
Comments
Post a Comment