जिला प्रभारी सचिव करेंगे जन-जागरुकता अभियान की समीक्षा

जयपुर। राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 से बचाव एवं नियंत्रण के लिए 21 जून से 30 जून 2020 तक विशेष जन-जागरुकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

 

इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा एक आदेश जारी कर इस अभियान के तहत 22 जून को होने वाले कार्यक्रम में संबंधित जिला प्रभारी सचिवों को भी संबंधित जिला प्रभारी मंत्रियों के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं। आदेश के तहत जिला प्रभारी मंत्री जिले में इस अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा का कार्य करेंगे।  


 

प्रशासनिक सुधार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. आर वेंकटेश्वरन ने बताया कि राज्य भर में चलने वाले इस विशेष जन-जागरुकता अभियान के तहत राज्य स्तर, जिला स्तर तथा उपखण्ड स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।


Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती