Featured Post

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

Image
जयपुर। सनातन तोड़ना या बांटना नहीं सिखाता, सनातन जोड़ना सीखना है प्रेम सिखाता है, सनातन समस्या नहीं अपितु समस्याओं का समुचित समाधान है। नियमित ध्यान करना एवं नकारात्मक बातों पर रिएक्शन नहीं करना चाहिए। यह मार्गदर्शन अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल महापुरा में सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के शुभारंभ के तहत आयोजित सनातन जयघोष में प्रदान किया।  समारोह में सम्मिलित होने ऋषिकेश से जयपुर पधारे स्वामी चिदानंद सरस्वती एवं साध्वी भगवती सरस्वती का सार्वजनिक अभिनंदन जयश्री परिवार स्कूल के निदेशक आयुष परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर, आयोजन स्वागत समिति के अध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी एवं सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने राधा कृष्ण भगवान की युगल छवि भेंट कर किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि विधायक बालमुकुंद आचार्य, ब्रह्माकुमारी बीके सुषमा, बीके चंद्रकला, योगाचार्य ढाका राम एवं समाजसेवी सुरेश मिश्रा आदि ने गौ पूजन, वृक्षारोपण भी किया। अतिथियों के आगमन पर सनातन जयघोष आयोजन समिति के आनंद कृष्ण कोठारी, राकेश गर्ग, मनीष मालू

जीवन में एक उद्देश्य होना चाहिए, जिंदगी केवल एक ही मौका देती है और वह मौका आज ही है यह सोच कर आगे बढ़ना चाहिए - मीणा

महिला सुरक्षा एवं जागरूकता पर ऑनलाइन चर्चा...



जयपुर। खण्डेलवाल वैश्य गर्ल्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में महिला सुरक्षा एवं जागरूकता पर ऑनलाइन चर्चा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता निर्भया टीम नोडल अधिकारी एडीसीपी सुनीता मीणा रही।


अभिवादन महाविद्यालय प्राचार्या  डॉ अंजु गुप्ता जी द्वारा किया गया। सुनीता मीणा ने अपने उद्बोधन में सभी को आत्मनिर्भर बनने की सीख उदाहरण द्वारा प्रस्तुत करते हुए दी और कहा कि कभी भी लेने वाले की भूमिका में नहीं रहना चाहिए ।चाहे देने वाला पति ,बेटा या अन्य कोई भी हो। महिलाओं को हमेशा देने वाले की भूमिका में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में डरने की आवश्यकता नहीं है पुलिस हमेशा आपके साथ है।


छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जीवन में एक उद्देश्य होना चाहिए जिंदगी केवल एक ही मौका देती है और वह मौका आज ही है यह सोच कर आगे बढ़ना चाहिए ।


छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्न के प्रत्युत्तर में सुनीता मीणा जी ने कोविड-19 जैसी विपरीत परिस्थितियों में पुलिस व निर्भया टीम के द्वारा किए गए कार्यों से भी छात्राओं को अवगत कराया और कहा हमारी टीम ने जनता का पूरा सहयोग किया। जिन महिलाओं को हमारे सहयोग की आवश्यकता रही उन्हें पूरा सहयोग दिया गया ।जैसे कई प्रेग्नेंट महिलाओं को अस्पताल सुरक्षित पहुंचाया गया और उनकी डिलीवरी समय पर कराई गई। मातृत्व दिवस पर पहली बार जो महिला मां बनी उनके लिए निर्भया टीम के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस आयोजन से खुश होकर सभी माताओं ने हमारे प्रति बहुत आभार व्यक्त किया। हमारी टीम के लिए यह खुशी बहुत संतोष आत्मक रही। अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि जब हम सफेद मोटर साइकिल पर बैठकर सड़क पर निकलते हैं और लोग हमारे लिए हमारे सम्मान में तालियां ,घंटी और थालियां बजाते हैं तो हमारी आंखों में आंसू निकल आते है। जनता के ऐसे सम्मान व सहयोग के लिए उन्होंने धन्यवाद दिया और कहा पुलिस 24 घंटे आपकी सुरक्षा के लिए है आप बिना डरे हमारे पास आए।


मीणा ने अपने ऊर्जावान उद्बोधन में अभिभावकों को भी संबोधित करते हुए कहा कि सभी को बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाहिए ताकि  बच्चों को अच्छा एवं जिम्मेदार नागरिक बनना सके। छात्राओं को पुलिस सेवा में आने का सुझाव भी दिया और कहा कि यह अति सम्मानजनक सेवा का क्षेत्र है । यदि मैं सात जन्म लूंगी तो भी मैं पुलिस सेवा में ही आना चाहूंगी। छात्राएं निर्भीक होकर पुलिस सेवा में आए और समाज व देश की सेवा करें व स्वयं भी उन्नति करें।


कार्यक्रम  में छात्राओं द्वारा अनेक प्रश्न पूछे गए। छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ वेबीनार में भाग लिया तथा इस वेबीनार को ज्ञानवर्धक और ऊर्जावान बताया। 100 छात्राएं गूगल मीट के माध्यम से वेबीनार से जुड़ी तथा एक हजार से ज्यादा छात्राएं व उनके परिवार-जन, महाविद्यालय के ट्रस्टी तथा व्याख्याता गण फेसबुक पर इस कार्यक्रम से जुड़े।


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"