जनता पिछले ढाई महीने से बिजली, पानी के बिल और स्कूल फीस से राहत की मांग कर रही है लेकिन राज्य सरकार प्रदेश की जनता को लगातार ठेंगा दिखा रही है - जैन

जनता का पैसा " कांग्रेस " को बचाने में उड़ा रही है राज्य सरकार - आप



जयपुर। आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि " प्रदेश सरकार जनता का पैसा " कांग्रेस " को बचाने में उड़ा रही है, जबकि राज्य की गरीब, निर्धन जनता को राहत देने के नाम पर ठेंगा दिखा रही है। " 


यूथ विंग प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि पिछले डेढ़ साल में राज्य सरकार ने जनता के हितों को छोड़कर केवल कांग्रेस हितों को तवज्जो देते हुए जनता के मेहनत की कमाई का पैसा कांग्रेसी विधायकों, सांसदों और नेताओं की आवभगत में लगाया है। कभी गुजरात के नेताओ का जयपुर में डेरा डलवाया गया, कभी मध्य प्रदेश का तो कभी कर्नाटक अब वो दिन आ गया है कि प्रदेश के कांग्रेसी नेताओं की भी आवभगत राज्य सरकार को करनी पड़ रही है और उसके खर्चे का ठीकरा जनता के माथे मड़ा जा रहा है।


जैन ने कहा कि राज्य की जनता पिछले ढाई महीने से बिजली, पानी के बिल और स्कूल फीस से राहत की मांग कर रही है लेकिन राज्य सरकार प्रदेश की जनता को लगातार ठेंगा दिखा रही है। पैसा ना होने का हवाला दे रही है। लेकिन कांग्रेस को बचाने के लिए उन्ही आवभगत करने के लिए राज्य सरकार ने सरकारी खजाना खुला छोड़ दिया है।


Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती