हिन्दू जागरण मंच - रानी लक्ष्मीबाई का बलिदान दिवस मनाया 



जयपुर। प्रथम स्वाधीनता संग्राम की वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि के अवसर पर हिन्दू जागरण मंच विरांगना वाहिनी द्वारा बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आनलाइन स्मृत्यांजलि परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा की मुख्य वक्ता राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा प्रो. लाड कुमारी जैन ने महिला सशक्तिकरण पर व्याख्यान देते हुए व्याप्त लिंगभेद को समाप्त करने पर बोलते हुए कहा कि इसके चलते समाज में सामूहिकता का भाव नहीं है। ऐसे में हम सभी मिलकर इसके उन्मूलन के प्रयास करने चाहिए। 


राजस्थान विश्वविद्यालय की सहायक प्रो. डेजी शर्मा ने रानी लक्ष्मीबाई के जीवन, वीरता एवं पराक्रम पर प्रकाश डाला। वहीं सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट रिचा गौड़ ने बालिकाओं को आगे बढ़ने के लिए सेल्फ डिफेंस के महत्व को समझाया। कार्यक्रम में कविता पाठ, गीत, प्रश्नोत्तरी गतिविधियों को शामिल किया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वर्चुअल परिचर्चा में डाॅ. पूजा राठौड़, अंजू डंग, मंच के द्विप्रांत संगठन मंत्री मुरली मनोहर, जयपुर प्रांत अध्यक्ष प्रताप भानू, महामंत्री सुभाष, रीटा राघव, सुशीला शर्मा, सरिता व प्रिता समेत करीब सत्तर विरांगनाएं सहभागी हुई। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. रश्मि चुग, मूमल राजवी और डाॅ. सीमा दायमा ने किया।



Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती