छात्रावासों तथा आवासीय विद्यालयों में प्रवेश 30 जुलाई तक

जयपुर। राज्य में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों तथा राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में वर्ष 2020-21 में प्रवेश हेतु 30 जुलाई तक आवेदन किये जा सकते हैं एवं राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में प्रवेश हेतु 15 अगस्त 2020 तक आवेदन किये जा सकते हैं।


 

निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव द्वारका प्रसाद गुप्ता ने बताया कि राज्य में संचालित आवासीय विद्यालयों एवं राजकीय तथा अनुदानित छात्रावासों में 20 मई से ऑनलाईन प्रवेश प्रारंभ किए गए थे। पूर्व में इसके लिए 18 जून तक आवेदन आमंत्रित किये गए थे। राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में प्रवेश हेतु अंतिम तिथि 30 जून 2020 तय की गई थी।

 

नवीन संशोधित तिथियों के अनुसार अब आवासीय विद्यालयों तथा राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में प्रवेश हेतु 30 जुलाई 2020 तक एवं राजकीय महाविद्यालय स्तरीय कन्या छात्रावासों में प्रवेश हेतु 15 अगस्त 2020 तक ऑनलाईन आवेदन किये जा सकते हैं।

 

इससे संबधित समस्त जानकारी विभागीय वेबसाईट www.sje.rajasthan.gov.in  पर उपलब्ध है।


Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती