बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी को किश्तों में आवास योजना में बिके 257 मकान और मिला 34 करोड़ रूपये का राजस्व
’’10 प्रतिशत दीजिए गृह प्रवेश कीजिए‘‘ योजना को मिल रहा बम्पर समर्थन
जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी के लिए किश्तों में आवास योजना का लाभ उठाते हुए घर खरीदने के लिए आम लोगों में जबर्दस्त के्रेज देखने को मिल रहा है। इस बुधवार को भी प्रदेश में 257 मकान बिके, जिससे मंडल को 34 करोड़ रूपये का राजस्व मिला। मंडल के आवास उचित कीमत पर उपलब्ध होने, प्राइम लोकेशन पर स्थित होने और उनमें पानी, बिजली, सड़क, पार्किंग जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं होने की वजह से बुधवार नीलामी उत्सव के तहत सभी को किश्तों में आवास योजना में आम जन में घर खरीदने का जबर्दस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
उन्होंने बताया कि जयपुर वृत्त प्रथम 5 करोड़ 85 लाख रूपये मूल्य के 28 आवास, जयपुर वृत्त द्वितीय मे 6 करोड़ 20 लाख रूपये मूल्य के 52 आवास और जयपुर वृत्त तृतीय में 5 करोड़ 81 लाख रूपये मूल्य के 30 आवास बिके। इसी तरह जोधपुर वृत्त प्रथम में 1 करोड़ 37 लाख रूपये के 12 आवास, जोधपुर वृत्त द्वितीय में ़ 52 लाख रूपये मूल्य के 4 आवास और उदयपुर वृत्त मे 4 करोड़ रूपये मूल्य के 35 आवास, बीकानेर वृत्त में 1 करोड़ 10 हजार रूपये मूल्य के 16 आवास, कोटा वृत्त में 2 करोड़ 85 लाख रूपये मूल्य के 19 आवासऔर अलवर वृत्त में 6 करोड़ 89 लाख रूपये मूल्य के 61 आवास बिके।
इस योजना के तहत आवासन मंडल ने नया नया नारा दिया है ”मकान की कीमत का 10 प्रतिशत दीजिये और गृह प्रवेश कीजिये“। इस योजना के तहत आमजन को 39 शहरों की 45 योजनाओं में 50 फीसदी तक की छूट पर किश्तों में आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं। यह आवास 13 वर्षों की 156 आसान मासिक किश्तों पर उपलब्ध हो रहे हैं। आम आदमी ऑनलाईन बिड के माध्यम से पारदर्शी प्रणाली के तहत आवास खरीद सकता है।
उन्होंने बताया कि बुधवार नीलामी उत्सव के तहत ही अब आवासन मण्डल के सभी कार्यालयों की हैल्प डेस्क, घर बैठे या ई-मित्र पर जाकर अपनी बिड/नीलामी प्रस्ताव प्रत्येक सोमवार को प्रातः 10.00 बजे से बुधवार सांय 4.00 बजे तक ऑनलाईन प्रस्तुत किया जा सकता है। इन प्रस्तावों को पूर्ववत प्रत्येक बुधवार सांय 4.30 बजे ऑनलाईन ही खोला जाता है एवं सफल बिडदाता को किश्तों पर आवास आवंटित किया जाता है। इस योजना से संबंधित नियम, शर्तोें, उपलब्ध आवासों की सूची, आरक्षित दर, छूट का प्रतिशत एवं ऑनलाईन प्रस्ताव देने की प्रक्रिया आवासन मण्डल की वेबसाईट पर देखी जा सकती है।
Comments
Post a Comment