आर्थिक हो या सामरिक मसला विपक्ष सिर्फ आलोचना करना जानता है - दीया कुमारी 

छोटे कारोबारियों को राहत प्रदान करने पर वित्तमंत्री सीतारमण का जताया आभार...

 



राजसमन्द। छोटे कारोबारियों को राहत प्रदान करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में शुक्रवार को हुई बैठक में लिए गए फैसलों का स्वागत करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि वित्त मंत्रालय के इन कदमो से साफ जाहिर होता है कि केंद्र की मोदी सरकार संवेदनशील और हर छोटी से छोटी परिस्थिति पर अर्जुन की आंख की तरह निगाह जमाए हुए हैं। 

सांसद ने कहा कि आर्थिक हो या सामरिक मसला विपक्ष सिर्फ आलोचना करना जानता है। न तो उन्हें राष्ट्र की चिंता और न ही जनता की वो तो सिर्फ सत्ता प्राप्ति के लिए गिद्ध दृष्टि लगाए बैठा है।

 

सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि केंद्र सरकार ने समय पर जीएसटी रिटर्न न भरने वाले 5 करोड़ तक शुद्ध बिक्री वाले करदाताओं पर विलंब शुल्क पर ब्याज आधा कर दिया गया है। वहीं अब छोटे कारोबारी मई, जून व जुलाई का जीएसटी आर-3बी रिटर्न फॉर्म भी 30 सितंबर तक दाखिल कर सकेंगे और इस पर कोई विलंब शुल्क या ब्याज नहीं वसूला जाएगा और ऐसे कारोबारी जिनका जीएसटी पंजीकरण 12 जून तक रद्द किया गया है वे अपने पंजीकरण को दोबारा बहाल कराने के लिए 30 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। जुलाई 2017 से जनवरी 2020 तक ऐसे कारोबारी जिन पर शून्य जीएसटी बनता है उन्हें अब 30 सितंबर तक रिटर्न भरने पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। 

 


Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती