Posts

Showing posts from June, 2020

गोविन्द गुरू द्वारा सिखाये आचरणों से ही जनजातीय क्षेत्र के लोग कोरोना से अप्रभावित रहे अपनी शक्ति को पहचानने की है आवश्यकता

Image
कोविड-19 की चुनौतियों एवं सम्भावनाओं पर बोले राज्यपाल कलराज मिश्र...   जयपुर। राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने कहा है कि गोविन्द गुरू ने जनजातीय क्षेत्र के लोगों को सादा जीवन, उच्च विचार, नैतिकता और प्रकृति के साथ जुड़कर जीने का आचरण सिखाया। मिश्र ने कहा कि गोविन्द गुरू द्वारा सिखाये गये जीवन के तरीकों से ही जनजाति क्षेत्र के लोगों पर कोरोना का कोई असर नही हुआ। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति से जुडे़ रहने के कारण ही जनजातीय लोेगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है।   राज्यपाल मिश्र मंगलवार को राजभवन से वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से बांसवाडा के गोविन्द गुरू जनजातीय विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों, छात्रों व छात्राओं को कोविड-19 की चुनौतियों एवं सम्भावनाओं विषय पर वेबिनार में सम्बोधित कर रहे थे।   हमारी संस्कृति और देश की थाती में अमृत कण हैं, जिनसे इस संकट से निकलने के अनेक रास्ते बन गये हैं-    राज्यपाल ने कहा कि चुनौतियाँ हजाराें हैं, लेकिन हमारी संस्कृति और देश की थाती में अमृत कण हैं, जिनसे इस संकट से निकलने के अनेक रास्ते बन गये हैं और आगे भी हमारी राहें...

उद्योग मंत्री ने सेल्फी लेकर हैशटेग  मैं सतर्क हूं ,के साथ सोशल मीडिया पर किया अपलोड

Image
जयपुर।  राज्य में कोरोना से बचाव व नियंत्रण के लिये संचालित विशेष जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को आयोजित कार्यक्रम के तहत उद्योग मंत्री श्री परसादी लाल मीना ने सेल्फी लेकर हैशटेग मैं सतर्क हूं , के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड किया।   सोमवार को दौसा के उपखण्ड अधिकारी कार्यालय रामगढ पचवारा में आयोजित विशेष जागरूकता अभियान के कार्यक्रम में पोस्टर, स्टीकर्स,सनबोर्ड व सनपैक का विमाचन करने  तथा बचाव के लियें उपस्थित लोगों को जानकारी देने के बाद सेल्फी ले कर सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया कि जिले में प्रत्येक व्यक्ति यह संदेश दे कि मै सतर्क हूं तो कोरोना पर नियंत्रण किया जा सकता है।   इस दिवस पर जिले  के सभी  जनप्रतिनिधियों,विभागीय अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने सेल्फी लेकर मैं सतर्क हूं का सेंदश सोशल मीडिया के माध्यम से जनज न तक पहुचानें का प्रयास किया है।  

प्रताप नगर, मानसरोवर और नायला में बनने वाली चौपाटियों की दुकानों के संचालन एवं प्रबंधन के लिये आवेदन आमंत्रित

Image
प्रतापनगर में 28, मानसरोवर में 22 व नायला में होगा 16 दुकानों का आवंटन 31 जुलाई तक किए जा सकते हैं आवेदन   राजस्थानी, दक्षिण भारतीय, सिंधी और जैन भोजन समेत अनेक व्यंजन होंगे उपलब्ध प्रताप नगर चौपाटी के आस पास एक किलोमीटर के क्षेत्र में विकसित होगा प्रताप एवेन्यू चौपाटियों में नजर आएगी हरियाली और लुभाएगी लैंडस्केपिंग   साफ-सफाई का रखा जाएगा विशेष ध्यान, उल्लंघन पर देना होगा जुर्माना   जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल द्वारा प्रताप नगर, मानसरोवर और नायला में बनने वाली चौपाटियों की दुकानों के संचालन एवं प्रबंधन हेतु भारतीय पारम्परिक भोजन में पारंगत व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।    उन्होंने बताया कि जयपुर चौपाटी प्रताप नगर में 28 दुकानों, मानसरावेर में 22 दुकानों और नायला में 16 दुकानों के संचालन एवं प्रबंधन हेतु 31 जुलाई, 2020 तक आवेदन किया जा सकता है। जयपुर चौपाटियों को विरासतता की अवधारणा पर पर्यटकों एवं आगन्तुकाें के लिये विकसित किया गया है, जिसमें परम्परागत भारतीय जलपान, भोजन के अनेक व्यंजन एक ही स्थान पर पर्यटकों एवं...

वन एवं पर्यावरण मंत्री मंत्री ने कोरोना से बचने का बताया एसएमएस मंत्र सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटाइजेशन से कोरोना से बचाव

Image
नागौर में कोरोना जन जागरूकता अभियान...     जयपुर। राजस्थान को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए मुख्यमंत्री की संकल्पना को धरातल पर साकार करते हुए नागौर जिला प्रशासन द्वारा संचालित कोरोना जागरूकता अभियान चरम पर है। 21 जून से शुरू किए गए जन जागरूकता अभियान के आठवें दिन रविवार को वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई तथा जैसलमेर जिले के प्रभारी मंत्री ने जिले के नावां, कुचामन व डीडवाना उपखंड मुख्यालय पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया।    इन कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मंत्री सुखराम विश्नोई ने अपने संबोधन में एस.एम.एस. का मूल मंत्र देकर आमजन को कोरोना के संक्रमण से बचाने की सीख दी। उन्होंने एस एम एस का विस्तार से अर्थ बताते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना व सैनिटाइजेशन की अक्षर से पालना करने की   आमजन से की। प्रभारी मंत्री श्री बिश्नोई ने कहा कि कोरोना से डरे नहीं बल्कि इसके प्रति जागरूकता रखते हुए बचाव के उपायों का पालन करें और आमजन को भी इसके लिए प्रेरित करें।    वन एवं पर्यावरण मंत्री ने कहा कि नाग...

कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में जन-जन को जागरुक करें - अल्पसंख्यक मामलात मंत्री

Image
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय समीक्षा बैठक...   जयपुर। अल्पसंख्यक मंत्री शाले मोहम्मद ने कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए हर स्तर पर बेहतर प्रयासों का आह्वान किया है और कहा कि राज्य सरकार द्वारा जारी विशेष जागरुकता अभियान का संदेश प्रत्येक गांव-ढांणी और हरेक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए पूरी क्षमता के साथ प्रयास करें।   उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना बचाव के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुसार चल रहा विशेष जागरुकता अभियान प्रदेशवासियों की सेहत रक्षा का महा अभियान है और इसे आशातीत सफल बनाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। इस अभियान को सामाजिक फर्ज मानकर बेहतर ढंग से पूरा करें।    अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने रविवार शाम जैसलमेर पंचायत समिति सभाकक्ष में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र...

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पी.वी. नरसिम्हा राव की जयन्ती के अवसर पुष्पांजलि कार्यक्रम सम्पन्न

Image
जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पी.वी. नरसिम्हा राव की जयन्ती के अवसर पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गाँधी भवन, जयपुर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव पुखराज पाराशर, बालकृष्ण खींची, सचिव राजेश चौधरी, जसवन्त गुर्जर, बिरदीचन्द शर्मा, अयूब खान, मंजू शर्मा, सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, पूर्व सांसद अश्कअली टाक, सुनील शर्मा, अब्दुल रज्जाक भाटी, अरूण कुमावत, अखिलेश अत्री, राजू खान, महेन्द्र सिंह खेड़ी, संजय शेखावत, राजेश पाण्डे, दीपक धीर,  जमील कुरैशी, सुनील आमेरिया, जितेन्द्र बसवाला, सादिक चौहान, रामकरण कुमावत, जयकिशन वर्मा, मुख्तयार खान, लक्ष्मण शर्मा, सत्येन्द्र सिंह जादौन सहित अनेक कांग्रेसजनों ने स्व. राव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

’शब्दों का युद्ध कोरोना के विरुद्ध स्लोगन प्रतियोगिता के प्रति दिखा भारी उत्साह, तीन भाषाओं में आईं 14 हजार से अधिक प्रविष्ठियां’

’प्रतियोगिता में स्लोगन भिजवाने की अंतिम तिथि है 30 जून’   जयपुर। कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा 22 जून को शुरू किए गए  शब्दों का युद्ध कोरोना के विरुद्ध स्लोगन प्रतियोगिता के प्रति राजस्थान के लोगों का भारी आकर्षण देखने में आया है।  इस प्रतियोगिता के अतंर्गत राज्य सरकार ने राजस्थान के लोगों से 22 से 30 जून तक संस्कृत/हिंदी/राजस्थानी भाषा में ऑनलाइन स्लोगन मांगे गए थे। प्रदेश के कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने बताया कि इस ऑनलाईन स्लोगन प्रतियोगिता में अब तक प्रदेश के लगभग पांच हजार से अधिक लोगों ने मिलकर 14 हजार से अधिक स्लोगन भिजवाए हैं। इनमें से अधिकांश लोगों ने तीनों भाषाओं में, तो सैकड़ों लोगों ने संस्कृत और राजस्थानी भाषा में लिखे प्रेरक स्लोगन भिजवाए हैं।    ’संस्कृत के प्रति भी दिखा उत्साह’   उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में संस्कृत भाषा के प्रति भी लोगों का उत्साह नजर आया। अब तक मिली प्रविस्टियों में से 1500 से अधिक प्रविष्ठियां केवल संस्कृत भाषा में है। राजस्थानी भाषा मे भी अच्छा खासा उत्साह देखने को मिला ह...

जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने दिए निर्देश

Image
वीसी से राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक...     जयपुर। प्रदेश में जल जीवन मिशन तथा एक करोड़ से अधिक लागत वाली परियोजनाओं के कायोर्ं को गति देने के लिए जलदाय विभाग के तहत विशेष प्रोजेक्ट्स के तहत कार्यरत मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं सहित अन्य अभियंता अब जिले में अन्य परियोजनाओं और नियमित कायोर्ं के लिए नियुक्त अभियंताओं के साथ मिलकर संयुक्त भागीदारी निभाएंगे।   जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने शनिवार को शासन सचिवालय के एनआईसी सेंटर से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में इस बारे में निर्देश प्रदान किए। उन्होंने अधिकारियों को जल जीवन मिशन के तहत वर्ष 2024 तक हर घर नल से जल पहुंचाने के लक्ष्य पर फोकस करते हुए मिशन मोड में जुट जाने के निर्देश दिए।   यादव ने कहा कि प्रोजक्ट्स के तहत काम कर रहे मुख्य अभियंता और अतिरिक्त मुख्य अभियंता जैसे अनुभवी अधिकारियों को नियमित कायोर्ं की मॉनिटरिंग भी करनी होगी, इस सम्बंध में जल्द ही आदेश जारी किए जाएंगे। ये सभी मिलकर प्रदेश में जल जीवन मिशन और अन्य प्रोजेक्ट्स के कायोर्ं में गति और निखार लान...

राज्य के 20वें जिले को मिली कोरोना जांच की अनुमति - डाॅ. शर्मा

Image
जयपुर।  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश के 19 जिलों के 26 केंद्रों पर कोरोना की जांच की जा रही है। 20वें जिले के लिए भी हाल में अनुमति मिल गई है। उन्होंने कहा कि शेष बचे जिलों में भी कोरोना जांच की सुविधाएं जल्द विकसित कर ली जाएंगी। डाॅ. शर्मा ने आकाशवाणी को दिए गए साक्षात्कार में बताया कि प्रदेश में कोरोना की संख्या भले ही बढ़ रही हो लेकिन पाॅजिटिव से नेगेटिव में बदलने वालों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। देश भर में राजस्थान रिकवरी के मामले में सबसे आगे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने 38 हजार से ज्यादा जांचें प्रतिदिन करने की क्षमता विकसित कर ली है। यह साक्षात्कार आकाशवाणी के सभी केंद्रों पर शनिवार को प्रसारित किया गया।   प्रदेश में 79 प्रतिशत से ज्यादा मरीज हो रहे हैं रिकवर चिकित्सा मंत्री ने बताया कि अनलाॅक-1 के बाद प्रदेश में पाॅजिटिव्स मरीजों की तादात में बढ़ोतरी हुई है लेकिन सबसे बड़ी सुकून की बात यह है कि प्रदेश में 79 फीसद से ज्यादा मरीज पाॅजिटिव से नेगेटिव में भी बदल रहे हैं, जो कि देश में सर्वाधिक है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में...

फसल बीमा से अलग रहने के इच्छुक ऋणी किसान को 8 जुलाई तक करना होगा आवेदन

Image
जयपुर।  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ-2020 में ऋणी काश्तकारों के लिए भी स्वैच्छिक रहेगी। फसल बीमा से अलग रहने के इच्छुक ऋणी किसान को आगामी 8 जुलाई तक संबंधित बैंक शाखा में आवेदन करना होगा।   कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि फसल बीमा योजना में खरीफ-2020 से केन्द्र सरकार की ओर से कई बदलाव किए गए हैं। इसके तहत वित्तीय संस्थान से फसली ऋण लेने वाले किसानों के लिए फसल बीमा स्वैच्छिक किया गया है। फसली ऋण लेने वाले किसानों को 8 जुलाई तक संबंधित बैंक में जाकर फसल बीमा से पृथक रखने के लिए निर्धारित प्रपत्र में लिखित में आवेदन करना होगा।    आवेदन पत्र बैंक शाखाओं में उपलब्ध है। कटारिया ने बताया कि केन्द्र सरकार ने किसानों के लिए फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 15 जुलाई निर्धारित की है।

हर व्यक्ति सतर्क रहेगा तो हारेगा कोरोना - संभागीय आयुक्त

Image
संभागीय आयुक्त के.सी.वर्मा ने स्काउट्स स्वयंसेवकों के प्रचार वाहन को दिखाई हरी झण्डी, शहर में 21 प्रमुख स्थानों पर करेंगे कोरोना से बचाव के उपायों का प्रचार   जयपुर।  संभागीय आयुक्त के.सी.वर्मा ने कहा है कि कोरोना को हराने के लिए प्रदेश सरकार सतर्क है, जयपुर जिला प्रशासन सतर्क है, और हर व्यक्ति सतर्क रहेगा तो हम हर हाल में इस महामारी को हरा देंगे। इसी लिए कोरोना से बचाव के लिए मुख्यमंत्री की पहल पर 21 जून से 30 जून तक विशेष जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।    वर्मा ने शनिवार को  जिला कलक्टे्रट में स्काउट्स एण्ड गाइड्स वालंटियर्स के प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि स्काउट् एण्ड गाइड संगठन के करीब 25 वालंटियर्स शनिवार और रविवार को पूरे शहर में 21 प्रमुख स्थानों पर कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जानकारी देंगे। प्रमुख चौराहों पर यात्रियों को बताएंगे कि किस तरह छोटी-छोटी सावधानियों से इस महामारी से बचा जा सकता है। कोरोना से बचाव का मूल मंत्र यही है कि सामने वाला व्यक्ति को संक्रमित मानते हुए स्वयं के बचाव के लिए ...

अभ्यारण की सीमा निश्चित होने से व्यवसाय पर आए संकट के बादल छंटे - दीयाकुमारी

Image
राजसमन्द।  केंद्र की मोदी सरकार द्वारा कुम्भलगढ़ और टाडगढ़ अभ्यारण की सीमा निर्धारण की राजकीय अधिसूचना जारी हो जाने की खुशी में मार्बल माईन्स ऑनर्स एसोसिएशन ने केलवा स्थित कार्यालय पर सांसद दीयाकुमारी का भावभीना स्वागत अभिनन्दन किया।    स्वागत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि अभ्यारण की सीमा निर्धारित हो जाने से मार्बल और होटल व्यवसाय पर आए संकट के बादल छंट गए है। अभ्यारण की सीमा से होटल व टूरिज़्म 1 किमी व खदान 5 किमी के दायरे से बाहर संचालित करने के आदेश से व्यवसाय को गति मिलेगी। 5 किलोमीटर का दायरा कम करने से कई रुके हुए कार्य वापस शुरू हो पाएंगे वहीं रोजगार की प्रचुरता भी बढ़ेगी।    वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि कोरोना के कारण आर्थिक गतिविधियों पर थोड़ी रुकावट आयी है लेकिन धीरे धीरे स्थितियां वापस नियंत्रण में आ जाएगी। फिर भी हमें सरकार के दिशा निर्देशों और निर्धारित सामाजिक मापदंडों का पूर्णत पालन करते हुए आम व्यक्ति तक स्वयं को सुरक्षित रखने का संदेश पहुंचाना चाहिए। सांसद ने कहा कि रोजगार का सीधा सम्बन्ध व्...

राजस्थान विधानसभा में चार समितियों का गठन - डॉ. सीपी जोशी

जयपुर।   राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी ने राजस्थान विधानसभा की जन लेखा समिति,  प्राक्कलन समिति ‘‘क‘‘ व ‘‘ख‘‘ और राजकीय उपक्रम समिति का गठन किया है।  इन समितियों का कार्यकाल 31 मार्च 2021 तक होगा।   अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने राजस्थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के नियम 183 (1) के तहत गुलाबचंद कटारिया को जन लेखा समिति का सभापति, राजेंद्र पारीक को प्राक्कलन समिति ‘‘क‘‘, दयाराम परमार को प्राक्कलन समिति ‘‘ख‘‘ और हेमाराम चौधरी को राजकीय उपक्रम समिति का सभापति नियुक्त किया है।   राजस्थान विधानसभा के सचिव प्रमिल कुमार माथुर द्वारा जारी इस आशय की अधिसूचना के अनुसार जन लेखा समिति में गुलाबचंद कटारिया, परसराम मोदरिया, विनोद कुमार, गुरमीत सिंह कुन्नर, मेवाराम जैन, जाहिदा खान, मुरारी लाल, कालीचरण सराफ, वासुदेव देवनानी, मदन दिलावर, निर्मल कुमावत, संयम लोढा, महादेव सिंह और गोपाल लाल मीना को सदस्य बनाया गया है।   इसी प्रकार प्राक्कलन समिति ‘‘क‘‘ में राजेंद्र पारीक, भरोसी लाल, बिधूरी राजेंद्र सिंह,  हरीश चंद्र मीना, पानाचंद मेघवाल, ज...

सभी विकास कार्य समय पर गुणवत्ता के साथ पूरे किये जाऎं - स्वायत्त शासन मंत्री

Image
कोटा जिले में विकास कार्यो का मौका निरीक्षण...   जयपुर।  स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को कोटा शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो का मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिये। इस दौरान नगर विकास न्यास के विशेषाधिकारी आरडी मीणा, सचिव राजेन्द्रसिंह कैन और अभियंता भी साथ रहे।   गुणवत्तापूर्ण व समय पर हो काम   स्वायत्त शासन मंत्री ने कोटा जिले के  एमबीएस व जेके लॉन अस्पताल के नये ओपीडी ब्लॉक के निर्माण कार्य का निरीक्षण के समय कहा कि भूमिगत पार्किंग व अस्पताल की आवश्यक सेवाओं से संबंधित सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे कराये जायें। उन्होंने भूमिगत निर्माण कार्य में सभी सामग्री की जांच कर उपयोग में लेने के निर्देश दिये। उन्होंने पं. नयनूराम की स्टेच्यू के पास खाली पड़ी भूमि का उपयोग कर पार्क का विस्तार करने तथा विद्युत ट्रांसफार्मर शिफ्ट कराने के निर्देश दिये। जे.के.लॉन के सामने वोकेशनल स्कूल की भूमि पर बनाये गये पार्किंग एवं दुकान निर्माण कार्...

शुक्रवार को 3 फ्लाइट्स से 505 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे, 4 जिलों के 170 प्रवासियों का उदयपुर संभाग में संस्थागत क्वारंटाइन - एसीएस, उद्योग 

Image
जयपुर।  विदेशों से प्रवासी राजस्थानियों का जयपुर आने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। जयपुर एयरपोर्ट पर शुक्रवार को आई तीन फ्लाइट्स में 505 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे। दम्मन केएसए से सुबह आई फ्लाइट में 9 बच्चों सहित 184 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे। शुक्रवार को ही दिन में बिश्केक किरगिस्तान से आई फ्लाइट में 143 प्रवासी राजस्थानी जयपुर एयरपोर्ट उतरे वहीं शाम को कुवेत से आई फ्लाइट से 177 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुचे।   अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को तीन फ्लाइट में 505 प्रवासी राजस्थानी जयपुर एयरपोर्ट पर उतरे हैं। एयरपोर्ट पर अब जिलों में भी क्वारंटाइन की व्यवस्था करते हुए रोडवेज की बसों से भिजवाया जा रहा है। आज उदयपुर संभाग के 4 जिलों के 170 प्रवासी राजस्थानी उदयपुर पहुंचे जहां उनके संस्थागत क्वारंटाइन की व्यवस्था की गई है। जयपुर के प्रवासी राजस्थानियों की जयपुर में क्वारंटाइन की व्यवस्था की जा रही है।   डॉ. अग्रवाल ने बताया कि एयरपोर्ट पर अधिकारियों की पूरी टीम सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर रही है। फ्लाइट के आते ही सोशल डिस्टें...

प्रदेश में जल्द होगा एंटीजन टेस्ट का परीक्षण, मृत्यु दर लगातार कम करना हमारा लक्ष्य - मुख्यमंत्री

Image
  जयपुर।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोविड-19 की अधिक से अधिक जांच के लिए आईसीएमआर की गाइडलाइंस तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों की राय के अनुरूप प्रदेश में एंटीजन टेस्ट का परीक्षण शीघ्र किया जाए। इसे उपयुक्त पाया जाता है तो हमें जांच का दायरा बढ़ाने और शीघ्र रिपोर्ट प्राप्त करने में मदद मिलेगी। प्रदेश में कोरोना से मृत्यु दर को निरंतर कम करते हुए न्यूनतम स्तर पर लाना हमारा लक्ष्य है। इस दिशा में चिकित्सक समुदाय अपने अनुभवों का उपयोग करते हुए उचित समाधान तलाशेंं।    गहलोत शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मेडिकल कॉलेजों की फेकल्टी, प्रदेश भर के नामी चिकित्सकों सहित जांच विशेषज्ञों से चर्चा कर रहे थे। चर्चा में 100 से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भाग लिया और कोरोना की जांच, उपचार, बचाव सहित अन्य पहलुओं पर सुझाव दिए। कोरोना को नियंत्रित रखने में राजस्थान जो सफलता हासिल कर रहा है, उसमें चिकित्सक समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। हमारे समन्वित प्रयासों के कारण ही राजस्थान मॉडल की पूरे देश में चर्चा है। राज्य में कोरोना रोगियों की डैथ ऑडिट भी करवाई ज...

वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स लंदन ने योगिनी हेमलता को दिया स्टार 2020 सर्टिफिकेट, 13 घंटे लगातार किए थे योग

Image
जयपुर। योग के माध्यम से जनसेवा के आयाम स्थापित करने वाली जयपुर की बेटी योगिनी हेमलता शर्मा को वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स लंदन ने स्टार 2020 सर्टिफिकेट की सूची में शामिल कर विश्व कोरोना योद्धा का सर्टिफिकेट प्रदान किया है।   क्रीडी भारती से जुड़ी योगिनी हेमलता को यह सर्टिफिकेट विश्व योग दिवस पर लगातार 13 घंटे योग करने व कोरोना के दौर में योग के प्रति जागरूकता के लिए दिया गया है। योगिनी हेमलता द्वारा लगातार पिछले तीन महीनो से फ़ेसबुक पर लाइव योग, प्राणायाम, शुद्धिकरण क्रिया, चक्र विज्ञान, नाड़ी विज्ञान तथा योग निद्रा जैसी योगिक क्रियाओं को प्रतिदिन अनेकों लोगों को सिखाया गया। वहीं 21 जून को लगातार 13 घंटे योग शिक्षा देकर बनाया रिकॉर्ड लोगों के बीच चर्चा का विषय बना।   योगिनी शर्मा द्वारा किए गए कोरोना काल में तीन माह तक किए गए योग के लिए उन्हें वल्र्ड रिकॉर्ड के ऑनलाइन सर्टिफिकेट स्टार 2020 से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा वर्ष 2020 में भामाशाह के तौर पर उद्योगपति रतन टाटा, अभिनेता अमिताभ बच्चन को भी स्टार 2020 से सम्मानित किया जा चुका है। योगिनी ने बताय...

राजस्थान रोडवेज द्वारा 200 से ज्यादा मार्गो पर 430 से ज्यादा परिचक्र और बसे संचालित करने का निर्णय

अन्तर्राज्यीय मार्गो पर गुजरात में जयपुर-अहमदाबाद भीलवाडा -सूरत वाया बडौंदा, भीलवाडा-अहमदाबाद, जोधपुर-अहमदाबाद-जैसलमेर-अहमदा बाद, सिरोही-अहमदाबाद तथा हरियाणा में जयपुर-हिसार, अजमेर-गुडगांव, अजमेर-भिवाडी मार्गो पर अन्तर्राज्यीय बस सेवाएं संचालित होगी   जयपुर।  राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नवीन जैन की अध्यक्षता में जोनल मैनेजर की  आज दिनांक 26.06.2020 को हुई बैठक में रात्रिकालिन सेवाओं सहित 200 से ज्यादा मार्गो पर 430 से ज्यादा परिचक्र और बसे संचालित करने का निर्णय लिया गया।    राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन ने बताया कि अगले आगामी सप्ताह सें राजस्थान रोडवेज द्वारा रात्रिकालिन सेवाओं सहित 200 से ज्यादा मार्गो पर 430 से ज्यादा परिचक्र और बसे संचालित करने का निर्णय लिया गया है।  जिसमे राजस्थान के अलावा हरियाणा एवं गुजरात के लिये भी बस सेवाएं संचालित की जावेगीं। राजस्थान रोडवेज द्वारा अन्तर्राज्यीय मार्गो पर हरियाणा में जयपुर-हिसार, अजमेर-भिवाड़ी, अजमेर-गुडगांव तथा गुजरात में जयपुर-अहमदाबाद, भीलवाडा-सूरत वाया बडौंदा, भीलवाडा-अहमद...

सोशल मीडिया पर पत्रकारिता विचारों की अभियक्ति का सशक्त माध्यम - सुधांशु त्रिवेदी

‘‘वोकल फाॅर लोकल’’ ‘‘लोकल टू ग्लोबल’’ का आह्नान आत्मनिर्भर भारत के नींव की ईंट   जयपुर।  ‘‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’’ के अन्तर्गत आयोजित ‘‘वर्चुअल वेब डायलाॅग’’ में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने सम्बोधित किया। त्रिवेदी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मीडिया जगत में बढ़ते सोशल मीडिया, ब्लाॅगर्स, स्वतंत्र पत्रकार, यू-ट्यूब चैनल एवं वेब पोर्टल्स का प्रभाव आज साफ नजर आता है। सोशल मीडिया पर स्वतंत्र लेखकों की भूमिका एवं योगदान विचार अभिव्यक्ति के सशक्त माध्यम बन गये है। उन्होंने कहा कि मीडिया जगत के इस नये रूप को भारत की जनता द्वारा पसंद किया जाना इस बात का सबूत है की आज प्रत्येक भारतीय के हाथ में मोबाईल में न्यूज अपडेट किसी भी घटना के घटित होते ही तुरन्त हो जाती है।  त्रिवेदी ने पत्रकारों द्वारा किये गये सवालों के जवाब देते हुए कहा कि भाजपा में लोकतंत्र समाप्त हो जाने का आरोप लगाने वाले नेताओं से मैं पूछना चाहता हूँ कि कांग्रेस का आन्तरिक लोकतंत्र गाँधी परिवार के इर्द-गिर्द ही क्यों घूमता है? जबकि भाजपा मंे पार्टी का अध्यक्ष कोई भी स...

डूंगरपुर में पौधारोपण एवं श्रमदान के साथ दिया सोशल डिस्टेंस जागरूकता का संदेश

Image
कोविड - 19 जागरूकता अभियान 2020    जयपुर।  राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में चलाये जा रहें कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत डूंगरपुर जिले में जन अभियान बनाने के लिए जिला प्रशासन डूंगरपुर ने शुक्रवार को मनरेगा कार्य स्थल पर पहुंचकर पौधरोपण एवं श्रमदान कर कोविड-19 जागरूकता का संदेश दिया। पूरे जिले में चल रहें समस्त मनरेगा कार्य स्थलों पर सोशल डिस्टेंस अपनाने, मास्क एवं साबून से बार-बार हाथ धोने कार्यक्रम का आयोजन किया गया।    ‘सोशल डिस्टेंस को अपनाना है, कोरोना को भगाना है’ कि टेग लाइन के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में जिला कलक्टर कानाराम, अतिरिक्त जिला कलेक्टर कृष्ण पाल सिंह चौहान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेंद्र सिंह राठौड़ सहित समस्त उपखंड अधिकारी, विकास अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी, शिक्षा अधिकारी, आईसीडीएस सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी जिले के विभिन्न मनरेगा कार्य स्थलों पर पहुंचे तथा वहां पर पौधरोपण कर एवं स्वयं श्रमदान कर श्रमिकों के मन से कोरोना के भय को दूर करते हुए सतर्कता बरतते हुए कार्य करने के लिए जागरूक किया।   कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय जागरूकता ...

कोरोना से डरे नही, सावधानी बरते - सहकारिता मंत्री

Image
चितौड़गढ़ में कोविड-19 जागरूकता सप्ताह के जिला स्तरीय कार्यक्रम का किया शुभारंभ...   जयपुर।  सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने शुक्रवार को चितौडगढ़ के इन्दिरा गांधी ऑडिटोरियम में कोविड-19 जागरूकता सप्ताह के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सहकारिता मंत्री जिलेे की समस्त सहकारी संस्थाओं की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए किसानों को कोरोना महामारी से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई।   आंजना ने इस अवसर पर राजस्थान राज्य में कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु राज्य सरकार की ओर से किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। कोरोना से डरने की जरूरत नही है, बल्कि सावधानी बरतते हुए इस बीमारी से लड़ा जा सकता है। सहकारिता मंत्री ने विभाग की ओर से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक काश्तकारों को लाभान्वित किये जाने का आह्वान किया।   सहकारिता मंत्री ने कार्यक्रम में केन्द्रीय सहकारी बैंक चितौडगढ़ की ओर से दुघर्टना बीमा के अन्तर्गत 2 ऋणी सदस्यों के परिजनों को राशि 20 लाख रूपये, सहकार किसान कल्याण मध्...

कोरोना ने जीवन के प्रति हमारी सोच बदली - मुख्यमंत्री

Image
बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय की पांच दिवसीय कार्यशाला...   जयपुर।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी ने जीवन के प्रति हमारी सोच को बदला है। इसने भौतिकतावाद की ओर तेजी से बढ़ रहे हमारे कदमों को थामा है। यह उचित समय है कि हम ऎसे विषयों पर चर्चा करें जिनसे सुखी और समृद्ध जीवन की तरफ बढ़ा जा सके। जब तक हम आदर्श जीवन मूल्यों को नहीं अपनाएंगे, हमारा जीवन खुशहाल नहीं हो सकता। ऎसे में जरूरी है कि विद्यार्थियों को शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनका चरित्र निर्माण भी हो।   गहलोत शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा सुखी एवं समृद्ध जीवन विषयक पांच दिवसीय कार्यशाला में ई-प्रमाण पत्र वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। कोरोना महामारी की चुनौती को हमने अवसर के रूप में लेते हुए हैल्थ सेक्टर को मजबूत किया है। इसी तरह के नवाचार हर क्षेत्र में किए जाएं। आज अर्थव्यवस्था बेहद नाजुक दौर में है। लोगों की आजीविका प्रभावित हुई है। हमें यह सोचना है कि जरूरतमंद लोगों को किस तरह संबल दिया जाए। इस दिशा में ऎसी कार्यशालाएं महत्वपूर...

दौसा जिला प्रभारी मंत्री ने किया जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन

Image
जयपुर।  राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश भर में 21 जून से 30 जून तक चलाये जाने वाले कार्यक्रम का महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति दौसा द्वारा कोरोना जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन राजस्व मंत्री एवं दौसा जिला प्रभारी हरीश चौधरी द्वारा शुक्रवार को किया गया।    महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति दौसा के जिला समन्वयक राजेश उदाला ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी को पोस्टर व जनजागरण कार्यक्रम के द्वारा घर-घर पहुंचाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सह प्रभारी हेमन्त धारीवाल, प्रदेश समिति सदस्य गिर्राज शर्मा, युवा समन्यवक जिला जयपुर विचार व्यास  आदि उपस्थित थे।

कोरोना संक्रमण की पूर्ण रोकथाम के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति का जागरूक होना जरूरी है - ममता

Image
दौसा जिले के ग्राम पंचायत गोठडा में विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन...   जयपुर।  महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि दौसा जिले में कोरोना संक्रमण की पूर्ण रोकथाम के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति का जागरूक होना जरूरी है। कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए जिले के गांव -गांव, ढाणी- ढाणी, मोहल्ले-मोहल्ले तक लोगों में जागरूकता पैदा हो, इसके लिए सभी विभागों द्वारा जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। राजकीय कार्यालयों में कोरोना एडवाइजरी की पूर्ण अनुपालना सुनिश्चित करते हुए सभी सार्वजनिक स्थानों, अस्पतालों, भीड़भाड़ वाले बाजारों और अन्य स्थलों पर जागरूकता संदेशों का प्रचार प्रसार किया जाए जिससे लोगों में इस कोरोना महामारी से बचाव की जानकारी पहुंचे सके।    भूपेश दौसा जिले की ग्राम पंचायत गोठडा मेंं आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। कोरोना महामारी के दौरान शहरी क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पॉजिटीव केस आने लगे है। कोरोना को हल्के में नही लेना चाहिये। कोरोना वायरस अब तक लाइलाज है इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को इस बीमारी से बचने के लिए...

27 जून से 3 जुलाई तक नाम जुड़वाने-हटवाने व संशोधन के लिए किए जा सकेंगे, आवेदक www.sec.rajasthan.gov.in पर जाकर करे आवेदन

प्रदेश के 129 नगर निकायों के लिए जारी पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार...   जयपुर।  राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश की 129 नगर निकायों में अगस्त माह में होने वाली संभावित चुनाव के लिए उपयोग में ली जाने वाली निर्वाचक नामावलियों वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण कार्यक्रम 1 जून 2020 को जारी किया गया था। उक्त कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक नामवालियों का प्रारूप प्रकाशन 27 जून को किया जाएगा। दावे एवं आक्षेपों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 3 जुलाई निर्धारित है। दावे एवं आक्षेपों के निस्तारण की अवधि 10 जुलाई तय की गई है जबकि निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 20 जुलाई को होगा।   राज्य निर्वाचन आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 1 जनवरी, 2020 को 18 वर्ष पूरी हो चुकी है और उनका नाम प्रारूप मतदाता सूची में नहीं है वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के चलते मतदान केन्द्रों एवं वार्डो में सभाएं आयोजित कर मतदाता सूचियों का पठन-पाठन नहीं कराया जाएगा। ऎसे में पठन की दिनांक एवं विशेष अभियान की तिथियां नहीं रखी गई है। मतदान केन्द्रों पर दावे व आपत्तिय...

उद्योगों की वित्तीय जरुरतों को पूरा करने के लिए माइण्ड सेट और कार्यप्रणाली में बदलाव के साथ बैंक आगे आएं - उद्योग मंत्री 

Image
फिक्की का वेबिनार...   " alt="" aria-hidden="true" /> जयपुर।  उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने बैंकों से कार्यप्रणाली में बदलाव लाते हुए उद्योगों की वित पोषण व्यवस्था को पारदर्शी और उदार बनाने को कहा है। जिस तरह से राजस्थान सरकार ने उद्योगों की स्थापना के लिए पोर्टल पर दो मिनट में पावती पर तीन साल के लिए अनुमतियों व निरीक्षणों से मुक्त किया है बैंकों को भी एमएसएमई उद्योगों को ऋण वितरण की इसी तरह की उदार नीति अपनानी होगी। उन्हाेंने कहा कि सूक्ष्म, लघु और मंझोले उद्योग अर्थव्ववस्था की रीढ़ है और संकट के इस दौर में सरकार के साथ ही बैंकों को सकारात्मक सोच के साथ समय पर आसानी से वित्तीय जरुरतों को पूरा कराने के लिए आगे आना होगा।   मीणा शुक्रवार को फिक्की द्वारा रिवाइटलाइजिंग एमएसएमई फॉर आत्म निर्भर राजस्थान विषय पर आयोजित वच्र्युअल कॉफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। राजस्थान की सरकार ने उद्यमियों की समस्याओं व कठिनाइयों को समझते हुए निराकरण के ठोस प्रयास किए हैं। उन्होंने राजस्थान के उद्योगपतियों से राज्य में ही औद्योगिक निवेश का आह्वान किया।   उद्योग मंत्री ने बताया ...

कोरोना के खिलाफ राजस्थान ने उठाए सबसे प्रभावी कदम - श्रम राज्य मंत्री 

Image
जयपुर।  श्रम, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण विभाग राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने अलवर जिले के कलक्ट्रेट के मुख्य दरवाजे से महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से निकाली गई कोरोना जागरूकता संदेश यात्रा को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए राज्य सरकार ने सभी स्तर पर चर्चा कर आमजन के हित में त्वरित निर्णय लिए, जिसके परिणामस्वरूप राज्य में कोविड-19 महामारी नियंत्रण में है। विशेषज्ञों की राय के अनुरूप राज्य में कोविड-19 जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें राज्य सरकार के सभी विभाग व जनप्रतिनिधि व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं।   इस अभियान में सामाजिक संगठन एवं संस्थाएं अपनी सक्रिय भूमिका निभा रही है। यह संदेश यात्रा कलक्ट्रेट से प्रारम्भ होकर पुलिस कन्ट्रोल रूम होती हुई कम्पनी बाग स्थित शहीद स्मारक पहुंचकर सम्पन्न हुई। शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई तथा मुख्य अतिथि ने कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।      इस अवसर पर महात्मा गांधी जीवन दर्श...

खेती से युवाओं का मोह भंग ना होने दें - राज्यपाल

Image
कोविड 19 के बदलते परिदृश्य के तहत कृषि शिक्षा प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के लिए रणनीति पर वेबिनार प्राकृतिक खेती के सिद्धान्तों को अपनायें, किसानों की आय दोगुनी करने वाले शोध करें   जयपुर।  गांव उठेगा तो देश उठेगा। हमारी सोच खाद्य सुरक्षा के साथ किसान की आय को दोगुनी करने वाली भी होनी चाहिए। कृषि में प्राकृतिक खेती के सिद्धान्तों को अपनायें। कृषि वैज्ञानिक किसानों की आयु दोगुनी करने वाले शोध करें। यह देखने में आ रहा है कि खेती से युवाओं का मोह भंग हो रहा है। युवाओं को खेती की ओर आकर्षित करने के लिए कृषि एवं कृषि आधारित उद्यमों के लिए कौशल विकास के पाठ्यक्रम आरम्भ करने की आवश्यकता हैै। साथ ही मानव मूल्यों की अवधारणा स्थापित किये जाने के लिए पाठ्यक्रमों में यथा स्थान परिवर्तन करना होगा ताकि युवा, उद्यमी बनने के साथ-साथ उच्च कोटि के कृषि वैज्ञानिक भी बन सके।    राज्यपाल शुक्रवार को राजभवन से कोविड-19 के बदलते परिदृश्य के तहत कृषि शिक्षा प्रणाली के सुदृढ़ीकरण के लिए रणनीति पर आयोजित वेबिनार को वीडियो कॉन्फ्रेन्स के माध्यम से सम्बोधित कर रहे थे। इस वेबिनार का आयोजन बीकानेर ...

प्रवासी श्रमिक और नियोक्ता दोनों की आवश्यकता को पूरा करने वाला माध्यम बना ‘‘राज कौशल’’

Image
- प्रवासी श्रमिकों के लिए पंजीयन कर रोजगार पाने का अवसर -नियोक्ताओं के लिए भी अपेक्षित श्रमिकों की सेवाएं लेने का मौका   जयपुर। कोविड-19 की परिस्थितियों के कारण बाहरी प्रदेशों से जयपुर पहुंचे प्रवासी राजस्थानी श्रमिक एवं अन्य व्यक्ति रोजगार प्राप्त करने के लिए अपना पंजीकरण https://rajkaushal.rajasthan.gov.in  पर करा सकते हैं। इस वेबसाइट पर पंजीकरण कराने से वे उन नियोक्ताओं, जैसे उद्योग, व्यापार, प्रशिक्षण संस्थान के सम्पर्क में आ सकेंगे, जिन्हें श्रमिकों या अन्य जनशक्ति की आवश्यकता है। रोजगार पाने के इच्छुक प्रवासी श्रमिक एवं अन्य व्यक्ति अपने आधार नम्बर या मोबाइल नम्बर के जरिए भी अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।    जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने बताया क राज कौशल पोर्टल पर पंजीकरण कराने के कई तरीके हैं। ई-मित्र पर जाकर भी पंजीयन कराया जा सकता है। इसके अलावा sso.rajasthan.gov.in में अथवा rajkhaushal.rajasthan.gov.in के माध्यम से भी पंजीकरण कराया जा सकता है। पंजीयन के समय आवेदक को उसकी रोजगार की स्थिति,  सेवा की श्रेणी, कार्य का प्रकार, शैक्षणिक योग्यता, तकनीकी योग्यता, प्...

प्रदूषण नियंत्रण मंडल से संबंधित अन्तर विभागीय नीतिगत निर्णयों की उच्च स्तरीय समीक्षा, चैक लिस्ट बनाकर की जाएगी आवेदनों की प्री-स्क्रीनिंग

Image
जयपुर। मुख्य सचिव डीबी गुप्ता की अध्यक्षता में बुधवार को शासन सचिवालय में राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल से संबंधित अन्तर विभागीय नीतिगत निर्णयों की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें सम्मति आवेदनों के निस्तारण के लिए प्रक्रिया आसान बनाने के लिए विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए।  प्रदूषण नियंत्रण मंडल के प्रस्तुतीकरण में बताया गया कि बिना भू-संपरिवर्तन सरकारी-गैर सरकारी भूमि पर उद्योग स्थापित कर मंडल में आवेदन प्रस्तुत कर दिए जाते हैं। ऎसी स्थिति में मंडल की ओर से सम्मति आवेदन का निस्तारण औद्योगिक प्रयोजनार्थ भू-संपरिवर्तत के अभाव में नहीं किया जा सकता है। खनिज इकाइयों को वन विभाग से अनापत्ति एवं राष्ट्रीय वन्य जीव बोर्ड से क्लीयरेंस लेने की आवश्यकता होती है। उद्योगों को भूजल दोहन के लिए केन्द्रीय भूजल प्राधिकरण से अनापत्ति प्राप्त करने की बाध्यता है। संयुक्त सीवेज उपचार संयंत्र एवं राजकीय अस्पतालों से जुड़े प्रकरणों तथा सम्मति आवेदनों के साथ पर्यावरणीय स्वीकृति प्रस्तुत करने की बाध्यता है। इन मुद्दों पर विस्तृत विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया कि स...

ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी  मंत्री ने गड़ीसर क्षेत्र का अवलोकन किया, सौन्दर्यीकरण और विकास योजना की जानकारी ली

Image
जयपुर। जैसलमेर जिले के प्रभारी एवं ऊर्जा एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने जैसलमेर के प्रमुख पर्यटन स्थल गड़ीसर के बहुआयामी विकास की योजना को जल्द से जल्द मूर्त रूप दिए जाने पर जोर दिया और इस सम्बन्ध में जैसलमेर नगर परिषद को व्यापक दिशा-निर्देश दिए ।   जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जैसलमेर जिला कलक्टर ने बुधवार को जैसलमेर शहर की गड़ीसर झील और पाल का अवलोकन किया तथा इसके सौन्दर्यीकरण और विकास की प्रस्तावित योजना के बारे में विस्तार से जानकारी ली और कहा कि गड़ीसर मनोहारी एवं बेहतर पर्यटन स्थल है और इसके बहुआयामी विकास की योजना को शीघ्र मूर्त रूप दिया जाना चाहिए। इससे पर्यटन विकास को भी बल मिलेगा।   इस दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता ने गड़ीसर व पाल विकास एवं सौन्दर्यीकरण की दिशा में अब तक हुई कार्यवाही तथा आगामी योजना के बारे में प्रभारी मंत्री को विस्तार से जानकारी दी और बताया कि इस दिशा मेें अतिक्रमण हटाकर इसके स्वरूप को निखारने के लिए पूर्व में प्रयास किए गए हैं। इसके लिए बेहतरीन ड्रांईंग भी बनवायी गई है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि गड़ीसर सौन्दर्यीकरण औ...