सोशल मीडिया पर आजकल काफी चर्चा में है अविका माथुर की ये शार्ट मूवी
कोरोना महामारी से बचाव में लॉक डाउन सबसे अहम हथियार है। लोग घरो के अंदर हैं। छोटे बड़े सभी अपने आने तरीक़े से समय गुज़ार रहे हैं। बच्चे भी अपनी रचनात्मकता को नए आकार दे रहे हैं।
दिल्ली की अविका माथुर ने इस क्वारंटाइन समय मे एक शार्ट फ़िल्म बनाई है जो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी चर्चा में है। अविका ने इस फ़िल्म में दिखाया है कि घर मे रह कर बच्चे कैसे अपनी रचनात्मकता को बढ़ा सकते हैं और खुद उन्होंने कैसे अपनी ऑन लाइन पढ़ाई के साथ अपनी रचनात्मकता को बढ़ाया है। खास बात यह है कि अविका ने फ़िल्म को मात्र दो घंटे में बनाया है वह भी अपने मोबाइल से। फ़िल्म की स्क्रिप्ट, शूटिंग औऱ एडिटिंग सब अविका ने खुद ही की है। अविका माथुर मात्र 12 साल की हैं और केंद्रीय विद्यालय AGCR, दिल्ली में कक्षा 8 की छात्रा हैं।
https://youtu.be/fxQrTHKLkas
Comments
Post a Comment