श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जाने वाले प्रवासी श्रमिकों को तरबूज, बिस्किट का वितरण, जिला प्रशासन ने गर्मी को देखते हुए किया भोजन सामग्री में बदलाव

श्री नर सेवा नारायण सेवा  जैसे संस्थान कर रहे हैं सहयोग...

 


जयपुर।  तेज गर्मी और 25 मई से शुरू नौतपा के बाद जयपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिये अपने गृह राज्यों को जाने वाले प्रवासियों को दिए जाने वाले भोजन में बदलाव करते हुए अब उन्हें गर्मी से राहत देने वाली भोजन सामग्री भी दी जा रही है।

 

जयपुर तहसीलदार नरेन्द्र कुमार जैन शुरू से ही इन  व्यस्थाओं से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में रहने वाले लाखों प्रवासी श्रमिकों, विद्यार्थियों एवम यहां-वहां अटके हुए लोगों को अब तक ट्रेनों से उनके गृह राज्यों में भिजवाया है चुका है। प्रोटोकॉल के अनुसार स्क्रीनिंग एवम अन्य व्यस्थाओं के अलावा इन लंबी दूरी के यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से की जा रही है। 

 

अब मौसम को देखते हुए इस भोजन सामग्री में तरबूज, बिस्कुट जैसी चीजें भी शामिल कर ली गईं हैं। उन्होंने बताया कि इसमें विभिन्न संस्थाओं का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। 

 

उन्होंने बताया कि स्वयंसेवी संस्था श्री नर सेवा नारायण सेवा की ओर से कोरोना आपदा के समय में जयपुर से 30, 31 मई को रवाना हुई 3 श्रमिक स्पेशल ट्रेन में  5000 भोजन के पैकेट, तरबूज, बिस्कुट पानी की बोतल श्रमिको को वितरण किये गए।  मौसम में बदलाव के कारण तरबूज  दिए गए क्योंकि ये पानी , नमक , शुगर,  मिनरल्स, का अच्छा मिश्रण होता है और लंबे सफर में खराब भी नही होता है। संस्था के अध्यक्ष दीपक सेठी ने बताया कि चारो लॉकडाउन में संस्था के जरिये 90 हजार से ज्यादा भोजन के पैकेट बनाकर जरुरतमंदो को वितरित किये गए।

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती