सर्व ब्राह्मण महासभा ने किया परिंदे लगाने का शुभारम्भ, जयपुर शहर में 5000 परिंदे लगाये जायेगें


जयपुर। सर्व ब्राह्मण महासभा, ब्लाॅक ईकाई प्रताप नगर जयपुर द्वारा आज सांगानेर के श्रीपरशुराम मंदिर सै.-18 प्रताप नगर में 11 परिंदे लगाकर कार्य प्रारम्भ किया। जिसकी शुरुआत सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता पं. सुरेश मिश्रा ने की।


इस अवसर पर पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि राजस्थान में गर्मी का प्रकोप जबरदस्त है जिससे पशु, पक्षी व अन्य जानवर पानी की वजह से परेशान व मरने को मजबूर है। जयपुर शहर के विभन्न मंदिर, पार्को में 5000 परिंदे लगाने का कार्य महासभा ने अपने हाथों में लिया है। सम्पूर्ण भारत में लाॅकडाउन चल रहा है तथा लाॅकडाउन के मध्य ही सर्व ब्राह्मण महासभा ने पशु पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था करने का कार्य हाथ में लिया है।  

प्रताप नगर ब्लॉक अध्यक्ष उमाशंकर शर्मा ने कहा कि अपने घर के आस-पास अधिक से अधिक परिंदे व पशुओं के लिए जलाषय लगायें, जिससे पशु पक्षियों को गर्मी से राहत मिले पानी की सुचारू व्यवस्था हो सकें और अधिक से अधिक इस पुण्य कार्य में अपना योगदान देवें। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर चंद कटारा, आदित्य शर्मा, अवधेष पाण्डेय, उपाध्यक्ष सीताराम शर्मा, गोपाल शंकर शर्मा, पं. मदन लाल शर्मा, अंकेष शर्मा, सुशांत पारीक व गोवर्धन  शर्मा सहित महासभा के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहें।



Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती