प्रधानमंत्री किसान योजना में 9 करोड़ 60 लाख किसानों को हुआ फायदा


 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम के अंतर्गत पिछले दो माह में लगभग 9 करोड़ 60 लाख से ज्यादा किसानों को लाभ हुआ है। बता दें कि इसके लिए 19 हजार करोड़ रुपये जारी किये गये।

 

इस संदर्भ में सरकार का कहना है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 'पीएम-जीकेवाई' के अंतर्गत लगभग 4 लाख 57 हजार मिट्रिक टन दालें राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को भेजी गई हैं। इनमें से 1 लाख 78 हजार मिट्रिक टन दालें 13  करोड़ 40 लाख लाभार्थियों को वितरित कर दी गई हैं।

 

इसको लेकर सरकार ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना के अंतर्गत सभी कार्ड धारक लाभार्थियों को 1 किलोग्राम प्रति माह की दर से 3 महीने के लिए मुफ्त दालें 1 लाख 77 हजार लोगों के बीच वितरित की जाएंगी।

Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती