Featured Post

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

Image
जयपुर। सनातन तोड़ना या बांटना नहीं सिखाता, सनातन जोड़ना सीखना है प्रेम सिखाता है, सनातन समस्या नहीं अपितु समस्याओं का समुचित समाधान है। नियमित ध्यान करना एवं नकारात्मक बातों पर रिएक्शन नहीं करना चाहिए। यह मार्गदर्शन अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल महापुरा में सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के शुभारंभ के तहत आयोजित सनातन जयघोष में प्रदान किया।  समारोह में सम्मिलित होने ऋषिकेश से जयपुर पधारे स्वामी चिदानंद सरस्वती एवं साध्वी भगवती सरस्वती का सार्वजनिक अभिनंदन जयश्री परिवार स्कूल के निदेशक आयुष परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर, आयोजन स्वागत समिति के अध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी एवं सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने राधा कृष्ण भगवान की युगल छवि भेंट कर किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि विधायक बालमुकुंद आचार्य, ब्रह्माकुमारी बीके सुषमा, बीके चंद्रकला, योगाचार्य ढाका राम एवं समाजसेवी सुरेश मिश्रा आदि ने गौ पूजन, वृक्षारोपण भी किया। अतिथियों के आगमन पर सनातन जयघोष आयोजन समिति के आनंद कृष्ण कोठारी, राकेश गर्ग, मनीष मालू

प्रदेश के आठ रेड जोन में चिन्हित जिलों को ग्रीन जोन में बदलने के लिए सराकार एक्शन में 

किये जा रहे विशेष प्रयास...


जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने बताया कि प्रदेश के आठ रेड जोन में चिन्हित जिलों को ग्रीन जोन में बदलने के लिए एक्शन प्लान बनाकर विशेष प्रयास किए जा रहे है।  


डाॅ.शर्मा ने बताया कि एक समय वह भी था जब प्र्रदेश में संक्रमण 75 प्रतिशत की दर तक पहुंच गया था लेकिन योजनाबद्ध प्रयासों की वजह से अब यह 4.84 प्रतिशत तक आया है। राज्य में संक्रमण की दर में लगातार गिरावट आ रही है और स्थिति नियंत्रण में है।


उन्होंने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार दोपहर 2 बजे तक 2642 पाॅजीटिव मरीज चिन्हित किए गए हैं। इनमें से लगभग 1 हजार मरीज पाॅजीटिव से नेगेटिव हो चुके हैं, जबकि 644 को तो डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। यही नहीं प्रदेश में अब तक 1 लाख 9 हजार लोगों के सैंपल भी लिए जा चुके हैं।


चिकित्सा मंत्री ने बताया कि राजस्थान के 8 जिलों को रेड जोन में 19 ओरेंज जोन में और 6 जिले ग्रीन जोन में शामिल किए गए हैं, जहां कोई भी पाॅजीटिव केसेज नहीं मिले हैं। प्रदेश में जिन जिलों को रेड जोन में शामिल किया है उनमें से भी कई जिलों में पाॅजीटिव से नेगेटिव होने वालों की खासी तादात है। उनमें से कइयों को डिस्चार्ज भी किया जा चुका है।


डाॅ.शर्मा ने बताया कि जिन 8 जिलों को भारत सरकार ने रेड जोन में माना है और जहां कफ्र्यू लगा हुआ है, हालात थोड़े गंभीर हैं उनके लिए विशेष एक्शन प्लान बनाकर काम किया जा रहा है। इन क्षेत्रों के 1, 3 और 5 किलोमीटर के बफर जोन में व्यापक स्तर पर स्क्रीनिंग व सर्वेक्षण का काम चल रहा है। लोगों को होम क्वारेंटाइन, सरकारी क्वारेंटाइन, आइसोलेशन में रखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पाॅजीटिव्स में से केवल 7 केसेज ऐसे हैं, जो गंभीर हैं। इनमें से भी 3 लोग वेंटीलेटर्स पर हैं। उन्होंने बताया कि रेड जोन में भले ही केसेज बढ़ रहे हैं लेकिन हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं।


स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश के ओरेंज जोन में शामिल 3-4 जिले ऐसे हैं, जहां पिछले कई दिनों से कोई पाॅजीटिव केस सामने नहीं आया है। ऐसे जिले भी जल्द ओरेंज जोन से ग्रीन जोन में जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान तो देश के उन राज्यों में है, जिसने कोरोना संक्रमण को क्षेत्र में बढ़ने से रोका है।


गौरतलब है कि भारत सरकार ने कोरोना वायरस के अनुसार प्रदेश के जिलों को 3 हिस्सों में बांटा है। जहां संक्रमण नहीं है उन्हें ग्रीन जोन में, जहां कम है, उन्हें ओरेंज जोन और जहां संक्रमण ज्यादा है उन जिलों को रेड जोन में रखा गया है।


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"