निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना के तहत छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की सीमा 15 जून तक 


जयपुर। श्रम विभाग ने शुक्रवार को निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना के तहत छात्रवृत्ति  हेतु आवेदन की सीमा 15 जून तक बढ़ा दी है। 

 

श्रम राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस महामारी के कारण संपूर्ण प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि निर्माण श्रमिकों के बच्चों को शैक्षणिक सत्र 2018-19 में परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र छात्राओं के लिए निर्माण श्रमिक शिक्षा व कौशल विकास योजना के तहत छात्रवृत्ति हेतु आवेदन की सीमा 15 जून तक बढ़ाई गई उन्होंने बताया कि योजना में 31 मार्च तक आवेदन प्रस्तुत करने का प्रावधान था जिसे पूर्व में भी कोरोनावायरस के चलते श्रम विभाग 15 मई किया गया था जिसे शुक्रवार को फिर बढ़ाकर 15 जून किया गया है।

 

उन्होंने  बताया कि हिताधिकारियों के बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह समय सीमा बढ़ाई गई है ताकि उन्हें छात्रवृति हेतु आवेदन करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो सके।

 

Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित