मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री का डॉ. अर्चना शर्मा ने जताया आभार
जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं मीडिया चेयरपर्सन डॉ.अर्चना शर्मा ने राजकीय जयपुरिया चिकित्सालय में पूर्व की भाँति सामान्य चिकित्सा सुविधाएं जारी रखने व अस्पताल को कोविड-19 के संक्रमितों के ईलाज से मुक्त करने के निर्देश जारी करने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा का हार्दिक आभार व्यक्त किया है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि जयपुरिया अस्पताल को कोविड संक्रमितों के ईलाज हेतु अधिकृत किए जाने पर क्षेत्रीय जनता की भावना से उन्होंने मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री को अवगत करवाते हुए इसे कोविड-19 का सेंटर नहीं बनाए जाने का अनुरोध किया था, इसे लेकर डॉ. शर्मा ने चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा से मुलाकात तथा पत्र लिखकर भी अनुरोध किया था। उन्होंने कहा कि उनकी माँग को सरकार द्वारा स्वीकार कर लिया गया है और चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने घोषणा की है कि जयपुरिया अस्पताल में अब सामान्य ओपीडी पहले की तरह संचालित होता रहेगा और अन्य गम्भीर रोगों से पीडि़तों को पहले की भाँति ईलाज सुलभ रहेगा। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को भी चिकित्सा लाभ के लिए अब और कहीं जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी।
उन्होंने कहा कि जयपुरिया अस्पताल में जितने भी कोरोना संक्रमित आए थे उन सबका अस्पताल के चिकित्सकों, रेजीडेंट व नर्सिंगकर्मियों ने सफलतापूर्वक ईलाज किया जिससे उनको स्वास्थ्य लाभ हुआ है और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। उन्होंने कहा
कि शेष बचे हुए मरीजों को सरकार के निर्देशानुसार आरयूएचएस शिफ्ट किया जा रहा है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि जिस लगन के साथ जयपुरिया अस्पताल के चिकित्साकर्मियों व नर्सिंगकर्मियों का ईलाज किया है वे इसके लिए बधाई के पात्र है।
Comments
Post a Comment