Featured Post

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

Image
जयपुर। सनातन तोड़ना या बांटना नहीं सिखाता, सनातन जोड़ना सीखना है प्रेम सिखाता है, सनातन समस्या नहीं अपितु समस्याओं का समुचित समाधान है। नियमित ध्यान करना एवं नकारात्मक बातों पर रिएक्शन नहीं करना चाहिए। यह मार्गदर्शन अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल महापुरा में सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के शुभारंभ के तहत आयोजित सनातन जयघोष में प्रदान किया।  समारोह में सम्मिलित होने ऋषिकेश से जयपुर पधारे स्वामी चिदानंद सरस्वती एवं साध्वी भगवती सरस्वती का सार्वजनिक अभिनंदन जयश्री परिवार स्कूल के निदेशक आयुष परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर, आयोजन स्वागत समिति के अध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी एवं सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने राधा कृष्ण भगवान की युगल छवि भेंट कर किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि विधायक बालमुकुंद आचार्य, ब्रह्माकुमारी बीके सुषमा, बीके चंद्रकला, योगाचार्य ढाका राम एवं समाजसेवी सुरेश मिश्रा आदि ने गौ पूजन, वृक्षारोपण भी किया। अतिथियों के आगमन पर सनातन जयघोष आयोजन समिति के आनंद कृष्ण कोठारी, राकेश गर्ग, मनीष मालू

मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन से अब तक लाभान्वित हुए 11467 मरीज


जयपुर। लॉक डाउन के चलते कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों का उपचार करने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुरू की गई मोबाइल ओपीडी वैन आम रोगियों के वरदान साबित हो रही है।

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा बताया कि लॉकडाउन में आमजन को जांच एवं दवा वितरण की सेवाएं  मोबाइल ओपीडी वैन के मध्यम से दी जा रही है। मोबाइल ओपीडी वैन सेवा की शुरूआत होने से लेकर शुक्रवार तक जयपुर जिला प्रथम शहरी क्षेत्र मे 11467 लोगों की जांच एवं उपचार कर दवाइयां दी गई है। शुक्रवार को जिले के 6  शहरी क्षेत्र  में लगाए शिविरों में 376 पुरुष, 323 महिलाएं और 91 बच्चों का मोबाइल ओपीडी यूनिट सेवा के तहत उपचार किया गया।  मोबाइल ओपीडी वैन के जरिए नादिरो की मजिस्द मे 118, गौसियाका मोहल्ला वार्ड न0 73 मे 169, मुकेश नगर वार्ड न0 62 मे 280, नाहरगढ थाना रोड मे 83, सुभाष चौक मे 76, ईदगााह मे 64 रोगियों सहित कुल 790 रोगियों की जाँच एवं उपचार किया गया। 

 

जयपुर जिला प्रथम में  शहरी क्षेत्र मे शुक्रवार को 6 मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन से लोगों की जांच एवं उपचार किया गया, जिनमें पुरुष, महिला व बच्चे भी शामिल हैं। इन मोबाइल मेडिकल ओपीडी वैन में नियुक्त चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ़ सदा, जुकाम, बुखार, मधुमेह, , हाईपरटेंशन की जांच एवं उपचार के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की जा रही है।

 

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"