लोगों ने मेरी मौत की दुआ मांगी, चिंता न करें, मैं स्‍वस्‍थ हूं और मुझे कोई बीमारी नहीं है - शाह


नयी दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह की सेहत को लेकर लगातार अफवाह फैलायी जा रही थी। गृहमंत्री अमित शाह ने आज सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जानकारी दी है कि मैं स्वस्थ हूं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, पिछले कई दिनों से कुछ मित्रों ने सोशल मिडिया के माध्यम से इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए लिखा, मेरे स्वास्थ्य के बारे में कई मनगढ़ंत अफवाए फैलाई हैं। यहा तक कि कई लोगों ने मेरी मृत्यु के लिए भी ट्वीट कर दुआ मांगी है।


इस दौरान गुजरात के अहमदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नाम पर एक फर्जी ट्वीट करने के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये लोग गृह मंत्री अमित शाह के नाम पर फर्जी ट्वीट फैला रहे थे। देश इस समय कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ रहा और देश के गृह मंत्री के नाते देर रात तक अपने कार्यों में व्यस्त रहने के कारण मैंने इस सब पर ध्यान नहीं दियां


Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा