जयपुर में शुक्रवार को कोरोना के 23 नए केस, अब तक का आंकड़ा 1385
जयपुर। राजधानी में शुक्रवार को कोरोना के 23 नए केस मिले हैं। अब यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 1385 हो गई है। नए केस मिलने के बाद शुक्रवार को शहर में पांच जगहों झोटवाड़ा में गोरधन बाड़ी कॉलोनी एवं गोकुलधाम मार्केट और संजय नगर डी कॉलोनी, आदर्श नगर में अमृतपुरी, मोती डूंगरी में दीपक मार्ग में कर्फ्यू लगाया है।
पिछले 24 घण्टों गुरुवार की रात नौ बजे से शुक्रवार की रात नौ बजे तक राजस्थान में कोरोना के 213 नए केस मिले हैं। सबसे ज्यादा कोटा में 48 केस मिले हैं। रात नौ बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार उदयपुर में 38, जोधपुर में 31, अजमेर में पांच, बारां में एक, बाड़मेर में एक, बीकानेर में एक, भरतपुर में एक, चित्तौड़गढ़ में नौ, चूरू में दो, दौसा में चार, डूंगरपुर में एक, हनुमानगढ़ में दो, जैसलमेर में छह, जालौर में पांच, झालावाड़ में एक, झुंझुनूं में एक, करौली में एक, नागौर में दो, पाली में 13, राजसमंद में तीन और सीकर में सात नए केस मिले हैं। अगर हम अकेले जयपुर की बात करें, तो शुक्रवार को जालूपुरा में दो, रामगंज में पांच, सेन्ट्रल जेल में दो, ट्रांसपोर्ट नगर में एक, खातीपुरा में एक, प्रतापनगर में एक, झोटवाड़ा में एक, चांदपोल में एक, हसनपुरा में एक, फागी में दो, नाहरी का नाका में तीन, एसएमएस के सामने गोल्ड डाइग्नोस्टिक में एक, खाटू श्याम जीवन ज्योति में एक और भांकरी में एक केस मिला है।
Comments
Post a Comment