हाऊसिंग बोर्ड ने 23 व्यावसायिक सम्पत्तियों को बेचकर प्राप्त किया 3 करोड़ 65 लाख रूपये का राजस्व
जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि बुधवार को जयपुर के इंदिरा गांधी नगर योजना स्थित 23 व्यावसायिक सम्पत्तियों को मोहरबंद नीलामी के माध्यम से बेचा गया। इन सम्पत्तियों की नीलामी से मण्डल को 3 करोड़ 65 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
आयुक्त अरोड़ा ने बताया कि कोविड-19 के इस संक्रमण काल में भी राजस्थान आवासन मण्डल की सम्पत्तियों को खरीदने का लोगों में क्रेज बरकरार है। लॉकडाउन के बीच इतनी सम्पत्तियों का नीलाम होना बोर्ड की बड़ी कामयाबी को दर्शाता है। कोरोना के असर के बाद भी हाऊसिंग बोर्ड की प्रोपर्टी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है।
उन्होंने बताया कि इस नीलामी में सोशल डिस्टेंसिंग की कड़ाई से पालना की गई। नीलामी में भाग लेने वाले सभी बोलीदाताओं की थर्मल स्कैनर से तापमान जांच की गई। जिन बोलीदाताओं का तापमान सही पाया गया, उन्हें प्रवेश की अनुमति दी गई। नीलामी में कोविड-19 से संबंधित निर्देशों का पूर्ण पालन किया गया और सभी बोलीदाताओं को हैंड सेनेटाइजर एवं मास्क उपलब्ध कराए गए। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी नगर की 23 व्यावसायिक सम्पत्तियों के लिये 55 बोली प्रस्ताव प्राप्त हुए थे।
Comments
Post a Comment