'भारत एक खोज' फिर से प्रसारित किया जाए - मिश्रा

सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखा पत्र...



जयपुर। कांग्रेस नेता पंडित सुरेश मिश्रा ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिख कर मांग की है कि रामायण धारावाहिक बंद हो रहा है ऐसे में लोकप्रिय धारावाहिक 'भारत एक खोज' को भी फिर से प्रसारित किया जाए। 


मिश्रा ने कहा कि रामायण, महाभारत और चाणक्य जैसे 1980 के दशक के धारावाहिकों का दूरदर्शन द्वारा दोबारा प्रसारण किया जाना एक सराहनीय पहल है। इसके माध्यम से नई पीढ़ी भारत की सांस्कृतिक विरासत को बेहतर तरीके से जान पाई है। मिश्रा ने माँग की है “भारत एक खोज” धारावाहिक को भी फिर से टीवी पर प्रसारित करें। ये धारावाहिक भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की किताब डिस्कवरी आफ इंडिया पर आधारित है। इस किताब के आधार पर निर्देशक श्याम बेनेगल ने दूरदर्शन के लिए भारत एक खोज धारावाहिक बनाया था।


मिश्रा ने कहा है कि रामायण धारावाहिक का समापन हो गया है ओर ऐसे में यदि भारत एक खोज को प्रसारित किया जाता है तो हमारे युवाओं को भारत की भौगोलिक, सामाजिक, इतिहास और विविधता को नज़दीक से जानने का अवसर मिलेगा !


 


 


Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती