Posts

Showing posts from May, 2020

पाइप के 'घोल' में बड़ा झोल, प्रदूषण मंडल अनजान या जानबूझकर चुप

Image
हरीश गुप्ता जयपुर। बोरिंग के काम आने वाले पाइपों ने खुद पोल्यूशन बोर्ड को चकरघिन्नी में डाल रखा है। किन घोलों से पाइप तैयार हो रहे हैं, प्रदूषण मंडल को पता है या जानबूझकर अनभिज्ञ बना हुआ है। इतना अवश्य है कि ऐसी फैक्ट्रियां जमकर प्रदूषण फैला रही हैं। जानकारी के मुताबिक अकेले राजस्थान के कई औद्योगिक क्षेत्रों जैसे सरना डूंगर, विश्वकर्मा, जोधपुर, गंगानगर, चूरू, निवाई, अलवर के अलावा हरियाणा व मध्य प्रदेश में ऐसे पाइप बनाने के कारखाने हैं जो बोरिंग में काम आते हैं। इन फैक्ट्री मालिकों ने पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड से परमिशन भी ले रखी है, लेकिन यह कहकर कि वे सीमेंट-कांक्रीट के घोल से पाइप बनाएंगे। सूत्रों ने बताया कि उस परमिशन की आड़ में इन फैक्ट्रियों में बन तो पाइप ही रहे हैं, लेकिन उनमें सीमेंट के अलावा फाइबर और फ्लाईएस भी मिलाया जाता है। यह केमिकल रूस से इंपोर्ट होता है जो रेड कैटेगरी में आता है। सूत्रों ने बताया कि रेड केटेगरी में होने के कारण पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड इसकी परमिशन देता नहीं है इसलिए कारखाना संचालकों ने फैक्ट्री चलाने के लिए यह गली निकाल रखी है। इस तरह की फैक्ट्रियां कई सालों ...

श्रमिक स्पेशल ट्रेन से जाने वाले प्रवासी श्रमिकों को तरबूज, बिस्किट का वितरण, जिला प्रशासन ने गर्मी को देखते हुए किया भोजन सामग्री में बदलाव

Image
श्री नर सेवा नारायण सेवा  जैसे संस्थान कर रहे हैं सहयोग...   जयपुर।  तेज गर्मी और 25 मई से शुरू नौतपा के बाद जयपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिये अपने गृह राज्यों को जाने वाले प्रवासियों को दिए जाने वाले भोजन में बदलाव करते हुए अब उन्हें गर्मी से राहत देने वाली भोजन सामग्री भी दी जा रही है।   जयपुर तहसीलदार नरेन्द्र कुमार जैन शुरू से ही इन  व्यस्थाओं से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में रहने वाले लाखों प्रवासी श्रमिकों, विद्यार्थियों एवम यहां-वहां अटके हुए लोगों को अब तक ट्रेनों से उनके गृह राज्यों में भिजवाया है चुका है। प्रोटोकॉल के अनुसार स्क्रीनिंग एवम अन्य व्यस्थाओं के अलावा इन लंबी दूरी के यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से की जा रही है।    अब मौसम को देखते हुए इस भोजन सामग्री में तरबूज, बिस्कुट जैसी चीजें भी शामिल कर ली गईं हैं। उन्होंने बताया कि इसमें विभिन्न संस्थाओं का भी पूरा सहयोग मिल रहा है।    उन्होंने बताया कि स्वयंसेवी संस्था श्री नर सेवा नारायण सेवा की ओर से कोरोना आ...

19 फ्लाइटों से अब तक 2100 प्रवासी राजस्थानी पहुंचे जयपुर

Image
एयरपोर्ट पर जांच के बाद सीधे भेजे जा रहे हैं  संस्थागत क्वारंटाइन - एसीएस उद्योग      जयपुर। वंदे भारत मिशन के तहत 22 मई से अब तक विदेशों से 16 फ्लाइटों में करीब 2036 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंच गए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि रविवार को सायं काल दो फ्लाइट में से कजाकिस्तान से 110 स्टूडेंट्स और कुबेत से आई फ्लाइट से 150 प्रवासी राजस्थानी जयपुर पहुंचे हैं। देर रात कुबेत से 150 प्रवासी राजस्थानियों को लेकर एक और फ्लाइट आना प्रस्तावित है। एयरपोर्ट पर स्वास्थ्य जांच व अन्य औपचारिकताओं की सभी माकूल व्यवस्था की देखरेख अधिकारियों द्वारा पूरी मुस्तैदी से की जा रही है।   एसीएस उद्योग डॉ. सुबोध अग्रवाल ने रविवार को सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अभियान से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। केन्द्र सरकार की एडवाइजरी और केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार विदेश से आने वाले सभी प्रवासियों को सात दिन के संस्थागत क्वारंटाइन और 7 दिन के स्वयं की देखरेख में होम क्वारेंटाइन पर रखा जा रहा है।    सं...

जयपुर जिले में 150 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण, कीटनाशक छिड़काव के लिए किया ड्रोन का उपयोग

Image
  जयपुर। कृषि विभाग एवं टिड्डी चेतावनी संगठन (एलडब्ल्यूओ) ने शनिवार रात्रि को जयपुर जिले में दो स्थानों पर अभियान चलाकर 150 हेक्टेयर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण किया। एक स्थान पर कीटनाशक छिड़काव के लिए ड्रोन का उपयोग किया  कृषि  विभाग को विराटनगर के पास छिंड, बिहाझर एवं जोधुला में टिड्डी दल होने की जानकारी मिली।   विभागीय अधिकारियों-कार्मिकों ने मौके पर पहुंचकर सर्वे कर एक किलोमीटर चौड़ा और 3 किलोमीटर लंबे टिड्डी दल का करीब 230 हेक्टेयर क्षेत्र में  प्रभाव पाया। उप निदेशक कृषि विस्तार बीआर कड़वा के नेतृत्व में विभागीय कार्मिकों और स्थानीय काश्तकारों के सहयोग से आधी रात को टिड्डी नियंत्रण का काम चालू किया गया। यहां दुर्गम एवं पहाड़ी इलाका होने की वजह से ड्रोन के माध्यम से भी कीटनाशक छिड़काव किया गया।   इसके अलावा एलडब्ल्यूओ के 4 वाहनों तथा 3 ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर का उपयोग किया गया। रविवार सुबह तक चले अभियान में यहां 50 लीटर कीटनाशक का छिड़काव कर 105 हेक्टेयर में टिड्डी नियंत्रित की गई।   इसी प्रकार शनिवार सायं स्थानीय किसानों ने आमेर तहसील क्षेत्र में हस...

सशस्त्र सेनाओं के शौर्य पदकधारक भी अब कर सकेंगे राजस्थान रोडवेज में निःशुल्क यात्रा

Image
जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र की पहल पर सशस्त्र सेनाओं के सैनिकों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। सशस्त्र सेनाओं के शौर्य पुरस्कार से पुरस्कृत राजस्थान मूल के सैनिक अब राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे। सैनिकों को यह सुविधा निगम की सभी श्रेणी की बसों में प्रदान की गई है। राज्यपाल के निर्देश पर राज्य सरकार के परिवहन विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिये है। राज्यपाल कलराज मिश्र की अध्यक्षता में गत 23 जनवरी को सैनिक कल्याण बोर्ड की 13वीं बैठक आयोजित हुई थी। राज्यपाल ने इस बैठक में ही यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया था। राज्यपाल का पद संभालने के बाद मिश्र की अध्यक्षता में यह पहली बैठक थी। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के पदेन अध्यक्ष होते हैं। मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित इस पहली बैठक में ही राज्यपाल ने कहा था कि अद्र्वसैनिक बलों के जवानों को मिल रही सुविधा की तरह ही सशस्त्र सेना के शौर्य पुरस्कार से पुरस्कृत राजस्थान मूल के सैनिकों को भी राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जानी चाहिए। राज्यपाल मिश्...

उत्तर पश्चिम रेलवे की विशेष समय सारणी के अनुसार राजस्थान से दस ट्रेनों का संचालन होगा

Image
जयपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे सोमवार से विशेष समय सारणी के अनुसार दस रेल सेवाओं का संचालन शुरू कर रहा है। इन रेल सेवाओं में सप्ताह में तीन दिन चलने वाली जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस, रोजाना चलने वाली बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर एक्सप्रेस, जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस, हज़रत निज़ामुद्दीन-उदयपुर एक्सप्रेस, मुंबई सेंट्रल-जयपुर एक्सप्रेस, जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, हिसार-गोरखपुर एक्सप्रेस, दिल्ली- अहमदाबाद एक्सप्रेस, सप्ताह में तीन दिन चलने वाली अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला और मेड़ता रोड- बीकानेर एक्सप्रेस शामिल है। यह रेलगाड़ी जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में मेड़ता रोड से जुड़ेगी या अलग होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे ने इन रेलगाड़ियों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। इन दिशा-निर्देशों के अनुसार जो व्यक्ति परीक्षण के दौरान कोविड19 पॉज़िटिव पाया गया है, और जिसे फ़िट घोषित नहीं किया गया है वह यात्रा नहीं कर सकेंगे। घरों में क्वारेंटीन किए गए यात्री या इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी के लक्षण वाले लोगों को भी यात्रा की अनुमति नहीं होगी। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्ट...

राज्य में 3 फीसदी ब्याज पर किसानों को मिलेगा रहन ऋण - सहकारिता मंत्री

Image
जयपुर। प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने बताया कि 1 जून को सभी जिलों में ग्राम सेवा सहकारी समितियां किसानों को रहन ऋण वितरण कर उपज रहन ऋण योजना का शुभारंभ करेगी।कोविड-19 महामारी के दौर में किसानों को कम दामों पर फसल नही बेचनी पडे़ इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 3 प्रतिशत ब्याज दर पर उपज रहन ऋण देने का फैसला किया है। इसे अमलीजामा देते हुए जून माह में 25 हजार किसानों को योजना के तहत लाभ प्रदान करने का लक्ष्य रखा हैं। आंजना ने बताया कि ग्राम सेवा सहकारी समितियों के सदस्य लघु एवं सीमान्त किसानों को 1.50 लाख रूपये तथा बड़े किसानों को 3 लाख रूपये रहन ऋण के रूप में मिलेंगे। किसान को अपनी उपज का 70 प्रतिशत ऋण मिलेगा। इससे किसान की तात्कालिक वित्तीय आवश्यकताएं पूरी होगी। बाजार में अच्छे भाव आने पर किसान अपनी फसल को बेच सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष कृषक कल्याण कोष से 50 करोड रूपये का अनुदान इस योजना के लिए किसानों को मिलेगा। प्रमुख शासन सचिव, सहकारिता एवं कृषि नरेश पाल गंगवार ने बताया कि योजना में पात्र समितियों का दायरा बढ़ाकर इसे 5500 से अधिक किया गया है। भारत में सबसे कम ब्याज ...

चिकित्‍सा मंत्री ने की  व्यसनकारी पदार्थों काे त्याग स्वस्थ जीवन चुनने की अपील

Image
जयपुर।  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने प्रदेशवासियों से  तंबाकू , पानमसाला एवं अन्य व्यसनकारी पदार्थों का सेवन त्याग कर स्वस्थ जीवन चुनने की अपील की है।    डॉ शर्मा ने तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर अपने संदेश में यह अपील की। उन्होंने प्रदेश वासियो से स्वयं तम्बाकू पदार्थो का सेवन छोड़ने के साथ ही अपने परिजनों , मित्रों एवं साथियों को भी तंबाकू एवं व्यसनकारी पदार्थों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया है।   उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार तंबाकू सेवन से गंभीर रोग होने की संभावना के साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आती है,  जिससे कोरोना सहित अन्य संक्रमण होने की संभावना बढ़ सकती है। तंबाकू सेवन करने वाले व्यक्तियों के उपचार में भी जटिलता रहती है।     डॉ शर्मा ने बताया कि तंबाकू पदार्थों के सेवन छोड़ने के लिए सभी जिला अस्पतालों में तंबाकू मुक्ति केंद्र संचालित किए जा रहे हैं । साथ ही टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 104 पर भी परामर्श सुविधाएं उपलब्ध है 

कोटपा कानून की सख्ती से पालना कर जयपुर शहर को अभियान मोड में ‘‘तम्बाकू मुक्त’’ करने के प्रयास किए जाएंगे

Image
' विश्व तम्बाकू निषेध दिवस ' पर जिला कलक्टर डाॅ.जोगा राम ने की घोषणा... जयपुर।  विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2020 के अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. जोगाराम ने रविवार को घोषणा कि जयपुर शहर में कोटपा कानूनी की सख्ती से पालना करवाकर शहर को तम्बाकू मुक्त बनाने के प्रयास किए जाएंगे। परिवहन आयुक्त रवि जैन की उपस्थिति में जिला कलक्टेªट कार्यालय में एक संक्षिप्त समारोह में जयपुर को तंबाकू मुक्त किए जाने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए डॉ जोगाराम ने उम्मीद जताई कि जयपुर वासी कोटपा अनुपालना की गतिशीलता बनाए रखेंगे और जयपुर को स्वस्थ और तम्बाकू मुक्त बनाए रखने में सहयोग करते रहेंगे। परिवहन आयुक्त रवि जैन ने कहा कि कोविड संक्रमण के समय तंबाकू के उपयोग पर पाबंदी और भी जरूरी हो जाती है। सामान्य दिनों में भी सार्वजनिक स्थल पर तंबाकू का उपयोग दंडनीय अपराध है। उन्होंने शहर को तंबाकू मुक्त घोषित किये जाने पर जिला प्रशासन एवम वाग्धारा की टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए इस कदम को अगली पीढी के लिए सौगात के रूप में रेखांकित किया। प्रशासन का आभार जताते हुए वाग्धारा संस्था के सचिव जयेश जोशी ने कहा “ वर्तमान ...

1 जून से एसएमएस अस्पताल होगा कोविड फ्री - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री 

Image
जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. रघु शर्मा ने बताया कि 1 जून (सोमवार) से राज्य का सबसे बड़ा सवाई मानसिंह अस्पताल नोन कोविड हो जाएगा। कोविड मरीजों का इलाज आरयूएचएस में किया जाएगा।   चिकित्सा मंत्री ने कहा कि शुरुआती दौर में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए एसएमएस अस्पताल में कोविड से संक्रमितों के लिए ओपीडी, आईपीडी व इमरजेंसी चिकित्सा सुविधाएं शुरू की गई थी। अब 1 जून से यहां दी जाने वाली सभी सेवाएं आरयूएचएस (राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय), प्रतापनगर में स्थानांतरित की जा रही हैं। विशेषज्ञ व समस्त स्टाफ वहां जाकर संक्रमितों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा सकेंगे।    डाॅ. शर्मा ने बताया कि चरक भवन में चलने वाले कोरोना ओपीडी को भी आगामी दिनों में फार्मेसी काॅलेज में स्थानांतरित किया जाएगा। तब तक यहां खांसी-जुकाम-बुखार से जुड़े मरीजों का उपचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फार्मेसी काॅलेज में स्थानांतरण के बाद यहां भी पूर्व की भांति चिकित्सा सुविधाएं जारी कर दी जाएंगी।    चिकित्सा मंत्री ने बताया कि सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में कोव...

अंधेरे से रोशनी की ओर बढ़ना मानव स्वभाव है - मोदी

Image
नई दिल्ली।  'मन की बात' कार्यक्रम के तहत 65वीं कड़ी के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश और विदेश में लोगों के साथ अपने विचार साझा किये। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रभाव से हमारी 'मन की बात' भी अछूती नहीं रही है। जब मैंने पिछली बार आपसे 'मन की बात' की थी तब पैसेंजर ट्रेनें बंद थीं, बसें बंद थीं, हवाई सेवा बंद थी।   लेकिन इस बार बहुत कुछ खुल चुका है, श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं, अन्य स्पेशल ट्रेनें भी शुरू हो चुकी हैं। तो वहीं तमाम सावधानियों के साथ, हवाई जहाज उड़ने लगे हैं धीरे-धीरे उद्योग भी चलना शुरू हुआ है यानी अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा अब चल पड़ा है। ऐसे में हमें और ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है। पीएम मोदी ने कहा कि दो गज की दूरी का नियम हो, मुंह पर मास्क लगाने की बात हो, हो सके वहाँ तक, घर में रहना हो, ये सारी बातों का पालन, उसमें जरा भी ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए।   उन्होंने कहा कि देश में सबके सामूहिक प्रयासों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई बहुत मजबूती से लड़ी जा रही है। जब हम दुनिया की तरफ देखते हैं तो हमें अनुभव होता है कि वास्तव म...

किसानों, उद्योगों एवं घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बिलों के भुगतान में दी गई राहत अब 30 जून तक

Image
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना महामारी के कारण किसानों, उद्योगों एवं घरेलू उपभोक्ताओं को 2 अप्रेल को विद्युत बिलों के भुगतान में राहत देने की घोषणा की थी। लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ने के कारण मुख्यमंत्री ने अब इन राहतों की अवधि 30 जून, 2020 तक बढ़ाने का निर्णय किया है। पूर्व में ये राहतें 31 मई तक के लिए दी गई थीं।    विद्युत विभाग द्वारा ये राहतें दी गई थीं -    • विद्युत बिलों के भुगतान नहीं होने पर कोई विद्युत कनेक्शन 31 मई तक नहीं काटे जाने के निर्देश दिए थे।   • राज्य सरकार ने औद्योगिक प्रतिष्ठानों के विद्युत कनेक्शन के मार्च एवं अप्रैल माह के उपभोग के बिल जो अप्रैल एवं मई में जारी होंगे, उनमें फिक्स्ड चार्ज (स्थाई शुल्क) को लॉकडाउन अवधि के अनुपात में 31 मई, 2020 तक स्थगित (डेफर) किया था।  • इसी प्रकार राजकीय प्रतिष्ठान एवं लॉकडाउन से मुक्त प्रतिष्ठानों को छोड़कर अन्य सभी अघरेलू (व्यावसायिक यथा-पर्यटन से संबंधित प्रतिष्ठान, शोरूम, दुकान, होटल, वर्किंग हॉस्टल आदि) के करीब 11 लाख कनेक्शनों के मार्च एवं अप्रैल माह के विद्युत बिलों के फिक्स्ड चार्...

महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में ग्रीष्मावकाश 15 जून तक बढ़ाया

Image
जयपुर। कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर राज्य सरकार ने महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में ग्रीष्मावकाश की  अवधि 15 जून, 2020 तक बढ़ा दी है।   उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि पूर्व में कोरोना संक्रमण को देखते हुए महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में 16 अप्रैल से 31 मई तक ग्रीष्मावकाश घोषित किया गया था, जिसे बढ़ाकर 15 जून तक किया गया है।

8 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिकों को मनरेगा के तहत मिला रोजगार - पायलट

Image
प्रतिदिन बनाये जा रहे हैं 5 हजार प्रवासी श्रमिकों के जॉब कार्ड भीषण गर्मी में मनरेगा कार्य समय घटाने के लिए केन्द्र को लिखा पत्र...   जयपुर। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि देश के अन्य राज्यों से रोजगार के अभाव में प्रदेश में लौटे श्रमिकों तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार से वंचित श्रमिकों के लिए मनरेगा योजना वरदान साबित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि 30 मई को वर्ष 2019-20 में प्रदेश में जहां 33.02 लाख श्रमिक नियोजित थे वहीं इस वर्ष 42.80 लाख श्रमिक नियोजित हुए हैं। इस प्रकार मनरेगा योजना के तहत इस वर्ष लगभग दस लाख अधिक श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण लागू लॉकडाउन से जहां रोजगार के लगभग अन्य सभी अवसर बंद हो गये है, ऐसे समय में मनरेगा योजना ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब एवं पिछडे लोगों के लिए संजीवनी साबित हुई हैं। मनरेगा योजना में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न राज्यों से लौटे 1.77 लाख प्रवासी श्रमिकों के जॉब कार्ड भी जारी किये जा चुके हैं। पायलट ने कहा कि प्रदेशभर में भीषण गर्मी का दौर चल रहा है तथा मौसम विभाग द्वारा भी 27 जि...

कोरोना से लड़ाई में राजस्थान के सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग का अभिनव प्रयोग

Image
जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा स्थापित कोविड-19 स्टेट वॉर रूम दैनिक स्टेटिस्टिकल एनालिसिस रिपोर्ट तैयार करता है। इस रिपोर्ट में कोरोना से संबंधित राष्ट्रीय आंकड़ों व अन्य राज्यों के आंकड़ों से राजस्थान के आंकड़ों की तुलना एवं विश्लेषण भी किया जाता है। इसके माध्यम से कोरोना महामारी की चुनौतियों और खतरों से निपटने की कार्य योजना का निर्माण किया जाता है। ये है कोविड-19 स्टेट वॉर रूम राजस्थान सरकार ने कोविड-19 महामारी की चुनौतियों और खतरे से निपटने के लिए कोविड-19 स्टेट वॉर रूम की स्थापना की। यह वॉर रूम शासन सचिवालय स्थित पुस्तकालय भवन की पहली मंजिल पर स्थापित किया गया। इस वॉर रूम के प्रभारी श्री अभय कुमार, प्रमुख शासन सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग हैं। वॉर रूम में विभिन्न उच्च अधिकारियों की टीमें बनाकर उन्हें अलग अलग कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई। ये अधिकारी टीम मैनेजमेंट से लेकर प्लानिंग, आंकडे जुटाने, जीआई एस सपोर्ट, स्टाफ मैनेजमेंट, नेटवर्क व कनेक्टिविटी, हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर सुविधाएं, फीडबैक सपोर्ट तथा विभागों के साथ समन्वय करने जैसे कार्य कर रहे हैं। वॉर रूम 24 घंटे काम क...

राजस्थान में 31 मई बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन कर्फ्यू

Image
सभी प्रदेशवासी बार-बार हाथ धोते रहें, मास्क पहनें और सामाजिक दूरी के नियम की पूरी पालना करें... जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना संक्रमण के खतरे को कम से कम करने के लिए 31 मई के बाद भी प्रदेशभर में रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रखा जाए। इसमें किसी तरह की शिथिलता नहीं हो। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट क्षेत्र का पुनःनिर्धारण एक्टिव केसेज की संख्या के अनुसार किया जाए, ताकि केवल संक्रमित क्षेत्र में ही कर्फ्यू जारी रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हैल्थ प्रोटोकॉल की पालना सख्ती से हो। इसमें कोई भी अपना अहम आडे़ नहीं आने दे, चाहे वह वीआईपी ही क्यों न हो। उन्होंने अपील की है कि सभी प्रदेशवासी बार-बार हाथ धोते रहें, मास्क पहनें और सामाजिक दूरी के नियम की पूरी पालना करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासन हैल्थ प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना के लिए कैमरों सहित अन्य माध्यमों से प्रभावी निगरानी करे। उन्होंने निर्देश दिए कि राजस्थान महामारी अध्यादेश के तहत लागू पैनल्टी एवं जुर्माने के प्रावधानों में किसी तरह की शिथिलता नहीं बरती जाए। यह लोगों के जीवन की रक्षा एवं जनस्वास्थ...

प्रदेश में सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए निगरानी तंत्र को मुस्तैद रखें - मुख्य सचिव

Image
जयपुर।  मुख्य सचिव डी. बी. गुप्ता ने गर्मी के इस सीजन में प्रदेश में आमजन को सुचारू पेयजल आपूर्ति के लिए निगरानी तंत्र को मुस्तैद रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पेयजल उपलब्ध कराने में विभागों के बीच आपसी मसलों में कहीं पर भी किसी प्रकार की दिक्कत आए तो विभागों के उच्चाधिकारी वार्ता एवं समन्वय से उनका तत्काल समाधान करें। मुख्य सचिव गुप्ता शुक्रवार को शासन सचिवालय में प्रदेश में पेयजल प्रबंधन से जुड़े अंतरविभागीय मुद्दों के सम्बंध में चार प्रमुख विभागों के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने गत दिनों प्रदेश में पेयजल प्रबंधन के बारे में इन विभागों से सम्बंधित विषयों पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित करने के निर्देश प्रदान किए थे। इसी सिलसिले में इस बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक प्रत्येक माह आयोजित की जाएगी। बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश्वर सिंह, जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री राजेश यादव, ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा एवं जल संसाधन विभाग के शासन सचिव नव...

भाजपा के वयोवृद्ध नेता और पूर्व मंत्री भंवरलाल शर्मा का निधन

Image
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के वयोवृद्ध नेता और पूर्व मंत्री रहे भंवर लाल शर्मा का शुक्रवार को लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे 95 वर्ष के थे। शर्मा जनसंघ की स्थापना से ही राजनीति में सक्रिय रहे। इसके बाद भाजपा के संस्थापक सदस्य रहे। शर्मा के निधन से राजनीतिक हलकों में शोक की लहर छा गई।   25 दिसम्बर 1925 को जन्में भंवरलाल शर्मा जयपुर शहर की पहली नगर पालिका के प्रथम अध्यक्ष रहे थे। भैरोंसिंह शेखावत मंत्रीमंडल में वे 1977- 80 और 1990-1998 तक तीन बार कैबिनेट मंत्री रहे। 1989 में वे पहली बार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बने और तीन बार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे। अंतिम बार 1998 से 2003 तक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रहे। 2003 में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की कमान भंवरलाल शर्मा ने ही सौंपी थी और राजे ने प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर पार्टी का कार्यभार संभाला था। शर्मा 1977 से 2003 तक लगातार जयपुर की हवामहल विधानसभा क्षेत्र से छह बार विधायक रहे हैं। शर्मा भैरोंसिंह शेखावत सरकार के समय यूडीएच एवं जलदाय मंत्री रहे। उनकी गिनती शेखावत के सबसे विश्वस्त लोगों में थ...

आजीविका गंवाने वाले श्रमिकों के रोजगार के लिए बनाएं कार्ययोजना - मुख्यमंत्री

Image
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दूसरे राज्यों से राजस्थान लौटे श्रमिकों की श्रम शक्ति का उपयोग करने और उनके लिए रोजगार की व्यवस्था करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाहर से आए जो श्रमिक वापस नहीं लौटना चाहते, उन्हें राजस्थान में ही रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना राज्य सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए। श्री गहलोत ने कहा कि प्रवासी श्रमिकों तक यह संदेश पहुंचना चाहिए कि राज्य सरकार संकट की इस घड़ी में स्थानीय श्रमिकों के साथ-साथ उनके लिए भी चिन्तित है।   मुख्यमंत्री गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर उच्च स्तरीय बैठक में समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि करीब दो माह से भी अधिक लम्बे समय से चल रहे लॉकडाउन के कारण ये श्रमिक पहले ही पीड़ा झेल रहे है। आजीविका छूटने से उन पर दोहरी मार पड़ी है। ऎसे में जल्द से जल्द रोजगार से जोड़कर उन्हें सम्बल देना हमारी जिम्मेदारी है। इससे उद्योगों मेें श्रमिकों की मांग भी पूरी हो सकेगी।    बुजुर्गों को नया हेल्थ प्रोटोकॉल अपनाने केे लिए जागरूक करें    मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना का विपरीत असर हमारे ...

प्रवासी एवं अन्य विशेष श्रेणी के परिवारों को खाद्यान्न सहायता योजना के लिए किए जा रहे सर्वे में कोई पात्र व्यक्ति नहीं छूटे, ईमित्र के माध्यम से पात्र व्यक्ति स्वयं भी कर सकते हैं आवेदन

Image
  जयपुर। जिला कलक्टर डॉ.जोगाराम ने जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को 37 श्रेणियों में शामिल, फुटकर, लघु व्यवसायी, स्वरोजगारी एवं लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों से लौटे प्रदेश के प्रवासियों एवं दूसरे राज्यों के यहां कार्यरत प्रवासी परिवारों को खाद्यान्न सहायता योजना का लाभ देने की योजान्तर्गत सर्वे पूरा कर डेटा ईमित्र साइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैंंं। उन्होेंने बाहर से आए सभी लोगों के एसएसओ आईडी पर अपलोड किए गए डेटा में जनाधार नम्बर की एंट्री भी करने के निर्देश दिए हैं।    जिला कलक्टर ने गुरूवार को वीडियो कांफे्रंसिंग के माध्यम से जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड के कारण उत्पन्न परिस्थितियों में जरूरतमंद पात्र व्यक्तियों को खाद्यान्न सहायता देने का यह राज्य सरकार का एक महत्वपूर्ण निर्णय है। इस योजना में ऎसे लोगों को लाभ दिया जाना है जो कोरोना महामारी के कारण आर्थिक संकट की वजह से जीवनयापन में कठिनाई का सामना कर रहे हैं। इसमें निर्धारित श्रेणी में शामिल एक भी पात्र परिवार छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के नि...

शोधकर्त्ताओं ने उजागर किया तथ्य, जंगलों के नए राजा अपना इलाका ढूंढने कर रहे रेगिस्तान का रूख

Image
कई नर पेंथर पिछले एक दशक में थार की ओर बढ़े...   उदयपुर। हमारे जंगलों के राजा पेंथर अब अपना नया इलाका खोजने की दृष्टि से    उन स्थानों की ओर रूख करने लगे हैं जहां पर पहले कभी इनकी उपस्थिति नहीं थी। यह तथ्य हाल ही में उदयपुर व जोधपुर के शोधकर्त्ताओं ने अपने शोधपत्र में उजागर किया है। देश के ख्यातनाम पर्यावरण वैज्ञानिक व उदयपुर के सेवानिवृत्त सहायक वन संरक्षक डॉ. सतीश शर्मा, जोधपुर के माचिया बायोलोजिक पार्क के चिकित्साधिकारी डॉ. श्रवण सिंह राठौड़ और मोहनलाल सुखाडि़या विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर व पर्यावरण विज्ञानी डॉ. विजय कोली ने द नेशनल एकेडमी ऑफ साईंसेंस, इण्डिया में प्रकाशित अपने शोधपत्र में बताया है कि आमतौर पर सदाबहार जंगलों और रिहायशी इलाकों के समीप रहने वाले पेंथर (तंेदुएं) पिछले एक दशक से थार मरूस्थल की ओर रूख करने लगे हैं जबकि इन क्षेत्रों में इसकी कभी भी उपस्थिति नहीं थी। ‘तेंदुओं का राजस्थान के थार रेगिस्तान की ओर सीमा विस्तार एवं गमन’ शीर्षक से प्रकाशित इस शोधपत्र में बताया गया है कि तेंदुआ (पेंथेरा पारड्स) एक विस्तृत क्षेत्र में पायी जाने वाली बड़...

लॉकडाउन में वरदान साबित हुई उदयपुर जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजना

Image
सफलता की कहानी...     जयपुर। कोरोना महामारी के कारण घोषित लॉकडाउन में भी राज्य सरकार की मंशाओं के अनुरूप उदयपुर जिला प्रशासन द्वारा महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत हर मांगने वाले हाथ को काम मुुहैया करवाया जा रहा है और इस वजह से यह योजना नरेगा श्रमिकों के लिए वरदान साबित हो रही है।   जिला कलक्टर एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना की जिला समन्वयक श्रीमती आनंदी ने बताया कि जिला स्तर से श्रमिक नियोजन के लिए समस्त विकास अधिकारियों को विडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विस्तृत दिशा-निर्देश दिए थे एवं विकास अधिकारियों कों पंचायतों के सचिवों, तकनीकी सहायकों व सहायक अभियंताओं को श्रमिकों की वृद्धि के लिए निर्देश किये जाने के लिए पाबंद किया गया था जिसके परिणाम सुखद प्राप्त हो रहे हैं।    कलक्टर ने बताया कि जिलेभर में श्रमिकों की रिकार्ड उपस्थिति दर्ज की गई है जिसके तहत गुरुवार को जिले में 2 लाख 14 हजार 451 श्रमिक 13 हजार 232 कार्यों पर नियोजित किये गये है तथा आज दिनांक को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में श्रमिक नियोजित है एवं शून्य नियोजन वाली कोई ग्राम पंचायत नहीं है। उन्हाेंने बताय...

कजाकिस्तान से आई 3 फ्लाइटों सहित अब तक 6 फ्लाइट में 618 प्रवासी राजस्थानी पहुंचे जयपुर

Image
घर आने की खुशी में चेहरों पर दिखाई दे रही है चमक, सभी को रखा संस्थागत क्वरंटाइन पर... जयपुर। वंदे भारत मिशन के तहत आज कजाकिस्तान से 147 बच्चों को लेकर तीसरी फ्लाइट जयपुर आई। मिषन के तहत गुरुवार को एयर इण्डिया की दूसरी फ्लाइट में 158 प्रवासी राजस्थानी आ रहे हैं वहीं देर रात कुबेत से आने वाली अलजजिरा फ्लाइट में 150 और यूक्रेन से आनी वाली फ्लाइट में 143 प्रवासी राजस्थानी जयपुर आ रहे हैं। उद्योग विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि कजाकिस्तान से जयपुर आई फ्लाइट में 100 छात्र और 40 छात्राएं जयपुर आई है। उन्होंने बताया कि कजाकिस्तान से बच्चों को लेकर अब तक तीन फ्लाइट आ चुकी है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट पर सभी प्रवासियों को अनिवार्य रुप से आरोग्य सेतु व राजकोविड एप डाउनलोड करवाया जा रहा है। राज्य में गुरुवार को कजाकिस्तान से आई फ्लाइट सहित 6 फ्लाइट्स में करीब 618 प्रवासी राजस्थानी जयपुर आ चुके हैं। डॉ. अ्रग्रवाल ने बताया कि सभी विदेषी फ्लाइटों से आने वाले राजस्थानी प्रवासियों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकाल की सख्ती से पालना की जा रही है। एयरपोर्ट पर थर्मल स्केनिंग...

मनरेगा योजना जीवनदायनी साबित हो रही है - डॉ. शर्मा

Image
जयपुर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के चलते दुनियाभर में लॉकडाउन जारी है। इसी बीच राजस्थान सरकार में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने भारत सरकार से श्रमिक व बेरोजगारों लोगों को ध्यान में रखते हुए मांग की है।   मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि भारत सरकार को छोटे व्यवसायियों को लोन ना देकर के सीधे उन्हें वित्तीय सहायता दी जाये ताकि वह इस संकट की घड़ी में सही तरीके से अपना जीवनयापन कर सकें।   उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा गरीब लोगों के लिये जो योजना लाई गई थी उसका मखौल उड़ाया गया था लेकिन आ वही योजना जीवनदायनी साबित हो रही है और इस योजना को 100 दिन की बजाय 200 दिन तक बढ़ाया जाना चाहिये।   उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में केंद्र सरकार को गरीब श्रमिकों के लिए यथार्थ में जो पैकेज है उसकी व्यवस्था करनी चाहिए। मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने चेताया कि अगर देश में बेरोजगार और बेसहारा लोगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो कानून और व्यवस्था की स्थित खराब होने के नौबत आ सकती है।

प्रधानमंत्री किसान योजना में 9 करोड़ 60 लाख किसानों को हुआ फायदा

Image
  नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि कार्यक्रम के अंतर्गत पिछले दो माह में लगभग 9 करोड़ 60 लाख से ज्यादा किसानों को लाभ हुआ है। बता दें कि इसके लिए 19 हजार करोड़ रुपये जारी किये गये।   इस संदर्भ में सरकार का कहना है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 'पीएम-जीकेवाई' के अंतर्गत लगभग 4 लाख 57 हजार मिट्रिक टन दालें राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को भेजी गई हैं। इनमें से 1 लाख 78 हजार मिट्रिक टन दालें 13  करोड़ 40 लाख लाभार्थियों को वितरित कर दी गई हैं।   इसको लेकर सरकार ने घोषणा की है कि प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण योजना के अंतर्गत सभी कार्ड धारक लाभार्थियों को 1 किलोग्राम प्रति माह की दर से 3 महीने के लिए मुफ्त दालें 1 लाख 77 हजार लोगों के बीच वितरित की जाएंगी।

राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 8000 से ऊपर

Image
जयपुर। राजस्थान गुरुवार को 251 नए में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद आंकड़ा 8067 तक पहुंच गया। इसके साथ ही पिछले चौबीस घण्टों में सात लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या भी बढ़कर अब 180 हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार बुधवार की रात नौ बजे से गुरुवार की रात नौ बजे तक अजमेर जिले में छह, भरतपुर में 12, भीलवाड़ा में एक, बीकानेर में सात, बूंदी में एक, चूरू में पांच, दौसा में चार, डूंगरपुर में एक, हनुमानगढ़ में तीन, जयपुर में सात, जालौर में एक, झालावाड़ में 69, झुंझुनूं में सात, जोधपुर में 64, कोटा में नौ, नागौर में नौ, पाली में 32, सवाईमाधोपुर में एक, सीकर में दस और सिरोही में एक नया केस मिला है। जयपुर जिले की बात करें तो गुरुवार को भोजपुरा गांव में एक, नंदलालपुरा गांव में दो, एसएमएस अस्पताल में एक, मानसरोवर में एक, आमेर रोड कैलाशपुरी में एक और शास्त्रीनगर में एक नया केस मिला है। कोरोना से आज अजमेर में एक, बांसवाड़ा में एक, दौसा में एक, जयपुर में एक, करौली में एक और नागौर में एक जने की मौत हो गई।

राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेश के तहत अब तक 40 हजार से अधिक चालान - सोनी

जयपुर।  वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू राजस्थान एपिडेमिक अध्यादेष के तहत अब तक 40 हजार 83 व्यक्तियों का चालान कर 81 लाख 25 हजार रूपये का जुर्माना वसूल किया गया है। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वालों के 24067 चालान, बिना मास्क पहने लोगों को सामान बेचने वाले 3755 दुकानदारों, सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर 224, पान गुटखा तम्बाकू बेचने वाले 169 व्यक्तियों के तथा 11872 व्यक्तियों को निर्धारित सुरक्षित भौतिक दूरी नहीं रखने वाले 14 हजार 648 व्यक्तियों के चालान किये गये है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध बी एल सोनी ने बताया कि मानवीय दृष्टिकोण को देखते हुए पुलिस के जवान सामाजिक सरोकार को निभाकर वचित व्यक्तियो को भोजन सहित  अन्य सुविधाए उपलब्ध करा रहे हैं। लॉकडाउन के नियमों की अवहेलना कर अकारण घूमते पाये गये 3 लाख 74 हजार वाहनों का एमवी एक्ट के तहत चालान कर 1 लाख 36 हजार 731 वाहनों को जब्त किया जा चुका है और 6 करोड़ 88 लाख रुपये से अधिक जुर्माना वसूल किया जा चुका है। सोनी ने बताया कि प्रदेश में करीब 17 हजार 362 लोगों को सीआरपीसी के प्रावधानों के तहत ...

कोराना को हराना है शीर्षक गीत समर्पित 

  जयपुर।  चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा से गुरुवार को प्रातः संगीत के व्याख्याता विनय शर्मा ने भेंट की एवं अपना स्वयं का लिखित व संगीतबद्ध किया कोरोना को हराना है शीर्षक गीत समर्पित किया।    डॉ शर्मा ने इस गीत के शब्दों,  संगीत एवं गायन की प्रशंसा की। विनय शर्मा ने बताया कि इस गीत में कोरोना से बचाव एवं इसकी रोकथाम के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है तथा आमजन से कोरोना बचाव के लिए सतर्कता की अपील की गई है। 

महिलाएं स्वच्छ व स्वस्थ रहकर ही अपने परिवार को स्वस्थ रख पाएंगी - ममता भूपेश

Image
जयपुर।  महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री ममता भूपेश ने कहा कि अपने परिवार को स्वस्थ रखने के लिए महिलाओं को पहले स्वयं के स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि महिलाएं स्वच्छ व स्वस्थ रह कर ही अपने परिवार को स्वस्थ रख सकती है।   भूपेश गुरुवार को अन्तर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर अपने निवास पर महिला अधिकारिता विभाग द्वारा सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में बोल रही थी। उन्होंने बताया कि 28 मई जो कि 28 दिन के अंतराल पर 5 दिवस के माहवारी दिवस के प्रतीक के रूप में महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए जागरूकता हेतु आयोजित किया जाता है ।   इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते महिलाएं अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज नहीं करें । आज हमारा प्रदेश, देश एवं संपूर्ण विश्व जिन विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है उनमें महिलाओं को अपने घर एवं परिवार जनों की देखभाल पहले की तुलना में अधिक सजग होकर करने की जरूरत है। ऎसी स्थिति में महिलाएं अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगी तभी अपने परिवार को भी स्वस्थ रख पाऎंगी। इसके लिए जरूरी है कि ...

निर्भया स्कवाड टीम ने निभाया सामाजिक सरोकार, गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया

Image
जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया टीम ने सामाजिक सरोकारों की दिशा में कार्य करते हुए तत्परता के साथ नाहरी का नाका शास्त्री नगर निवासी गर्भवती महिला आशातारा को अस्पताल पहुंचाया। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्कवाड टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीना ने बताया कि कल रात को रईसुद्दीन नाम के व्यक्ति का फोन आया कि उसकी पत्नी गर्भवती है और परेशान हो रही है।अस्पताल जाने के लिए कोई साधन भी उपलब्ध नहीं है।इस पर उन्होंने तत्काल जनाना अस्पताल आने के लिए वाहन उपलब्ध करवाया। साथ ही स्वयं भी निर्भया टीम के साथ जनाना अस्पताल पहुँची। अस्पताल में महिला को भर्ती करवाकर इलाज शुरू करवाया। इसके पश्चात आज महिला ने पुत्री को जन्म दिया। गर्भवती के पति एवं परिवारजनों ने निर्भया टीम को संकट के समय मदद करने के लिए धन्यवाद दिया। स्मरण रहे निर्भया टीम ने अपने जागरूकता कार्यक्रम के तहत गर्भवती महिलाओं के घर घर जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछी थी उस दौरान टीम ने अपने फोन नम्बर भी दिये थे। इन्हीं फोन नंबरों पर महिला के पति ने फोन किया था।

किसानों की समस्याओं का शीघ्र करें समाधान - अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति 

Image
किसान संघर्ष समन्वय समिति ने सीएम के नाम कलक्टर को सौंपा ज्ञापन...   " alt="" aria-hidden="true" />   जयपुर। बारां अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के प्रतिनिधिमंडल ने को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिसमें किसानों की समस्याओं की लगातार की जा रही अवहेलना और राहत पैकेज में घोषित किए गए किसान विरोधी फैसले को वापस लेकर विभिन्न समस्याओं के शीघ्र समाधान की मांग की गई।   ज्ञापन में जिला संयोजक दीनबंधु धाकड़ व सह जिला संयोजक रमेशचंद मीणा ने बताया कि कोविड महामारी व लगातार चल रहे लाॅकडाउन के कारण देश में किसानों के सामने गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है। जबकि किसान व खेतीहर मजदूर देश की श्रम शक्ति का 50 फीसदी है। फिर भी राहत और घोषणाओं के नाम पर किसान सबसे नीचे की पायदान पर है। ज्ञापन में मांग की गई है कि भूमिहीन व खेतीहर मजदूर समेत सभी किसानों के कर्ज व केसीसी माफ किए जाए तथा नए केसीसी कर्ज तुरंत जारी किए जाए। सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य सी 2 प्लस 50 फीसदी की घोषणा कर इस साल सभी फसलों के लिए सरकारी खरीद का प्रावधान किया जाए। इनमें दूध, सब्ज...

सोशल मीडिया पर आजकल काफी चर्चा में है अविका माथुर की ये शार्ट मूवी

कोरोना महामारी से बचाव में लॉक डाउन सबसे अहम हथियार है। लोग घरो के अंदर हैं। छोटे बड़े सभी अपने आने तरीक़े से समय गुज़ार रहे हैं। बच्चे भी अपनी रचनात्मकता को नए आकार दे रहे हैं। दिल्ली की अविका माथुर ने इस क्वारंटाइन समय मे एक शार्ट फ़िल्म बनाई है जो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी चर्चा में है। अविका ने इस फ़िल्म में दिखाया है कि घर मे रह कर बच्चे कैसे अपनी रचनात्मकता को बढ़ा सकते हैं और खुद उन्होंने कैसे अपनी ऑन लाइन पढ़ाई के साथ अपनी रचनात्मकता को बढ़ाया है। खास बात यह है कि अविका ने फ़िल्म को मात्र दो घंटे में बनाया है वह भी अपने मोबाइल से। फ़िल्म की स्क्रिप्ट, शूटिंग औऱ एडिटिंग सब अविका ने खुद ही की है। अविका माथुर मात्र 12 साल की हैं और केंद्रीय विद्यालय AGCR, दिल्ली में कक्षा 8 की छात्रा हैं। https://youtu.be/fxQrTHKLkas

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए लक्ष्यों का समयबद्ध पालन हो - डोटासरा

Image
शिक्षा राज्य मंत्री ने  अधिकारियों को जवाबदेह रहते हुए समयबद्ध कार्य करने के दिए निर्देश...   जयपुर। शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए क्रियान्वित विभिन्न लक्ष्यों का समयबद्ध पालन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अधिकारी जवाबदेह रहते हुए कार्य करे और यह सुनिश्चित करे कि वित्तीय लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पालना हो। उन्होंने समग्र शिक्षा अभियान की वार्षिक वित्तीय योजना के अंतर्गत आवासीय विद्यालय, शिक्षक प्रशिक्षण, विद्यालयों में आधारभूत सुविधाआें के विकास, महात्मा गॉंधी अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों की स्थापना आदि की मदवार गहन समीक्षा करते हुए कहा कि लक्ष्य प्राप्ति में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।    डोटासरा मंगलवार को शिक्षा संकुल में कहा है कि समग्र शिक्षा अभियान की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने वार्षिक योजना में मदवार किए जा रहे कार्र्याे की एक-एक कर बारीक समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कुछ योजनाओं में लक्ष्य से कम उपलब्धि पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वार्षिक लक्ष्य योजना में क...

लॉकडाउन 4.0 : उद्यानों को दो पारियों में खोला जाएगा

Image
जयपुर।  मुख्यमंत्री गहलोत के निर्देशों एवं राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान जारी एडवाईजरी की पालना करते हुए जेडीए उद्यानों को बुधवार से खोलने का निर्णय लिया गया है।   जेडीसी टी. रविकांत द्वारा जेडीए के मंथन सभागार में जेडीए उद्यानों में आमजन के प्रवेश के लिए खोलने के संबंध में बैठक लेकर आवश्यक तैयारी करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। जेडीसी ने बताया कि सेन्ट्रल पार्क, जवाहर सर्किल, नेहरू बालोद्यान, रामनिवास बाग एवं वुडलैण्ड पार्क को खोला जायेगा।   उन्होंने बताया कि उद्यानों को दो पारियों में खोला जाएगा। उद्यानों को प्रातः 7 से 10 बजे तक एवं सायं 4 से 6.45 बजे तक खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि उद्यानों में सोशल डिस्टेंस, मास्क की पालना, गुटखा-तम्बाकू खाने-थूकने एवं धुम्रपान पर पूरी तरह प्रतिबन्ध रहेगा।   जेडीसी ने पार्क में आने वाले लोगों से अपील की कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हम सबको सर्तक रहने के साथ सावधानी रखनी होगी। पार्कों में लगे ओपन जिम व अन्य उपकरणों के उपयोग पर प्रतिबन्ध रहेगा। लोगों पर नजर रखने के के साथ गार्डस पालना नहीं करने...

तीन कोरोना पॉजिटिवों ने दम तोड़ा, राजस्थान में अब तक 170 मरे, 236 नए केस मिले

Image
जयपुर। राजस्थान में पिछले चौबीस घण्टों में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों ने दम तोड़ दिया। अब प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 170 हो गई है। रिपोर्ट के अनुसार सोमवार की रात नौ बजे से मंगलवार की रात नौ बजे तक राजस्थान में 236 नए केस मिले हैं।  इन्हें मिलाकर पॉजिटिव मरीजों की संख्या सात हजार 536 हो गई है। मंगलवार को सबसे ज्यादा 36 केस जयपुर जिले में मिले हैं। इसी प्रकार अजमेर जिले में दो, बाड़मेर में चार, भरतपुर में दो, भीलवाड़ा में नौ, बीकानेर में सात, चित्तौड़गढ़ में चार, दौसा में एक, धौलपुर में दो, डूंगरपुर में 12, गंगानगर में एक, झालावाड़ में 12, झुंझुनूं में पांच, जोधपुर में सात, कोटा में दस, नागौर में 13, पाली में 23, प्रतापगढ़ में एक, राजसमंद में 11, सवाईमाधोपुर में एक, सीकर में 25, सिरोही में 27 और उदयपुर में 25 नए केस मिले हैं। आज जयपुर में दो और राजसमंद में एक मौत हुई है। अगर हम जयपुर जिले की बात करें, तो आज पावटा में नौ, सांभर में चार, गुजराती धर्मशाला पांच बत्ती में एक, भैंसलाना गांव में एक, मंडा गांव में एक, चौमू के पास अनतपुरा गांव में एक, डेहरा गांव में एक, जोबनेर में एक...

राशन व्यवस्था और मजदूरों को घर पहुंचाने में राजस्थान की व्यवस्था सर्वोत्तम, केंद्र सरकार हुई पूरी तरह फेल - खाचरियावास

जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि नागरिकों को राशन वितरण और मजदूरों को घर पहुंचाने में राजस्थान देश में सबसे अच्छा काम करने वाले राज्य में शामिल हो गया है। खाचरियावास ने कहा कि लोक डाउन के पहले दिन से ही सरकार ने बड़ा संकल्प लिया कोई भूखा नहीं सोएगा, उसी को आधार बनाकर कांग्रेस सरकार ने एक करोड़ लोगों के खाते में सीधा पैसा डाला और 5 करोड़ से ज्यादा लोगों को राशन कार्ड के आधार पर फ्री में गेहूं उपलब्ध कराया। जो लोग फ्री में गेहूं नहीं ले पाए उन लोगों को पूरे राजस्थान में राशन के किट वितरित किए गए। इस दौरान किसी भी नागरिक को भोजन और राशन के लिए परेशान नहीं होना पड़ा। राज्य सरकार ने मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए श्रमिक बसें लगाई, मजदूरों के लिए कैंप लगाए गए, कैंपों में उनके रहने सोने और खाने के साथ-साथ उन्हें राशन सामग्री पहुंचा कर बसों ट्रेनों के जरिए लाखों मजदूरों को घर पहुंचाया गया और यह काम लगातार जारी है। राजस्थान पहला राज्य बन गया जहां मोक्ष कलश स्पेशल बस सेवा शुरू करके मुफ्त में प्रदेश के लोगों को हरिद्वार ले जाना शुरु किया। यह बस प्रदेश के सभी रोडवेज डिपो ...

16 पंचायत समितियों एवं 226 ग्राम पंचायतों के नवीन भवन निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किये जाये - उप मुख्यमंत्री

Image
जयपुर। उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने पंचायत समितियों एवं ग्राम पंचायतों के नवीन भवन निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये हैं। वर्ष 2014 में 47 पंचायत समितियां तथा 723 ग्राम पंचायतों नवसृजित की गई थी जिनमें से 44 पंचायत समितियों तथा 665 ग्राम पंचायतों के नवीन कार्यालय भवन निर्माण की स्वीकृतियां जारी की गई थी। स्वीकृत कार्यों में से 16 पंचायत समितियों तथा 226 ग्राम पंचायतों के भवन निर्माण कार्य प्रगतिरत है।   ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने बताया कि सीमांत क्षेत्रीय विकास योजना के तहत पिछले पांच वर्षों में वित्तीय वर्ष 2019-20 में सर्वाधिक प्रगति अर्जित की गई है।   उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत प्रदेश में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए बेस लाइन सर्वे से शेष रहे लाभार्थियों का चिन्हिकरण कर प्रतिदिन 10 हजार शौचालयों का निर्माण करवाया जा रहा है तथा अब तक 72 प्रतिशत से अधिक लाभार्थियों के शौचालयों का निर्माण हो चुका है।    उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को शौचालय निर्माण कर शौच हेतु शौचालय का उ...

सभी जिलों में अधिकारी मुख्यालय पर रहकर पेयजल आपूर्ति की सघन मॉनिटरिंग करें - प्रमुख शासन सचिव

Image
जयपुर। प्रदेश के जलदाय विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने राज्य में तेज गर्मी के दौर को देखते हुए जिलों में कार्यरत अधिकारियों को मुख्यालय पर रहते हुए अपने क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था के लिए सघन मॉनिटरिंग के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की नियमित आपूर्ति के साथ ही मरुस्थलीय एवं कम वर्षा वाले क्षेत्रों में लोगों की जरूरत के मुताबिक टैंकर्स के माध्यम से जल परिवहन की व्यवस्था तत्परता से सुनिश्चित करे, इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। यादव मंगलवार को जयपुर में झालाना स्थित जल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन के कार्यालय में जलदाय विभाग की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने अधिकरियों को स्थितियों पर लगातार नजर रखते हुए सभी नियंत्रण कक्षों के माध्यम से लोगों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने और विभाग के सूचना तंत्र को चाक-चौबंद बनाए रखने के भी निर्देश दिए। प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि मौसम विभाग के अगले कुछ दिनों में तेज गर्मी के अलर्ट के मद्देनजर जिलो में कार्यरत सभी अधिकारी पूरी सर्तकता बरते, किसी भी अधिकारी को ...

पत्रकारिता समाज में सकारात्मक वातावरण बनाये - मिश्र

Image
जयपुर। राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने कहा है कि पत्रकारिता ने समाज में एकजुटता पैदा की है, सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया है और लोगों के मन में सद्भाव का भाव जगाकर समाज को जोडा है। उन्होंने कहा कि इस नैतिक शक्ति ने कोविड-19 का डटकर मुकाबला करने में समाज को सक्षम बनाया है। राज्यपाल ने मीडिया के संवाददाताओं, छायाकारो और हॉकर्स को कोरोना वारियर्स बताते हुए उन सभी का अभिनन्दन किया है। राज्यपाल मिश्र मंगलवार को यहां राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से कोविड-19 के संकट में भारत निर्माण में पत्रकारिता की भूमिका विषय पर आयोजित वेबीनार को सम्बोधित कर रहे थे। राज्यपाल ने कहा कि विशेषज्ञों की विषय विशेष पर दी गई सलाह का लेखन करना, कठिन कार्य होता है, लेकिन यह कार्य समाज में जागरूकता लाता है। लोग सचेत होते हैं और उचित सलाह के अनुसार कार्य सम्पादित करते है। राज्यपाल ने कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से ही महात्मा गांधी, राजा राममोहन राय और डॉ. अम्बेडकर जैसे विद्वानों ने लोगों को जागरूक किया। नारद जी पत्रकारिता के आधार स्तम्भ रहे, जिन्होंने सत्य व असत्य का समय-समय पर आकंलन किया। राज्यपाल...