यातायात पुलिस कर्मियों के लिए मास्क, ग्लव्ज और सैनिटाइजर्स उपलब्ध कराकर निभाया सामाजिक सरोकार


जयपुर। कोरोना महामारी से बचाव के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से अरमान फाउंडेशन और हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड की ओर से अपने सामाजिक सरोकार के तहत यातायात पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) जयपुर शहर राहुल प्रकाश को उच्च श्रेणी के मास्क, सैनिटाइजर और हैंड ग्लव्ज उपलब्ध करवाए गए ।


अरमान फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ.मेनका भूपेश एवं उनके सहयोगी अश्विल भूपेश और हीरो मोटोकॉर्प जयपुर के सीएसआर मैनेजर वीरेंद्र सिंह शक्तावत ने यातायात पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के लिए यातायात मुख्यालय यादगार जाकर अतिरिक्त आयुक्त यातायात जयपुर शहर राहुल प्रकाश को उच्च श्रेणी के दो हजार मास्क, तीन सौ हैंड ग्लव्ज और सेनीटाइजर्स उपलब्ध करवाएं साथ ही आवश्यकतानुसार यातायात पुलिस कर्मियों के लिए आगे भी जरूरी सामग्री मुहैया कराने का आश्वासन दिया ।


अरमान फाउंडेशन की अध्यक्ष ने बताया कि संस्था की ओर से कोरोना संकट के दौरान अनवरत राजकीय कार्मिकों, नागरिक सुरक्षा दलों एवं अति आवश्यक सेवाओं में लगे हुए कोरोना वॉरियर्स एवं उनके अन्य सहयोगी कर्मचारियों और जरूरतमंदों को मॉस्क सैनिटाइजरर्स और हैंड ग्लव्ज उपलब्ध करवाए जा रहे है। इसके अतिरिक्त महिला बाल विकास विभाग के सहयोग से प्रतिदिन 500 परिवारों के लिए निःशुल्क भोजन पैकेट भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।


Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती