उच्च शिक्षा पर राज्यपाल कुलपतियों से करेंगे चर्चा


जयपुर। महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र गुरुवार को दोपहर 12 बजे राजभवन से वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से उच्च शिक्षा के सम्बन्ध में चर्चा करेंगे।


राज्यपाल ने कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान हुए लॉक डाउन को दृष्टिगत रखते हुए 10 अप्रेल को उच्च शिक्षा पर एक टास्क फोर्स का गठन किया था। इस टास्क फोर्स ने समय-समय पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठकें कर वर्तमान में विश्वविद्यालयों में ई-शिक्षण, प्रशिक्षण और परीक्षाओं के संचालन पर अनुशंषाएं तैयार की है। 


कुलाधिपति कलराज मिश्र टास्क फोर्स द्वारा उन्हें प्रस्तुत की गई अनुशंषाओं पर गुरुवार को राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से विस्तृत चर्चा करेंगे। टास्क फोर्स द्वारा की गई  अनुशंषाओं के साथ पाठयक्रमों के अद्यतन, स्टेट यूनिवर्सिटी मैनेजमेन्ट सिस्टम और लर्निंग मैनेजमेन्ट सिस्टम पर कुलाधिपति श्री मिश्र कुलपतियों से बात करेंगे। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद आये सुझावों से राज्य की उच्च शिक्षा के लिए रोड मैप तैयार किया जायेगा।


मिश्र युवाओं और बच्चों की शिक्षा के प्रति बेहद चिन्तित हैं। उनका कहना है कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते प्रदेश में लगे लॉक डाउन से विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं का अध्ययन बाधित हुआ है। बच्चों का भविष्य सुदृढ़ बनाना राज्य की महती जिम्मेदारी है।


Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती