तेलंगाना से छत्तीसगढ़ पैदल चलकर आ रहा था परिवार, रास्ते में 11 साल की मासूम बेटी ने तोड़ा दम


बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में लॉकडाउन के बीच गांव लौटने की लंबी पदयात्रा के दौरान एक मजदूर की 11 साल की लड़की की तबीयत जंगल में बिगड़ गई। उल्टी-दस्त से बेहाल किशोरी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। परिजन शव कंधे पर लेकर आठ किमी पैदल चलकर अस्पताल पहुंचे। परिवार लगातार सफर कर रहा था और तेज गर्मी व पानी की कमी से बच्ची की तबीयत बिगड़ी और फिर उसकी मौत हो गई।


कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सरकार ने देश में लॉकडाउन घोषित किया हुआ है। लॉकडाउन की वजह से कोई लोग दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से छत्तीसगढ़ के 11 लोग तेलंगाना में फंस गए थे। जिसके बाद उन्होंने पैदल ही वहां से बीजापुर में अपने पैतृक निवास लौटने का फैसला किया। इस दौरान उनके साथ एक 12 साल की लड़की की भी थी।


जानकारी अनुसार गंगालूर गांव के कुछ ग्रामीण मिर्च तोड़ने तेलंगाना गए थे। लॉकडाउन में वहीं फंस गए थे। लॉकडाउन बढ़ाए जाने के बाद ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया तो वह पैदल ही बीजापुर के लिए चल पड़े। जंगल और पहाड़ी के रास्ते चलने के दौरान गर्मी के चलते जमलो मड़कामी नामक किशोरी की तबीयत खराब हो गई और उसकी मौत हो गई।


Comments

Popular posts from this blog

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती