सरकारी कर्मचारियों के अप्रैल माह के वेतन में कटौती नहीं करेगी गहलोत सरकार
जयपुर। कोराना वायरस के चलते फैले संक्रमण संकट और लॉकडाउन के बीच प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार ने कर्मचारियों के अप्रैल के महीने में वेतन कटौती नहीं करने का निर्णय लिया है।
राजस्थान के मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने बताया कि सभी कर्मचारियों को अप्रैल का पूरा वेतन मिलेगा। जिसमें आईएएस और आरएएस अफसरों के वेतन में भी कटौती नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार आईएएस अफसर से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को अप्रैल महीने का पूरा वेतन देगी। लॉकडाउन के दौरन मार्च के महीने में कर्मचारियों के वेतन का कुछ हिस्सा स्थगित कर दिया गया था। सब कुछ बंद होने से राज्य सरकार को बहुत कम राजस्व मिल रहा है इसीलिए ऐसा किया गया।
मुख्य सचिव ने स्पष्ट कर दिया है की वेतन का जो हिस्सा स्थगित किया गया था वह कर्मचारियों को मिलेगा। उन्होंने कहा जो कर्मचारी रिटायर होने वाला है उसे स्थगित किए गए वेतन का हिस्सा तुरंत मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए जाने के सभी प्रयास जारी हैं।
गुप्ता ने कहा कि केंद्र की नई गाइडलाइन के तहत राज्यों को कुछ शक्तियां मिली हैं जिनके तहत राज्य सरकार तीन मई के बाद लॉकडाउन में छूट दी जाएगी जिससे प्रदेश में औद्योगिक विकास को अधिक गति मिल सके।
Comments
Post a Comment