Featured Post

सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने विधायक गोपाल शर्मा से की शिष्टाचार भेंट

Image
विधायक गोपाल शर्मा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रशंसा जाहिर कर, दिया धन्यवाद... जयपुर।  सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने जयपुर महानगर टाइम्स के संपादक और सिविल लाइंस विधानसभा विधायक गोपाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर योगाचार्य मनीष ने सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के उद्देश्य एवं सेवा प्रकल्पों की जानकारी साझा करते हुए शर्मा को गंगा जली भेंट की। शिष्टाचार भेंट के समय सामाजिक कार्यकर्ता अंजली भी सम्मिलित रही। योगी ने बताया कि मान्यता है कि गंगाजल को जहां रखा जाता है वहां सभी प्रकार के संकट दूर रहते हैं इसे जहां छिड़का जाता है वहां समस्त प्रकार के नकारात्मक प्रभाव खत्म हो पवित्र एवं मंगल में उर्जा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सबका भला हो, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो इसी भाव के साथ हमें आगे बढ़ाना है।

सांसद दीया कुमारी ने की गौशालाओं के लिए अनुदान बढ़ाने मांग

 मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा पत्र...



जयपुर। सांसद दीया कुमारी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि कोरोना महामारी और लॉकडाउन के चलते इंसानों के साथ ही पशु पक्षियों का जीवन भी प्रभावित हो रहा है गांवों और शहरों का गौवंश जो कि सब्जी मंडियों के बची हुई सब्जियों और पशु प्रेमियों द्वारा डाले जाने वाले चारे पर निर्भर थे इस समय यह बेजुबान पशु भूख प्यास से दम तोड़ने की कगार पर है।


सांसद दीया कुमारी ने कहा कि लॉकडाउन के चलते पंजाब और हरियाणा से आने वाले चारे में भी कमी आई है, ऐसे में गौशालाओं में चारे का संकट है और चारा महंगा मिल रहा है। अतः गौशाला को मिलने वाली अनुदान राशि को भी बढ़ाया जाना चाहिए। घुमक्कड़ गोवंश को तदर्थ रूप से नजदीकी गौशालाओं में स्थानांतरित किया जाए ताकि उनके जीवन की रक्षा हो सके।


गलता जी जैसे अन्य धार्मिक क्षेत्रों में भी बन्दर और अन्य जीवों को भी उदर पूर्ति की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। सांसद दिया कुमारी ने कहा कि प्रदेश में लगभग 2900 गोशाला पंजीकृत है, जिनमें से सिर्फ 1900 गौशालाओं को ही सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है ऐसे में बची हुई गौशालाओं को भी अनुदान दिया जाना चाहिए।


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान